
‘सीएम फडणवीस का जलयुक्त शिवार भ्रष्टाचार युक्त’
मुंबई : देवेंद्र फडणवीस ने 2016 में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनते ही जिस जलयुक्त शिवार योजना को पूरे दिलो-जान से शुरू किया था, वहीं जलयुक्त शिवार योजना आने वाले विधानसभा चुनाव में फडणवीस सरकार के लिए सवालों का चक्रव्यूह रच रही है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का आरोप है कि पिछले पांच साल में इस योजना पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है, लेकिन लोगों के पानी मिलने की बजाय जलयुक्त के पैसे से ठेकेदारों की जेबें भर गई हैं। फडणवीस सरकार की जलयुक्त शिवार योजना की विफलता को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सचिन सावंत से जलयुक्त शिवार योजना को लेकर पिछले पांच साल में मुख्यमंत्री ने बड़े-बड़े दावे किए हैं, लेकिन जमीन पर इस योजना का कोई लाभ किसानों और राज्य की आम जनता को नहीं मिला है। दिसंबर 2014 में महाराष्ट्र सरकार ने यह योजना शुरू की थी। इस पर अब तक लगभग 7 हजार 800 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन म