Saturday, September 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कम होगी रफ्तार

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कम होगी रफ्तार

मुंबई : मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर सोमवार से वाहनों की रफ्तार कम हो जाएगी। एक्सप्रेस-वे पर लगातार बढ़ रही ऐक्सिडेंट की घटनाओं को कम करने के लिए सरकार ने वाहनों की रफ्तार काम करने का निर्णय लिया है। वाहनों की अधिकतम रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, नियम का उल्लंघन करने वाले चालकों से 1,000 रुपये जुर्माना वसूलने की तैयारी यातायात पुलिस ने कर ली है। अपर पुलिस महासंचालक विनय करगांवकर के अनुसार, हाइवे पर 30 प्रतिशत से अधिक हादसे ओवर स्पीडिंग की वजह से होते हैं। इसीलिए सड़कों की भौगोलिक परिस्थिति, घाट के मोड़ और समतल रास्तों और उनके उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखकर वाहनों की स्पीड निर्धारित की गई है। एक्सप्रेस-वे पर चालक समेत 8 सीटों वाले वाहनों की अधिकतर रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा से घटाकर 100 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। घाट परिसर में इन
भागने की तैयारी में थी युवती, मां ने गला घोंटकर मार डाला

भागने की तैयारी में थी युवती, मां ने गला घोंटकर मार डाला

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक मां ने अपनी 23 साल की बेटी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी मां अपनी बेटी के अफेयर से नाराज थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय आरोपी पी वघेला ने अपनी बेटी निर्मला अशोक वघेला की एक दुपट्टे की मदद से गला घोंट कर हत्या कर दी। यह घटना आरोपी ने अपने पाइधोनी स्थित घर पर अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी एक व्यक्ति के साथ अपनी बेटी का अफेयर होने से गुस्सा थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि निर्मला अपने प्रेमी के साथ भागने वाली थी लेकिन उसकी मां ने उसे पकड़ लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को निर्मला अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए सामान बांध रही थी। इसी दौरान उसकी बहस मां के साथ हुई। इसके बाद मां ने बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी। बाद में पुलिस के पास जाकर अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
प्रिंस के पिता ने ठुकराया बीएमसी का मुआवजा

प्रिंस के पिता ने ठुकराया बीएमसी का मुआवजा

मुंबई : बीएमसी अस्पताल में हादसे का शिकार हुए प्रिंस को बीएमसी की तरफ से दी जा रही आर्थिक मदद को लेने से परिवार वालों ने मना कर दिया है। परिवार वालों का कहना है कि उन्हें आर्थिक मदद नहीं, बल्कि प्रिंस की जिंदगी चाहिए, ताकि भविष्य में उसे किसी भी तरह की समस्या न हो। केईएम अस्पताल में आग से झुलसे दो महीने के प्रिंस को 5 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा प्रशासन ने की है। लेकिन परिवार वालों ने पैसे लेने के बजाय प्रिंस की आजीवन सलामती की मांग की है। प्रिंस के पापा पन्नेलाल राजभर ने कहा कि सोमवार को मुझे अस्पताल के डीन 5 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दे रहे थे, लेकिन हमने लेने से इनकार कर दिया। हम चाहते हैं कि प्रिंस को ‌न केवल फिलहाल, बल्कि भविष्य में भी किसी तरह की शारीरिक समस्या का सामना न करना पड़े। इस मामले में जब अस्पताल के डीन डॉ. हेमंत देशमुख से बात की तो उनका कहना था कि प्रिंस की स्थि
बड़ी संख्या में अवैध निर्माण करने के आरोप में बिल्डर गिरफ्तार

बड़ी संख्या में अवैध निर्माण करने के आरोप में बिल्डर गिरफ्तार

मुंबई, मुंबई में 35 वर्षीय एक रियल एस्टेट बिल्डर को बड़ी संख्या में अवैध निर्माण करने के आरोप में महाराष्ट्र खतरनाक गतिविधि रोकथाम अधिनियम (एमपीडीए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। बिल्डर पर है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी सलीम अली मकसूद उर्फ मंजूर खान पर शुक्रवार को इस सख्त अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और अगले दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि इस अधिनियम के तहत उसे एक साल तक हिरासत में रखा जा सकता है। खान पर शहर में बीएमसी के नियमों को नजरअंदाज करके बड़ी संख्या में निर्माण करने का आरोप है। चुना भट्टी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जनार्दन पगारे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को एमपीडीए आदेश पारित होने के बाद शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया और ठाणे जेल भेज दिया गया है।
बाप ने पहले दिया करंट, बेहोश होने पर थ्रेसर के ब्लेड का बनाया गड़ासा और काट दिया बेटी का गला

बाप ने पहले दिया करंट, बेहोश होने पर थ्रेसर के ब्लेड का बनाया गड़ासा और काट दिया बेटी का गला

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के जसराना में पिता ने प्रेम संबंधों के चलते बेटी को पहले करंट लगाया फिर गड़ासे से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। डायल 100 को स्वयं फोन करके सारी घटना बताई और कहा कि घर पर ही बैठा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। सलेमपुर खुटियाना में हरिवंश पुत्र दुशासन ने अपनी बेटी पूजा (25 साल) की शनिवार की रात को हत्या कर दी। रविवार की सुबह पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस को बताया कि उसकी बेटी पूजा के गांव के एक युवक के साथ प्रेम संबंध थे। बार-बार मना करने के बाद भी जब बेटी नहीं मानी तो उसको शनिवार की रात को पहले करंट लगाया। वह चीखती रही और फिर बेहोश हो गई। इसके बाद थ्रेसर के ब्लैड से बनाए गड़ासे से उसके गले पर प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस के सामने पिता हरिवंश के चेहरे पर घटना को लेकर कोई पछतावा नहीं दिखा। उसने कहा कि बेटी की ह
महिलाओं से किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिलाओं से किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई: मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो आठ अलग-अलग शहरों में 30 लोगों को ठगी का शिकार बनाया. पीड़ितों में ज्यादातर महिलाएं थीं, जिनका सामान लेकर फरार होने से पहले उसने उनका रेप किया. खास बात यह है कि आरोपी फिल्म दृश्यम से बेहद प्रभावित था. पीड़ितों को विदेश में आकर्षक नौकरी दिलाने के बहाने आरोपी पीड़ितों को अलग-अलग शहरों में भी ले गया. भोपाल के एसपी संजय साहू के मुताबिक, आरोपी की पहचान सिनरन सिंह के रूप में हुई है, जो जालंधर का रहने वाला है. कुछ साल पहले कनाडा में नौकरी पाने के नाम पर उसके साथ 2.5 लाख रुपये की ठगी हुई थी. पुलिस के अनुसार सिनरन सिंह ने भोपाल में 3 अपराध किए हैं, जिसमें ताजा अपराध मुंबई की रहने वाली 45 साल की महिला के साथ रेप किया और उसके साथ 2 लाख रुपये भी लूट लिए. पुलिस के मुताबिक, इस घटना से पहले उसने मुंबई के मीरा रोड के पास रहने वाले राज
नालासोपारा: हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन गिरफ्तार

नालासोपारा: हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन गिरफ्तार

नालासोपारा: आचोले रोड इलाके में मामूली विवाद को लेकर हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने सुलझा ली है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अब भी फरार है। जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात बादल सुभाष सिंह (25) का आचोले डोंगरी के रहने वाले शिव कुमार जोगेश्वर वर्मा, अवधेश राजकुमार चौधरी, मामा उर्फ बबलू उर्फ संजय यादव व अन्य तीन युवक के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी। विवाद के चलते वर्मा व उसके दोस्तों ने सुभाष को बुरी तरह पीट दिया था। सुभाष की उपचार के दौरान मौत हो गई। शिव कुमार जोगेश्वर वर्मा, अवधेश राजकुमार चौधरी, मामा उर्फ बबलू उर्फ संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
टेलिविजन शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर तीन लाख की ठगी

टेलिविजन शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर तीन लाख की ठगी

वसई: टेलिविजन शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर एक महिला से तीन लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। अगस्त में भी बिहार से नालासोपारा पश्चिम हनुमान नगर में अपने रिश्तेदार के यहां आए 15 वर्षीय लड़के से ठगों ने कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए थे। सीनियर पीआई राजेन्द्र कांबले ने बताया कि वसई पश्चिम चुलणागांव खताहीपाडा निवासी नन्दलाल जेठू यादव (38) क्षेत्र में ऑटो चलाता है। 9 नवंबर को उसकी पत्नी के मोबाइल पर एक शख्स ने वॉट्सऐप कॉल किया और कहा कि केबीसी से राणा प्रताप सिंह बोल रहा हूं। आपको 35 लाख रुपये की लॉटरी लगी है और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 3 लाख 25 हजार रुपये ठग लिए।
विरार-नालासोपारा में 7 लाख की चोरी

विरार-नालासोपारा में 7 लाख की चोरी

विरार: अज्ञात चोरों ने विरार व नालासोपारा में दो घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी कर ली। पीड़ित परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मोरेगांव, नारिया नगर स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट निवासी तमन्ना नरहरी महेन्द्रकर अपने परिवार सहित बाहर गए थे। इस दौरान देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर तिजोरी से 1 लाख नकदी व लगभग 4 लाख की जूलरी चोरी कर ली। इसी तरह, विरार पूर्व के मनवेलपाडा स्थित अनिरुद्ध अपार्टमेंट निवासी निसीकांत घोड़ा के बेडरूम में रखी तिजोरी से नकदी सहित 1 लाख 75 हजार रुपये की जूलरी चोरी कर फरार हो गए।
भिवंडी में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई

भिवंडी में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई

भिवंडी: उप प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मुंबई-नासिक हाइवे स्थित राजनोली नाका पर जांच के दौरान ट्रक में क्षमता से अधिक माल पाए जाने पर 13 ट्रक चालकों एवं मालिकों के विरुद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन में फौजदारी के तहत मामला दर्ज कराया है। अधिकारियों ने ट्रक एवं टेंपो चालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि भिवंडी एवं ठाणे इलाके में क्षमता से अधिक माल लेकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध उनकी यह कार्रवाई जारी रहेगी। बता दें कि मुंबई-नासिक हाइवे स्थित राजनोली बाईपास से होकर जाने वाले बड़े वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल लेकर चलते हैं। क्षमता से अधिक माल भरकर चलने के कारण एक तरफ जहां सार्वजनिक सड़कों का भारी नुकसान हो रहा हैं।