नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े 9 लाख रुपए की ठगी
मुंबई, इंडियन नेवी में नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने के आरोप में नेहरू नगर पुलिस ने लक्ष्मण किसन बेंडकोली (34) नामके आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि लक्ष्मण किसन बेंडकोली ने एक युवक आनंद पाटिल को इंडियन नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 9.50 लाख रुपये की ठगी की। यही नहीं लक्ष्मण पहले भी इस तरह की ठगी को अंजाम दे चुका है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित आनंद पाटिल बेरोजगार रहता है, जो छोटे मोटे काम करके अपने परिवार का पेट पालता था। आनंद के भाई का लड़का शंकर कुछ महीने पहले ही बारहवीं पास करके नौकरी की तलाश में मुंबई आया था। उस समय आनंद ने नौकरी के लिए शंकर को अपने मित्र शरद पवार के पास भेज दिया। शरद का एक पड़ोसी लक्ष्मण भी वहीं था, जो कथित रूप से एक नेवी अधिकारी की गाड़ी चलाने का दावा किया करता था। जब शरद ने नौकरी के लिए लक्ष्मण से पूछा तो लक्ष्मण ने नेवी में नौकरी के दिलाने के नाम पर साढ़े 3 लाख