Wednesday, October 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

एटीएम में कार्ड की हेराफेरी, 26 हजार ठगे

एटीएम में कार्ड की हेराफेरी, 26 हजार ठगे

वसई: माणिकपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पार्वती क्रॉस रोड स्थित एटीएम में कार्ड की हेराफेरी कर दो लोगों ने 26 हजार की ठगी कर ली। जानकारी के अनुसार, गोखिवरे निवासी बाला साहेब नाना घुरकडे (46) पार्वती क्रॉस रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में रुपये निकालने गया था। इस दौरान वहां दो अज्ञात युवक पहले से खड़े थे। दोनों युवकों ने चालाकी से घुरकडे का कार्ड बदल लिया और उसे डुप्लीकेट कार्ड दे दिया। पैसे नहीं निकले, तो घुरकडे बाहर निकल आया। कुछ देर बाद युवकों ने उसके खाते से 26 हजार 3 सौ रुपये निकाल लिए।
वेलोसिटी को हरा सुपरनोवाज बना चैंपियन

वेलोसिटी को हरा सुपरनोवाज बना चैंपियन

जयपुर : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की आतिशी अर्धशतकीय पारी के दम पर सुपरनोवाज ने महिला टी20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नमेंट के रोमांचक फाइनल में वेलोसिटी को चार विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। हरमनप्रीत ने 37 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाए जिससे टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 125 रन बनाकर जीत दर्ज की। इससे पहले वेलोसिटी ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुषमा वर्मा की नाबाद 40 रन की पारी और एमेलिया केर (36) के साथ छठे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन बनाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरनोवाज को दूसरे ओवर में ही श्री लंका की अनुभवी खिलाड़ी चमारी अट्टापट्टू (02) के रूप में पहला झटका लगा। प्रिया पूनिया के शाट पर तीन रन लेने के चक्कर में वह एकता बिष्ट की शानदार थ्रो पर रन आउट हो
हेड ऑन जनरेशन तकनीक यात्रियों को मिलेगा कन्फर्म टिकट

हेड ऑन जनरेशन तकनीक यात्रियों को मिलेगा कन्फर्म टिकट

मुंबई : रेलवे आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर कम ऊर्जा से टे्रनों को चलाने का प्रयास कर रही है। रेलवे इन दिनों हेड ऑन जनरेशन (एचओजी) तकनीक पर विशेष जोर दे रही है। इस तकनीक से रेलवे को दोहरा फायदा हो रहा है। दरअसल रेलवे इस तकनीक की मदद से डीजल तो बचा ही रही है साथ ही कोच भी बढ़ा रही है, जिसके चलते डिब्बा बढ़ने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना कुछ हद तक आसान हो जाएगा। बता दें कि हेड ऑन जनरेशन तकनीक के प्रयोग से ट्रेनों में बिजली की सप्लाई इंजन के जरिए होने से पावर कार की जरूरत खत्म हो जाएगी। वर्तमान में एक एसी ट्रेन में दो पावर कार लगाए जाते हैं परंतु हेड ऑन जनरेशन तकनीक के कारण ट्रेन में पावर कार की जरूरत खत्म होने पर उसकी जगह पर एक सामान्य यात्री कोच बढ़ जाता है। इस तकनीक की मदद से यदि किसी ट्रेन में दो कोच बढ़ा दिए जाते हैं तो कम से कम १४० यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने से आरामदायक सफर करने का र
मुंबईकरों से उनके पक्ष में मतदान करने का तकादा

मुंबईकरों से उनके पक्ष में मतदान करने का तकादा

मुंबई : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के अंतर्गत आज १२ मई को देश के सात राज्यों में वोट डाले जाएंगे। जिन राज्यों में वोटिंग होगी उनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इनमें यूपी की १४ सीटों पर, एमपी की ८ सीटों पर, हरियाणा की १० सीटों पर, दिल्ली की ७ सीटों पर, झारखंड की ४ सीटों पर और पश्चिम बंगाल की ८ सीटों पर वोटर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक टेलीफोन पर मुंबईकरों से उनके पक्ष में मतदान करने का तकादा कर रहे हैं। यहां के रिश्तेदारों से चुनाव जीतने का वादा लेकर प्रत्याशीऔर उनके समर्थक निश्चिंत हो जाना चाहते हैं। इनमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, आंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं। यहां से मेनका गांधी और अखिलेश यादव जैसे चेहरे
रेप मामले में गिरफ्तार टीवी ऐक्टर करण ओबेरॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

रेप मामले में गिरफ्तार टीवी ऐक्टर करण ओबेरॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

मुंबई : महिला से रेप और अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किए गए टीवी ऐक्टर करण ओबेरॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि एक फैशन डिजाइनर ने करण पर रेप का आरोप लगाया था जिसके बाद मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने करण को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि यह महिला करण के साथ 2016 से रिलेशनशिप में थीं और करण ने उनसे शादी का वादा करके रेप किया। पुलिस ने करण के खिलाफ बलात्कार और जबरन वसूली के आरोपों पर रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने बताया था कि करण पर रेप करने के अलावा रेप का विडियो बनाने और उस विडियो के जरिए अवैध वसूली करने का भी आरोप है। पीड़िता ने कहा था कि करण ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वह उनकी मांग नहीं मानती हैं तो वह इस विडियो को वायरल कर देंगे। कोर्ट में फूट-फूटकर रोने लगे थे करण इससे पहले कोर्ट ने करण को 9 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा था। करण के खिलाफ
ऐक्शन में आई पुलिस, छह घंटे में बरामद हुई बच्ची, आरोपी हिरासत में

ऐक्शन में आई पुलिस, छह घंटे में बरामद हुई बच्ची, आरोपी हिरासत में

भिवंडी : भिवंडी में बुधवार रात तीन वर्ष की एक लड़की का अपहरण करके फरार अपहरणकर्ताओं को भोईवाड़ा पुलिस ने छह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। बदलापुर के पास आरोपी को पकड़कर पुलिस ने उनकी चंगुल से लड़की को मुक्त कराकर उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार देऊनगर स्थित मोहम्मद अली कंपाउंड में बुधवार रात लगभग 9 मोहम्मद इरशाद अंसारी की तीन साल की बेटी आलिया घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच उनका परिचित अब्दुल कलाम चौधरी उसे अंडा खिलाने के बहाने चौराहे तक ले गया। काफी देर के बाद भी जब चौधरी वापस नहीं आया तो पिता ने भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में रात 11 बजे उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे ने पुलिस की पांच टीम बनाकर कल्याण और डोंबिवली आदि पुलिस स्टेशनों के लिए रवाना कर दिया। पुलिस की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदला
मॉनसून पूर्व तैयारियां ‘परदेशी’ के लिए पहली चुनौती

मॉनसून पूर्व तैयारियां ‘परदेशी’ के लिए पहली चुनौती

मुंबई : मॉनसून से महज कुछ सप्ताह पहले देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका बीएमसी के कमिश्नर प्रवीण परदेशी की पहली चुनौती मॉनसून पूर्व तैयारियों को समय पर पूरा करने की है। नाला सफाई, रोड के अधूरे काम, पेड़ों की छंटनी, पुलों की मरम्मत, स्वास्थ्य व्यवस्था की पूर्ति समेत अनेक काम अगले कुछ सप्ताह में पूरे करने होंगे। बता दें कि बीएमसी 31 मई तक मॉनसून पूर्व काम पूरा करने का लक्ष्य रखती है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े परदेशी की क्षमता से हर कोई वाकिफ है। उनपर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इतना भरोसा है कि कई बार खुले तौर पर इसकी चर्चा करते हैं। परदेशी के सामने अब बतौर मुखिया मुंबई के हालात सुधारने की चुनौती है। एक नेता ने बताया कि फडणवीस सरकार में हर महत्वपूर्ण फैसले में परदेशी का अहम रोल होता था। पर मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करना और खुद प्रशासकीय मुखिया बनने में अंतर होता है, असल चुनौती अब शुरू
जनरल कंपार्टमेंट में सीट दिलाने के बदले वसूली, RPF तलाश में जुटी

जनरल कंपार्टमेंट में सीट दिलाने के बदले वसूली, RPF तलाश में जुटी

मुंबई : रेलवे प्रटक्शन फोर्स (RPF) की नाक में ऐसे एजेंट्स ने दम कर रखा है जो यात्रियों को जनरल कंपार्टमेंट में सीट दिलाने के बदले पैसे ले रहे हैं। सादे कपड़ों में कुछ लोगों के पैसे मांगने का विडियो सामने आने के बाद मध्य रेलवे ने आंतरिक जांच का आदेश दिया है। कुछ विडियो में सुरक्षाकर्मी वर्दी में यात्रियों को CSTM स्टेशन के प्लैटफॉर्म 18 पर किनारे करते दिख रहे हैं। RPF अधिकापरी सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं ये सुरक्षाकर्मी किसी एजेंसी के तो नहीं हैं। एक विडियो में ये लोग प्लैटफॉर्म 18 पर यात्रियों को किनारे कर रहे हैं और एक विडियो में तत्काल टिकट काउंटर के पास ऐसा ही नजारा दिख रहा है। मध्य रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि पैसे लेने वाले लोग इन विडियो में सादे कपड़ों में दिख रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सिर्फ एक दिन की नहीं है। इसलिए उन्हें पक्
संजय निरुपम का तंज, ‘PM मोदी और सरकार के चमचे हैं राज्यपाल’

संजय निरुपम का तंज, ‘PM मोदी और सरकार के चमचे हैं राज्यपाल’

मुंबई : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर चुनावी मौसम में जुबानी जंग जल्दी थमती नहीं दिखाई दे रही है। एक के बाद एक नेता इसमें कूदते जा रहे हैं और एक-दूसरे पर वार जारी है। इसमें हालिया बयान जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का था जिन्हें अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने जवाब दिया है। निरुपम ने मलिक को सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चमचा बताया है। गौरतलब है कि मलिक ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी शुरू में भ्रष्ट नहीं थे, लेकिन कुछ लोगों के प्रभाव में आकर वह बोफोर्स घोटाले के मामले में शामिल हो गए। निरुपम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'हमारे देश के जितने राज्यपाल होते हैं, वे सरकार के चमचे होते हैं। सत्यपाल मलिक भी चमचा ही है। राजीव गांधी को बोफोर्स केस में अदालतों ने क्लीन चिट दी थी। अरुण जेटली भी उन लोगों में से थे, जिन्होंने उन्हें (राजीव को) क्
विरार-नालासोपारा में दो बच्चों का अपहरण

विरार-नालासोपारा में दो बच्चों का अपहरण

विरार: चंदनसार रोड, आरटीओ कार्यालय के पास स्थित एक चॉल से साढ़े 3 साल की बच्ची का अपहरण हो गया। जानकारी के अनुसार, दीपा संजय चौधरी (26) ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी इशानी घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान, कातकारीपाडा का रहने वाला परिचित युवक अजय जाधव उसे अपनी ऐक्टिवा से लेकर फरार हो गया। इसी तरह, नालासोपारा (पूर्व) के नागिनदास पाडा स्थित रोज अपार्टमेंट निवासी अरमान रनदीप सिंह (8) मंगलवार की सुबह घर पर अकेला था। इस दौरान किसी अज्ञात शख्स ने उसका अपहरण कर लिया। परिजन ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है।