Sunday, November 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

सात मई को कोर्ट में फिर होंगे पेश, जोधपुर जेल से रिहा हुए सलमान खान

सात मई को कोर्ट में फिर होंगे पेश, जोधपुर जेल से रिहा हुए सलमान खान

Newsticker
जयपुर, सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है। वह जोधपुर एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्‍लेन में बैठकर मुंबई पहुंचे। सलमान को आज दोहपर जोधपुर सेशंस कोर्ट से काला हिरण शिकार मामले में जमानत मिल गई। 50 हजार के दो निजी मुचलकों पर जमानत दी गई है। जोधपुर के व्यवसायी राजकुमार शर्मा एवं चंपालाल सोनी ने कोर्ट में 25-25 हजार रुपये के मुचलके पेश कर जमानत दी। जमानत मिलने के बाद सलमान के वकील महेश बोड़ा ने कहा कि हमें न्‍याय मिला। बिश्नोई समुदाय के वकील ने बताया कि सलमान देश कोर्ट के आदेश के बिना नहीं छोड़कर जा सकते। सलमान को 7 मई को फिर से कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। सेशंस कोर्ट के जज रवींद्र जोशी ने ट्रांसफर होने के बावजूद आज सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई से पहले सत्र न्‍यायाधीश रवींद्र कुमार जोशी और सलमान को सजा सुनाने वाले सीजेएम देव कुमार खत्री के बीच चैंबर में बात
भारत बंद में हिस्सा लेनेवाले दलितों का हो रहा टॉर्चर, बीजेपी सांसद उदित राज का आरोप

भारत बंद में हिस्सा लेनेवाले दलितों का हो रहा टॉर्चर, बीजेपी सांसद उदित राज का आरोप

नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सांसद उदित राज ने आरोप लगाया है कि 'भारत बंद' में जिन दलितों ने हिस्सा लिया था उनपर तरह-तरह से अत्याचार किया जा रहा है। इससे संबंधित ट्वीट करते हुए उन्होंने इसे रोकने को कहा है। शनिवार को उदित राज ने लिखा, 'दो अप्रैल को हुए प्रदर्शन में हिस्सा लेनेवाले दलितों पर अत्याचार की खबरें मिल रही हैं। यह सब रुकना चाहिए।' अगले ट्वीट में उदित राज ने लिखा, ' दो अप्रैल के बाद दलितों का देशभर में टॉर्चर हो रहा है, बाडमेर, जालौर, जयपुर, ग्वालियर, मेरठ, बुलंदशहर, करौली समेत कई जगहों पर ऐसा हो रहा है। पुलिस भी उन लोगों को पीट रही है, फर्जी केस लगा रही है। बीजेपी सासंद ने यह भी कहा कि ग्वालियर में उनके खास कार्यकर्ता को टॉर्चर किया गया जबकि उसने कुछ गलत नहीं किया था। उन्होंने लिखा, 'वह कार्यकर्ता मदद के लिए गिड़गिड़ा रहा है।' हालांकि, उदित राज ने किसी का नाम नह
IPL-11: ड्वेन ब्रावो ने मुंबई इंडियंस के जबड़े से छीनी जीत, चेन्नै सुपर किंग्स की बेजोड़ वापसी

IPL-11: ड्वेन ब्रावो ने मुंबई इंडियंस के जबड़े से छीनी जीत, चेन्नै सुपर किंग्स की बेजोड़ वापसी

Newsticker
मुं बई आईपीएल-11 के ओपनिंग मैच में ड्वेन ब्रावो (30 गेंद में 68 रन, 3 चौके और 7 छक्के) ने बेजोड़ फिफ्टी लगाकर युवा स्पिनर मयंक मारकंडे (23/3) और हार्दिक पंड्या (24/3) की मेहनत पर पानी फेरते हुए मुंबई इंडियंस के जबड़े से जीत छीन ली। दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रही चेन्नै सुपर किंग्स ने इस मुकाबले में 1 विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में चेन्नै की टीम ने 169 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। चेन्नै को जीत के लिए जब सिर्फ 7 रन की जरूरत थी तब ब्रावो आउट हो गए। बचा हुआ काम केदार जाधव ने पूरा किया। उन्होंने अंतिम ओवर कर रहे मुस्तफिजुर की चौथी बॉल पर छक्का और फिर चौका लगाकर चेन्नै का जीत दिला दी। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नै सुपर किंग्स की टीम को ओपनर शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू ने अ
शाह के कुत्ते-बिल्ली वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है

शाह के कुत्ते-बिल्ली वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है

Newsticker
नई दिल्ली: कांग्रेस ने अगले साल के आम चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रहे विपक्षी दलों की तुलना‘ सांप, कुत्ते- बिल्ली’ से करने पर भाजपा अध्यक्ष पर राजनीतिक चर्चा को और निचले स्तर तक ले जाने का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणियां ‘शर्मनाक’ हैं. यह उनकी मानसिकता दर्शाती है. वे बार-बार राजनीतिक चर्चा को निचले से निचले स्तर तक घसीट कर ले गये हैं. यह शर्मनाक है. हम उनसे और क्या उम्मीद कर सकते. यह उनके डीएनए में है. शाह ने भाजपा के स्थापना दिवस पर मुम्बई में एक रैली में कहा था, ‘‘2019 ( चुनाव) के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. विपक्षी एकजुटता की कोशिश हो रही है. जब भारी बाढ़ आती है तो सब कुछ बह जाता है. केवल एक वटवृक्ष बचता है और बढ़ते पानी से खुद को बचाने के लिए सांप, नेवला, कुत्ते और बिल्लियां और अन्य जानवर साथ आ जाते हैं.’’
म्हाडा करेगी कॉलोनियों का पुनर्विकास, म्हाडा को मिलेंगे 15000 घर

म्हाडा करेगी कॉलोनियों का पुनर्विकास, म्हाडा को मिलेंगे 15000 घर

Newsticker
मुंबई म्हाडा की पुरानी कॉलोनियों का पुनर्विकास बीडीडी चॉल के पुनर्विकास की तर्ज पर किए जाने की बात गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता ने कही है। इससे परियोजना को गति मिलेगी। साथ ही म्हाडा की झोली में 15000 हजार नए घर शामिल होंगे। इस परियोजना से 80 हजार लोगों को नए घर मिलने की उम्मीद बंधी है। इसके लिए म्हाडा निविदा प्रक्रिया कर पुनर्विकास का ठेका देने की बात मेहता ने कही है। ज्ञात हो कि मुंबई महानगर में अलग-अलग जगहों पर म्हाडा की 56 पुरानी कॉलोनियां हैं। इन कॉलोनियों का पुनर्विकास डीसीआर 33(5) के तहत किया जाना है। 56 कॉलोनियों में कुल 3704 इमारतें हैं। इनमें 80,000 परिवार रहते हैं। ये इमारतें जर्जर अवस्था में हैं। इसके अलावा निवासियों के बड़े घर की आवश्यकता को देखते हुए म्हाडा ने इन कॉलोनियों के पुनर्विकास का निर्णय लिया था लेकिन डिवेलपरों और म्हाडा के बीच विवाद के कारण पुनर्विकास परियोजना अध
जेल में बीमार इंद्राणी मुखर्जी जेजे अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हुईं

जेल में बीमार इंद्राणी मुखर्जी जेजे अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हुईं

Newsticker
मुंबई शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को तबीयत खराब होने के चलते बाइकुला के जेजे अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें बेहोशी की हालत में शुक्रवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल सुपिरिंटेंडेंट डॉ. संजय सुरासे ने इस बात की पुष्टि की। इंद्राणी फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उन्हें इमर्जेंसी वॉर्ड से सीसीयू में भर्ती हैं जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इससे पहले भी इंद्राणी को बेहोशी की हालत में जेजे अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। 2015 में जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब संदेह जताया गया था कि इंद्राणी ने अधिक मात्रा में दवा ले ली थी। उस दौरान वह करीब एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रही थीं। बाइकुला जेल सुपरिंटेडेंट द्वारा कोर्ट में भेजी गई केस हिस्ट्री में सामने आया था कि इंद्र
सेशंस कोर्ट से जमानत नहीं तो सोमवार को HC जाने की तैयारी में सलमान

सेशंस कोर्ट से जमानत नहीं तो सोमवार को HC जाने की तैयारी में सलमान

Newsticker
जोधपुर काला हिरण शिकार मामले में पिछले दो दिन से जेल में बंद बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान की जमानत याचिका पर शनिवार को दोबारा सुनवाई होनी है। ऐसे में अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सलमान को शनिवार को जमानत मिल जाएगी। सलमान के वकीलों ने किसी भी कारण से जमानत नहीं मिलने की स्थिति में आगे की तैयारी भी कर ली है। उधर, शनिवार को सलमान की जमानत याचिका पर फैसला करने वाले सेशंस कोर्ट के जज रविंद्र कुमार का राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा ट्रांसफर कर दिया गया है। वकील महेश बोरा के मुताबिक अगर शनिवार को सेशंस कोर्ट से जमानत याचिका खारिज हो जाती है तो सलमान सोमवार को हाई कोर्ट में अपील कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि शनिवार को सलमान को सेशन्स कोर्ट से ही जमानत मिल जाएगी। बता दें कि अक्टूबर 1998 में दो काले हिरणों का शिकार करने के मामले में जोधपुर की एक अदालत ने गुरुवार को सलमान खान को प
सड़क दुर्घटना में दो की मौत, दो घायल

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, दो घायल

Newsticker
नागपुर.कोराडी मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवा व्यवसायियों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को मेयो अस्पताल में भर्ती िकया गया है। मृतकों के नाम अमर सिंह (30) लखनऊ, उत्तरप्रदेश आैर मोहम्मद इदरीस बंगलुरु निवासी है। घायलों में राहुल अशोक मेहरा (40) अंधेरी, वेस्ट मुंबई आैर हार्दिक पटेल गुजरात निवासी शामिल हैं। कहा जा रहा है िक मटन और शराब पार्टी मनाने के बाद ये कार से पान खाने निकले थे। एक तो नशे में चूर, ऊपर से तेज रफ्तार, चालक का कार से नियंत्रण छूट गया और वह डिवाइडर से टकराने के बाद उछल कर पलट गई। घटना रविवार की मध्यरात्रि करीब 1.30 बजे कोराड़ी थानांतर्गत सावनेर मार्ग पर हुई। कार के परखच्चे उड़ गए। पार्टी मनाने के बाद जा रहे थे पान खाने पुलिस के अनुसार, अमर सिंह, मोहम्मद इदरीस, राहुल मेहरा आैर हार्दिक पटेल के बीच दोस्ती थी। चारों का खुद का नागपुर में टूर्
ऐसा कैंपेन जो मुंबई वालों को हॉर्न न बजाने का दे रहा है खास संदेश

ऐसा कैंपेन जो मुंबई वालों को हॉर्न न बजाने का दे रहा है खास संदेश

Newsticker
मुंबई: ध्वनि प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह होती है सड़कों पर लगातार हॉर्न बजाना. यही वजह है कि ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए महाराष्ट्र में एक अलग तरह के अभियान की शुरुआत की गई है. महाराष्ट्र में आवाज फाउंडेशन ने महाराष्ट्र परिवहन विभाग, रिक्शा यूनियन के साथ मिलकर ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए नई पहल की है. इस अभियान के अंतर्गत ये सभी संगठन लोगों से सड़कों पर हॉर्न न बजाने की अपील कर रहे हैं. इस अभियान को इन्होंने 'हॉर्न व्रत' नाम दिया है. हॉर्न व्रत अभियान के हिस्से के रूप में ऑटो रिक्शा के पूरे बॉडी पर हॉर्न लगे हुए हैं और इसके साथ लोगों से हॉर्न न बजाने की अपील की जा रही है और यह मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में जाकर अपील कर रहा है. बता दें कि हॉर्न व्रत कैंपेन की शुरुआत 27 जनवरी 2018 को गेटवे ऑफ इंडिया से शुरू हुआ. हॉर्न व्रत का मतलब है कि हॉर्न बजाने से तौबा करना. एएनआई के मुताबिक, रिक्शामेन
IPL 2018 का रंगारंग शुभारंभ कल, इन दो टीमों के बीच होगा उद्घाटन मैच…

IPL 2018 का रंगारंग शुभारंभ कल, इन दो टीमों के बीच होगा उद्घाटन मैच…

Newsticker
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स और शेन वॉर्न की कोचिंग वाली राजस्थान रॉयल्स की वापसी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें सत्र को दिलचस्प बना दिया है. दुनिया की सबसे लोकप्रिय इस टी20 क्रिकेट लीग का आगाज शनिवार को होगा. टूर्नामेंट का प्रारंभिक मैच, मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में उद्घाटन समारोह के तुरंत बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में धोनी की टीम, रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस का मुकाबला करेगी. मुंबई इंडियंस आईपीएल की गत विजेता है.गौरतलब है कि टूर्नामेंट में इस बार चेन्नई और रॉयल्स की टीमें स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल का बैन झेलने के बाद वापसी कर रही हैं. ऐसे में इन दोनों टीमों के फैंस का उत्‍साह पूरे शबाब पर है. वैसे भी ये दोनों टीमें आईपीएल में चैंपियन रह चुकी हैं. धोनी के नेतृत्‍व में चेन्‍नई टीम