Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

मुंबई में आईपीएल मैच के दौरान महिला से छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई में आईपीएल मैच के दौरान महिला से छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Newsticker
मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल मैच के दौरान 24 साल की एक महिला से कथित रूप से छेड़छाड़ करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना शनिवार शाम दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान हुई. अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़िता ने शिकायत दी कि स्टेडियम में पानी वितरित करने वाले गेंदराज दादुलाल सतनामी ने उन्हें अनुचित तरीके से छुआ. स्टेडियम में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मदद के लिए पहुंचने के बाद सतनामी को पकड़ लिया.’’ पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को यौन उत्पीड़न करने से संबंधित भादंसं की धारा 354 (ए) के तहत गिरफ्तार किया गया है. उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
IPL 2018, RCB vs MI LIVE: आरसीबी के आठ विकेट गिरे, टीम की हार लगभग तय.

IPL 2018, RCB vs MI LIVE: आरसीबी के आठ विकेट गिरे, टीम की हार लगभग तय.

Newsticker
मुंबई: कप्‍तान रोहित शर्मा (94 रन 52 गेंद, 10 चौके और पांच छक्‍के)और ओपनर ईविन लेविस (65 रन, 42 गेंद, छह चौके और पांच छक्‍के) की तूफानी पारियों की मदद से मुंबई इंडियंस की टीम आज यहां आईपीएल 2018 के मैच में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 213 रन बनाने में सफल रही. वानखेड़े स्‍टेडियम पर आज आरसीबी के कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. मुंबई की पारी की शुरुआत बेहद खराब हुई और पारी के पहली दो गेंद पर ही उमेश यादव ने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन (दोनों 0) को पेवेलियन लौटा दिया. इस मुश्किल वक्‍त पर लेविस और कप्‍तान रोहित की जोड़ी ने जबर्दस्‍त बल्‍लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़कर बेंगलुरू को दबाव में ला दिया. लेविस के आउट होने के बाद रोहित ने जोरदार पारी खेलते हुए टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया. वे आखिरी ओवर में आउट हुए. हा
आंध प्रदेश की थी बच्ची, जल्द होगा मां-बाप का डीएनए टेस्ट

आंध प्रदेश की थी बच्ची, जल्द होगा मां-बाप का डीएनए टेस्ट

सूरत गुजरात के सूरत में हुए दुष्कर्म मामले में पीड़िता की पहचान हो गई है। बच्ची आंध्र प्रदेश की बताई गई है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने घर से पिछले साल अक्टूबर से गायब थी। बच्ची से हैवानियत के इस मामले को लेकर नाराज लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था। सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा ने कहा, 'पीड़िता के घर वाले सूरत पहुंच चुके हैं और जल्द ही बच्ची की शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा।' बता दें कि 11 साल की इस बच्ची से रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर 86 चोटों के निशान पाए गए। इससे पहले पुलिस को जियाव बुडिया रोड के पास क्रिकेट ग्राउंड में झाड़ियों के पीछे बच्ची का शव मिला था। सूत्रों के मुताबिक, बच्ची को आठ दिन तक बेरहमी से पीटा गया, रेप किया गया और फिर उसे जान से मार दिया गया था। बच्ची के साथ की गई क्रूरता जिस हालत में उस
आधार डेटा की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई गंभीर चिंता

आधार डेटा की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई गंभीर चिंता

Newsticker
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को आधार मामले की सुनवाई के दौरान इसकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठे। इस बात की आशंका जताई गई कि आधार के लिए ली गई जानकारी कितनी सुरक्षित है? सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि आधार डेटा लीक होने से चुनाव परिणाम प्रभावित हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आधार के लिए लिया जाने वाला डेटा सुरक्षित है, यह कहना मुश्किल है क्योंकि देश में डेटा सुरक्षा को लेकर कोई कानून मौजूद नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पांच जजों की संवैधानिक बेंच में मौजूद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मुख्य आशंका यह है कि आधार के लिए जो डेटा लिया गया है उस उपलब्ध डेटा से चुनाव परिणाम प्रभावित हो सकता है। उन्होंने कहा, 'अगर आधार डेटा का इस्तेमाल चुनाव नतीजों को प्रभावित करने में होगा तो क्या लोकतंत्र बच पाएगा।' आपको बता दें कि अमेरिका के पिछले राष
सवाल का सही जवाब न देने पर टीचर ने स्टूडेंट के मुंह में डाली छड़ी

सवाल का सही जवाब न देने पर टीचर ने स्टूडेंट के मुंह में डाली छड़ी

Newsticker
पुणे. मैथ के सवाल का सही जवाब न दे पाने पर एक स्टूडेंट की उसके टीचर ने इस कदर पिटाई कर दी कि उसे स्कूल से सीधे हॉस्पिटल जाना पड़ा। आरोप है कि टीचर ने सवाल का सही जवाब न देने पर स्टूडेंट के मुंह में छड़ी डाल दी। फिलहाल स्टूडेंट की हालत गंभीर बनी हुई है। आईसीयू में एडमिट है स्टूडेंट मामला अहमदनगर के पिंपलवाडी जिला परिषद प्राथमिक स्कूल का है। यहां 10 अप्रैल को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले रोहन की उसके टीचर चंद्रकांत सोपान शिंदे ने जमकर पिटाई कर दी। आरोप है की उसने रोहन के मुंह में छड़ी डाल दी। इसके बाद रोहन घायल हो गया और स्कूल में ही बेहोश हो गया। मुंह में चोट लगने की वजह से उसे बोलने में काफी तकलीफ हो रही है। रोहन को पहले राशीन में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बाद में बारामती के हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में रेफर कर दिया। 14 अप्रैल की सु
सचिन ने रोड पर मजदूरों के साथ खेला क्रिकेट, देखते रह गए लोग

सचिन ने रोड पर मजदूरों के साथ खेला क्रिकेट, देखते रह गए लोग

Newsticker
आईपीएल चल रहा है और सभी खिलाड़ी चैम्पियन बनने की जंग में भिड़ चुके हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको देख फैन्स काफी एक्साइटिड हैं. गॉड ऑफ क्रिकेट माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर मुंबई में गली क्रिकेट खेलते नजर आए. मेट्रो कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के साथ वो क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. लोगों ने सचिन का ये अवतार पहली बार देखा. हमेशा ग्राउंड पर खेलने वाले सचिन गली क्रिकेट खेलते नजर आए. सचिन आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मेंटर हैं और मैचों में नजर आते रहते हैं. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको गली क्रिकेट खेलते देखा.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाद अब पूर्वी महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी बढ़ा संकट

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाद अब पूर्वी महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी बढ़ा संकट

Newsticker
मुंबई/हैदराबाद/पटना/भोपाल नोटबंदी के बाद देशभर में लोगों को नकदी के लिए बैंकों में लाइन लगानी पड़ी थी, अभी वह दौर गुजरे बहुत दिन नहीं बीते हैं और एक बार फिर से वैसे ही हालात पैदा हो रहे हैं। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में बीते कई सप्ताह से जारी कैश की किल्लत अब दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल रही है। सोमवार को पूर्वी महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात में भी कैश की कमी की शिकायतें मिलीं। नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर नोटों के सर्कुलेशन में आने के बाद कैश की यह कमी चिंता को बढ़ाने को वाली है। दिल्ली-एनसीआर में भी लोगों को एटीएम के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। यहां तक कि गुड़गांव में 80 फीसदी एटीएम कैशलेस हो गए हैं। नोटबंदी के बाद करीब 5 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट जारी किए गए थे। इन नोटों के सर्कुलेशन में आने के बाद काफी हद तक कैश की किल्लत दूर हो गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से संकट ब
मुम्बई महानगरपालिका के अस्पतालों में सबसे अधिक हैं मनोरोगी

मुम्बई महानगरपालिका के अस्पतालों में सबसे अधिक हैं मनोरोगी

Newsticker
नई दिल्ली: मुम्बई के महानगरपालिका स्वास्थ्य केंद्रों में सबसे अधिक संख्या में मनोरोगी भर्ती कराये गए जिसके बाद उच्च रक्त चाप और मधुमेह के रोगियों का नंबर आता है. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका की यह रिपोर्ट उसके स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराए गए मरीजों पर पिछले दो सालों के दौरान उनके रोगों के प्रकार और रुग्णता पैटर्न को लेकर किए गए अध्ययन पर आधारित है. रिपोर्ट के अनुसार इन अस्पतालों में भर्ती कराए गए मरीजों में 31 फीसद मनोरोगी हैं. उसके बाद उच्च रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों की संख्या आती है. ऐसे रोगी 23 फीसद है. इन अस्पतालों में कुत्ता या अन्य जानवरों के डंक के शिकार मरीज 9.95 फीसद हैं. बाकी डेंगू , अस्थमा , मलेरिया और अन्य रोगों के रोगी हैं. महानगरपालिका आयुक्त अजय मेहता के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह अध्ययन किया. यह अध्ययन अक्तूबर , 2015 से सितंबर 2017 के दौरान किया गया है.
भूमाफिया मोती गोयल की गोली मारकर हत्या

भूमाफिया मोती गोयल की गोली मारकर हत्या

Newsticker
नोएडा विवादित रियल एस्टेट कारोबारी मोती गोयल की सोमवार शाम नोएडा के सेक्टर 49 में बरौला के पास गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बाइक पर आए दो बदमाशों ने पहले उनसे बातचीत की और उसके बाद ताबड़तोड़ 7 गोलियां दाग दीं। 3 गोलियां मोती गोयल के सीने और सिर में लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गाजियाबाद की नवयुग मार्केट में परिवार के साथ रहने वाले मोती गोयल की बरौला हिंडन विहार में करीब 10 बीघे जमीन है। इन दिनों वह इस जमीन के अगले हिस्से में मार्बल मार्केट और पिछले हिस्से में मैरिज होम का निर्माण करवा रहे थे। सोमवार शाम भी वह मजदूरों से साइट पर काम करवा रहे थे। तभी करीब 5 बजे एक बाइक पर दो हमलावर वहां पहुंचे। उन दोनों ने बाइक बाहर खड़ी की और फिर साइट के अंदर पहुंचे। वहां पर उन्होंने करीब 2 मिनट तक मोती गोयल से बात और फिर अचानक पिस्टल निकाल ली। प्रत्यक्षदर्शी और मटीरियल सप्लायर राहुल सारस्वत
राहुल गांधी या पार्टी ने कभी इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया: कांग्रेस

राहुल गांधी या पार्टी ने कभी इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया: कांग्रेस

Newsticker
नई दिल्ली कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि 'भगवा आतंकवाद' कुछ नहीं होता और उसका पुरजोर विश्वास है कि आतंकवाद को किसी धर्म या समुदाय से नहीं जोड़ा जा सकता। पार्टी ने साफ किया कि उसके नेता राहुल गांधी या पार्टी ने कभी 'भगवा आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। गौरतलब है कि 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता असीमानंद और 4 अन्य को सोमवार को एक अदालत द्वारा बरी किए जाने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दल ने 'भगवा आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल कर हिंदुओं को अपमानित किया था और राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई। कांग्रेस प्रवक्ता पी. एल. पुनिया ने कहा कि आतंकवाद एक आपराधिक मानसिकता है और इसे किसी धर्म या समुदाय से नहीं जोड़ा जा सकता। उन्होंने बीजेपी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'र