Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ करने जा रही है प्रदर्शन

कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ करने जा रही है प्रदर्शन

नई दिल्ली: देश में छाई आर्थिक मंदी पर कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करने वाली है वहीं राहुल गांधी विदेश दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को विदेश रवाना हुए हैं. उनके एक हफ्ते में वापस आने की उम्मीद है और माना जा रहा है कि वह इस विरोध प्रदर्शन में नवंबर के पहले हफ्ते में शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई दी है कि राहुल गांधी पहले भी बीच-बीच में 'मेडिटेशनल ट्रिप' जाते रहे हैं.' सुरजेवाला ने यह भी कहा कि सारी योजना उन्हीं के निर्देश पर बनाई गई है. आपको बता दें कि कांग्रेस 1 नवंबर से 8 नवंबर के बीच देश भर में 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने करेगी. इसके अलावा 5 से 15 नवंबर के बीच देश के आर्थिक हालात को लेकर प्रदर्शन भी करेगी. इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इ
गड्ढे की वजह से स्कूटर सवार व्यक्ति की मौत

गड्ढे की वजह से स्कूटर सवार व्यक्ति की मौत

ठाणे, ठाणे जिले में सड़क के गड्ढे की चपेट में आने से स्कूटर पर सवार 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसका स्कूटर सड़के के गड्ढे की चपेट में आने के बाद सड़क के डिवाइडर से टकरा गया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। गणेशपुरी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार शाम को हुई जब राजेंद्र डोंगरे भिवंडी शहर से वाडा तालुका स्थित अपने घर जा रहा था। डोंगरे अपना संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर गया जब उसका दोपहिया वाहन अंबाड़ी पुल पर एक गड्ढे से टकरा गया और सड़क के डिवाइडर में जा घुसा। अधिकारी ने बताया कि हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया गया। आदिवासी कल्याण के लिए काम करने वाली स्थानीय संस्था श्रमजीवी संगठन ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। संगठन की युवा शाखा के अध्यक्ष प्रमोद पवार ने कहा कि भिवंडी म
यूट्यूब वीडियो के लिए नाबालिग से पैसे लेने वाला गिरफ्तार

यूट्यूब वीडियो के लिए नाबालिग से पैसे लेने वाला गिरफ्तार

मुम्बई, मुम्बई के वकोला में यूट्यूब वीडियो बनाने के वास्ते एक किशोरी से पैसे लेने वाले 21 साल के एक व्यक्ति पर अपहरण एवं छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार समीर अहमद मंसूर शेख और पीड़िता एक साझे दोस्त के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आये थे तथा फेसबुक एवं सोशल मीडिया मंचों से उनके बीच दोस्ती पनपी थी। उन्होंने कहा, कलीना का निवासी यह आरोपी यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए पीड़िता से पैसे लिया करता था। लड़की द्वारा अपने पिता के बैंक विवरण हासिल करने के बाद दोनों हैदराबाद चले गये । लड़की के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया। अधिकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता को पता चला कि उनके बैंक खाते से 40,000 रूपये निकाले गये हैं जिसके बाद पुलिस ने इस लेन-देन की जांच करते हुए आरोपी के ठिकाने का पता लगाया उन्होंने कहा, शेख जब नाबालिग ल
वेस्टइंडीज के साथ श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान की टीम लखनऊ पहुंची

वेस्टइंडीज के साथ श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान की टीम लखनऊ पहुंची

लखनऊ, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी घरेलू क्रिकेट श्रृंखला के लिए रविवार रात यहां पहुंच गयी। टीम ने शहर के 'इकाना स्टेडियम' को अपना घरेलू मैदान बनाया है। . अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, तीन टी20 अंतराष्ट्रीय और एक टेस्ट मैच होगा। मेजबान अफगानिस्तान और मेहमान वेस्टइंडीज की टीम के बीच पहला एकदिवसीय मैच छह नवंबर को खेला जायेगा। अफगानिस्तान की टीम ने सोमवार को इकाना स्टेडियम में हल्का अभ्यास भी किया जबकि वेस्टइंडीज की टीम के 31 अक्टूबर तक आने की संभावना है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सचिव युद्धवीर सिंह ने 'भाषा' को बताया, ' यूपीसीए और अफगान क्रिकेट बोर्ड के बीच केवल इकाना स्टेडियम के लिये 'एमओयू' पर हस्ताक्षर हुये हैं। वह केवल हमारा क्रिकेट स्टेडियम अपने घरेलू मैदान के तौर पर इस्तेमाल करेंगे। इसके अतिरिक्त
पुलिस के दर्दनाक व शर्मनाक रवैये पर युवक की मौत, पाँच पुलिस निलंबित

पुलिस के दर्दनाक व शर्मनाक रवैये पर युवक की मौत, पाँच पुलिस निलंबित

पानी के एक बूंद के लिए तरसते हुए युवक ने दम तोड़ा वडाला टी टी पुलिस स्टेशन के सामने किया गया धरना प्रदर्शन मुम्बई/ के वडाला टी टी पुलिस स्टेशन की लापरवाही से विजय सिंह नामक युवक के मौत का मामला सामने आया है जो कि शर्मनाक औऱ दर्दनाक के रुप में देखा जा रहा है आपको बता दे विजय सिंह(25) फर्मा कंपनी में एमआर के तौर पर काम करते थे 27 अक्टूबर की रात 11 बजे खाने के बाद अपने चचेरे भाई के साथ टहलने और अपनी होने वाली पत्नी से फ़ोन पर बात करने के लिए घर से थोड़ी दूर वडाला ट्रक टर्मिनल की तरफ निकले, वडाला ट्रक टर्मिनल जब पहुँचे तो विजय सिंह के बाइक की लाइट वहाँ बैठे एक कपल तक पहुँची।चेहरे पर लाइट पड़ने से कपल वाले लड़के ने विजय को गाली गलौच देना शुरू कर दिया और गाली देते हुये अपने दो दोस्तों को भी बुला लिया बात आगे बढ़ कर मारा मारी तक पहुँच गया,कुछ ही समय में मौके पर पुलिस ने अपना हाजिरी लगा दिया।सफाई में
एफडीए निरीक्षक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज

एफडीए निरीक्षक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज

नवी मुंबई: मिठाई बनाने के कारखाने से 1 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले एफडीए निरीक्षक अरविंद वसंत कडिलकर के विरुद्ध रिश्वतखोरी की आपराधिक शिकायत दर्ज कर ली गई है। शिकायतकर्ता की रबाले एमआईडीसी में प्लाट क्रमांक आर- 529/530 में मिठाई बनाने का कारखाना है। इस कारखाने में अरविंद वसंत कडिलकर मिठाई सामग्री की जांच करने के लिए गए थे। जांच के दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।
चोरों ने पतपेटी पर किया हाथ साफ

चोरों ने पतपेटी पर किया हाथ साफ

नालासोपारा: तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के नागिनदास पाडा इलाके में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक पतपेटी से लगभग साढ़े चार लाख रुपये नकदी चुरा ली। पतपेटी के मालिक की शिकायत के बाद पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार नागिनदास पाडा निवासी विलास महादेव मोरे (58) की नागिनदास पाडा स्थित नूतन स्कूल के पास श्रम साफल्य नागरी पत संस्था नामक पतपेटी है। गुरुवार को पतपेटी में काम करने वाले कर्मचारी ने दिन भर की जमा रकम तिजोरी में रख दी और पतपेटी को बंद कर घर चला गया। देर रात अज्ञात चोरों ने पतपेटी के पीछे की खिड़की का ग्रील तोड़कर अंदर प्रवेश किया और 4 लाख 19 हजार रुपये चुरा लिए।
पटाखे की अवैध दुकानों पर कार्रवाई

पटाखे की अवैध दुकानों पर कार्रवाई

वसई: पालघर पुलिस ने दिवाली पर सुरक्षा के मद्देनजर सड़कों व सार्वजनिक रास्तों पर सजने वाले पटाखे की अवैध दुकानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दिवाली के पहले ही दिन वालीव व माणिकपुर पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज कर हजारों रुपये के पटाखे जब्त किए हैं। यह कार्रवाई पालघर एसपी गौरव सिंह के आदेश पर की जा रही है। जानकारी के अनुसार, दिवाली के मौके पर वसई, नालासोपारा व विरार क्षेत्र में पुलिस व मनपा के बिना अनुमति के फुटपाथ व सड़कों पर पटाखे, सजावट, मिठाई, कपड़े व फर्नीचर की अवैध दुकानें लगी हुई है। जिससे आम जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन अवैध दुकानों में लगी भीड़ की वजह से ट्रैफिक की भारी समस्या हो रही है।
हत्या की ऐसी वारदात जिसे जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे

हत्या की ऐसी वारदात जिसे जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे

उत्तर प्रदेश के कानपुर में खैराड़ा रोड पर शुक्रवार रात दबंगों ने एक युवक की नृशंस हत्या कर दी। चोरी छिपे अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंचे आरोपित पुलिस के आते ही शव छोड़ भाग गए। पत्नी की तहरीर पर ढाबा संचालक समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के दरदा गांव के मजरा छावनी डेरा निवासी राकेश निषाद उर्फ खिलाड़ी खैराड़ा गांव में हाईवे स्थित एक ढाबे में काम करता था। शुक्रवार रात दबंगों ने पहले उसे बेल्ट और डंडों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। बेहोश होते ही राकेश को लात पर लात रखकर बीच से फाड़ दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घबराए आरोपित शनिवार सुबह आनन-फानन ट्रैक्टर पर शव रखकर हरदौली मुक्तिधाम पहुंच गए। मुक्तिधाम पहुंचे आरोपितों की चौकीदार से जल्दी गेट खोलने को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच राकेश के परिजन पुलिस के साथ वहां पहुंच गए। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। राकेश की प
पिता की आंखों में खटकती थी बेटी, खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

पिता की आंखों में खटकती थी बेटी, खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

उत्तर प्रदेश के आगरा में अछनेरा के गांव अभैदोपुरा में शुक्रवार की सुबह सौतेले पिता ने तख्त पर पटककर आठ माह की मासूम बेटी की हत्या कर दी। बच्ची की मां घर पर नहीं थी। वापस लौटी तो बेटी को खून से लथपथ देखकर चीखना शुरू कर दिया। वह बच्ची को अस्पताल लेकर भागी मगर तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस के आने से पहले पति ने शव भी दफना दिया। पुलिस ने उसे कब्र से बाहर निकलवाया। घटना सुबह करीब पांच बजे की है। इंस्पेक्टर अछनेरा संजीव तोमर बताया कि पांच माह पूर्व मनोज ने बिहार निवासी माया से शादी की थी। माया की यह दूसरी शादी थी। पहले पति से उसे एक बेटी थी। वह उसे साथ लेकर आई थी। बच्ची मनोज की आंखों में खटकती थी। वह बात-बात पर माया से यही कहता था कि इस बच्ची को नहीं अपना पा रहा है। माया किसी भी सूरत में बच्ची को किसी को देने को तैयार नहीं थी। उसने साफ बोल दिया था कि छोड़ना है तो उसे छोड़ दे। वह बेटी के साथ ही रहेग