Tuesday, November 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े 9 लाख रुपए की ठगी

नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े 9 लाख रुपए की ठगी

मुंबई, इंडियन नेवी में नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने के आरोप में नेहरू नगर पुलिस ने लक्ष्मण किसन बेंडकोली (34) नामके आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि लक्ष्मण किसन बेंडकोली ने एक युवक आनंद पाटिल को इंडियन नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 9.50 लाख रुपये की ठगी की। यही नहीं लक्ष्मण पहले भी इस तरह की ठगी को अंजाम दे चुका है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित आनंद पाटिल बेरोजगार रहता है, जो छोटे मोटे काम करके अपने परिवार का पेट पालता था। आनंद के भाई का लड़का शंकर कुछ महीने पहले ही बारहवीं पास करके नौकरी की तलाश में मुंबई आया था। उस समय आनंद ने नौकरी के लिए शंकर को अपने मित्र शरद पवार के पास भेज दिया। शरद का एक पड़ोसी लक्ष्मण भी वहीं था, जो कथित रूप से एक नेवी अधिकारी की गाड़ी चलाने का दावा किया करता था। जब शरद ने नौकरी के लिए लक्ष्मण से पूछा तो लक्ष्मण ने नेवी में नौकरी के दिलाने के नाम पर साढ़े 3 लाख
एसटी बस हादसे में लड़के की मौत

एसटी बस हादसे में लड़के की मौत

पालघर, जिले के वाडा तहसील परिक्षेत्र में वाडा-मनोर राजमार्ग पर पाली में एक पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार एसटी बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह दुर्घटना बीते दिन30अक्टूबर बुधवार की शाम को हुई। बताया जाता है कि जयेश लखमा गुरव (आलोंडा, विक्रमगढ़) मृतक का नाम है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयेश काम छोड़ने के बाद एक दोपहिया वाहन पर अलोंडा में अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान एक कोल्हापुर-दहानु बस, जो पाली की ओर जा रही थी जयेश के दोपहिया वाहन से टकरा गई। स्थानीय लोगों द्वारा घायल जयेश को तुरंत वाडा ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया।चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस समय सिर में गंभीर चोट लगी है । गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक प्रदीप जाधव ने उन्हें आगे के उपचार के लिए ठाणे जाने की सलाह दी। हालांकि, ठाणे ले जाने से पहले ही घायल जयेश की
मुंबई, ठाणे, पुणे मार्ग पर एसटी की 70 से ज्यादा बसें

मुंबई, ठाणे, पुणे मार्ग पर एसटी की 70 से ज्यादा बसें

मुंबई, मुंबई,पुणे रेलवे मार्ग पर कर्जत के बीच तकनीकी काम किए जाने से रेलवे प्रशासन ने 30 नवंबर तक कुछ रेलवे गाड़ियां रद्द की हैं। गाड़ियां रद्द करने से यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए एसटी महामंडल ने नियमित फेरियों के अलावा मुंबई,पुणे,ठाणे-पुणे मार्ग पर 70 से ज्यादा बसें छोडे़गा। शिवनेरी बस मुंबई-पुणे,मुंबई महामार्ग पर 278 गाड़ियां आती जाती हैं। इसके अलावा 36 अन्य गाड़ियां भी चलाई जाती हैं। इसी के साथ मुंबई,परेल,कुर्ला से पुणे मार्ग पर जाने के लिए 290 फेरियां उपलब्ध हैं। इसके अनुसार पुणे जाने के लिए प्रतिदिन 465 गाड़ियां उपलब्ध हैं। यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए ठाणे विभाग ने 20, मुंबई विभाग ने 15, पुणे विभाग ने 15, शिवनेरी बस से व 20 ऐसी 70 से ज्यादा गाड़ियां चलाने का निर्णय किया है। अगर जरूरत पड़ी तो और ज्यादा गाड़ियां छोड़ी जाएंगी।.
बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ मामला दर्ज

बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी, भिवंडी में बिजली चोरी करनेवालों के विरुद्ध टोरेंट पावर कंपनी ने कड़क कार्रवाई करना शुरू कर दिया है । इसी क्रम में दो बिजली चोरी करनेवालों के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने दो अलग-अलग फौजदारी का मामला दर्ज कर लिया है । ज्ञात हो कि म्हाडा कालोनी स्थित निवासी जावेद जानेमिया शेख ने अपने घर में बिजली आपूर्ति करके ६ हजार ७९५ वाट विद्युत भार ५ हजार ४५१ यूनिट प्रयोग करके ८७ हजार ७७५ रुपये की बिजली चोरी की है। इसी प्रकार जुबैदा तस्लीम खान ने अपने घर में चोरी की बिजली आपूर्ति कर ५ हजार ५४६ वाट विद्युत भार द्वारा ३ हजार ६६६ यूनिट का प्रयोग करके ५१ हजार २१५ रुपये की बिजली चोरी करने का मामला प्रकाश में आया था । जिस कारण टोरेंट पवार कंंपनी के दक्षता पथक ने छापामार कार्रवाई करके बिजली चोरी प्रकरण की पुष्टि कर शांतीनगर पुलिस स्टेशन में फौजदारी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने उक्त बिजली चोरी करने
पालघर जिले के अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत

पालघर जिले के अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत

पालघर: जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना में भरत सुरेश डोंबरे (38) बाइक से तलासरी जा रहा था। इस दौरान हाइवे स्थित धुंधलवाडी के पास उसे कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, सकवार गांव, वरठ पाडा निवासी नरश्या घाटाल की सड़क पार करते कार की चपेट में आ जाने से मौत हुई। पांचूबंदर निवासी महेश महादेव मरकर दोस्तों के साथ वसई फाटा घूमने गया था। लौटते वक्त उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
विरार: शादी का झांसा देकर योगा ट्रेनर से रेप

विरार: शादी का झांसा देकर योगा ट्रेनर से रेप

विरार: दहिसर की रहने वाली 22 वर्षीय एक युवती से उसके परिचित युवक ने शादी का झांसा देकर बलात्कार किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता योगा ट्रेनर है। नवंबर 2018 को दहिसर के रहने वाले उसके एक परिचित ने शादी की बात कही। उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। युवक उसे विरार (पूर्व) के परोल नाका स्थित एक रिसोर्ट में घुमाने के बहाने लाया और यहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवक ने कई बार ऐसा किया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। हाल में युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया।
पालघर जिले के कासा में किसान ने की खुदकुशी

पालघर जिले के कासा में किसान ने की खुदकुशी

पालघर: जिले के कासा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के धरमपुर इलाके में एक किसान ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश से उसकी धान की फसल बर्बाद हो गई थी। जानकारी के अनुसार, धर्मा वाल्या जाधव (50) धान की फसल खराब हो जाने की वजह से परेशान था। नुकसान की वजह से जाधव ने थायमेट जहरीला पदार्थ पीकर खुदकुशी कर ली। उल्लेखनीय है कि मोखाडा, जव्हार, कासा, तलासरी, डहाणू, विक्रमगड वाडा आदि क्षेत्रों में बारिश ने गरीब किसानों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं।
नालासोपारा: चरित्र संदेह पर पत्नी को बेरहमी से पीटा

नालासोपारा: चरित्र संदेह पर पत्नी को बेरहमी से पीटा

नालासोपारा: तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के संतोष भुवन इलाके में चरित्र संदेह को लेकर एक व्यक्ति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल पत्नी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, राधेशाम अरुण ठाकुर (25) ने एक रात देखा कि पत्नी रेशमी ठाकुर ने नई घड़ी पहनी है। ठाकुर को उसके चरित्र पर शक हुआ कि घड़ी किसी ने दी है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। रात साढ़े 10 बजे ठाकुर ने चमड़े की बेल्ट से पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी।
फडणवीस उद्धव को फोन कर दे सकते हैं उप मुख्‍यमंत्री पद का ऑफर

फडणवीस उद्धव को फोन कर दे सकते हैं उप मुख्‍यमंत्री पद का ऑफर

मुंबई : बीजेपी और शिवसेना के बीच तनाव कम होने के संकेत दिख रहे हैं। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद शिवसेना को उप मुख्‍यमंत्री पद के साथ 13 मंत्री पद देने का फैसला किया है। फडणवीस ने कहा कि बीजेपी जल्‍द से जल्‍द शिवसेना नेतृत्‍व से सरकार बनाने पर बात करेगी। दूसरी तरफ शिवसेना के सांसद संजय राउत ने अपने रुख में नरमी लाते हुए कहा है कि अच्‍छा होगा अगर बीजेपी और शिवसेना महाराष्‍ट्र में अगली सरकार बनाते हैं। फडणवीस ने हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया उनकी अगुआई में नई सरकार एक-दो दिन में बन जाएगी। फडणवीस ने कहा, 'बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के पास स्‍पष्‍ट बहुमत है। इसके अलावा निर्दलीयों का समर्थन भी है, गठबंधन ने 288 में से 161 सीटें जीतकर जनादेश हासिल किया है। हम इस जनादेश का सम्‍मान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें नहीं लगता कि एक स्थिर सरकार
दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर, एक और तूफान का खतरा

दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर, एक और तूफान का खतरा

नई दिल्‍ली, मानसून का सीजन खत्‍म होने के बाद भी देश के कई हिस्‍सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने लक्षद्वीप में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं केरल के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और पलक्कड़ जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है। तिरुवनंतपुरम में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली एजेंसी स्‍काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल, तटीय एवं दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भारी से ज्‍यादा भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पुड्डुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भारी बारिश की आशंका है। यही नहीं मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा और माही में आंधी-तूफान के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। स्‍काइमेट की मानें तो दक्षिण मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों तक छिटपुट और हल्की बारिश जारी रह