Sunday, November 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

जमीन विवाद के बाद 3 की मौत, पुलिस ने जांच की शुरू

जमीन विवाद के बाद 3 की मौत, पुलिस ने जांच की शुरू

Newsticker
मुंबई। मुंबई के जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। भांडुप इलाके के सोनापुर के जकारिया कंपाउंट इलाके में अब्दुल अली खान की जमीन विवाद को लेकर अज्ञात लोगों से झगड़ा हो गया। विवाद सब्जी का ठेला लगाने को लेकर हुआ। अब्दुल अपने दोनों बेटे शाहबाद और शादाब के साथ वहां सब्जी बेचने का काम करता था। उस जगह पर ठेला न लगानेो को लेकर 3 लोग आएं और उनसे झगड़ने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। मारपीट अचानक खूनी हिंसा में बदल गई। तीनों अज्ञात हमलावरों ने चाकू से अब्दुल और उनके दोनों बेटों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं तीनों हमलावर वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने अब्दुल और उनके दोनों बेटों को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश श
दक्षिणी मुंबई में सेना की इमारत में आग

दक्षिणी मुंबई में सेना की इमारत में आग

Newsticker
मुंबई: दक्षिणी मुंबई के कोलाबा इलाके में शनिवार शाम सेना की चार मंजिला एक इमारत में आग लग गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि यह आग करीब सात बजे शाम में लगी. उन्होंने बताया कि दमकल के चार वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया. टिप्पणिया सेना के एक प्रवक्ता ने कोलाबा में अफगान चर्च के पास सेना की एक इमारत में आग लगने की पुष्टि की. प्रवक्ता ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा, “आग के कारण दो कार्यालयी कक्षों को नुकसान पहुंचा है.”
राज ठाकरे ने कहा, श्रीदेवी की मौत शराब पीने से हुई, तिरंगे में क्यों लपेटा शव को

राज ठाकरे ने कहा, श्रीदेवी की मौत शराब पीने से हुई, तिरंगे में क्यों लपेटा शव को

Newsticker
श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाने पर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की एमएनस प्रमुख ने जज लोया की मौत को लेकर भी सवाल उठाए और निष्पक्ष जांच की मांग की ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना कर चुके हैं और कहा है कि 2019 मोदी मुक्त भारत का समय है विवादित बयानों के लिए चर्चित महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे + ने रविवार को बॉलिवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर विवादित बयान दे दिया। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि श्रीदेवी की मौत शराब पीने के कारण हुई और उन्हें तिरंगा में लपेटकर राजकीय सम्मान देना गलत है। इस कार्यक्रम में उन्होने ऐक्टर अक्षय कुमार को भी कनाडा का नागरिक बताया। राज ठाकरे ने कहा, 'मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि श्रीदेवी की मौत शराब पीने के कारण हुई थी। उन्हें तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान देना तिरंगे का अपम
राज ठाकरे:-मोदीमुक्त भारत का वक्त आ गया है

राज ठाकरे:-मोदीमुक्त भारत का वक्त आ गया है

Newsticker
मुंबई, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को शिवाजी पार्क की सभा में मोदी और फडणवीस सरकार पर जमकर हल्ला बोला। गुड़ी पाडवा के मौके पर शिवाजी पार्क में आयोजित रैली में राज ठाकरे ने कहा कि अब मोदीमुक्त भारत का वक्त आ गया है। मैदान में जमा विशाल भीड़ की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को यह लगता है कि एमएनएस खत्म हो गई है, उन्हें यह यह जनसागर देखना चाहिए। नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला राज ठाकरे ने कहा कि यदि भविष्य में सत्ता परिवर्तन हुआ और नोटबंदी की जांच हुई तो आजादी के बाद का यह देश का सबसे बड़ा घोटाला बनकर सामने आएगा। राज ठाकरे ने कहा कि मोदी सरकार में बोफोर्स से बड़ा भी घोटाला हुआ है। सरकार राफेल विमानों की खरीद में हुए घोटाले को लेकर रहस्यमय ढंग से चुप्पी साधे है। मीडिया में भी इस घोटाले की खबरें नहीं आ रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक
वादे पूरे नहीं हुए तो, फिर होगा क‍िसान आंदोलन: डॉ अज‍ित नवले

वादे पूरे नहीं हुए तो, फिर होगा क‍िसान आंदोलन: डॉ अज‍ित नवले

मुंबई पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के किसानों ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उनके आंदोलन की चर्चा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाई रही। किसान तपती धूप में नंगे पांव 200 किलोमीटर पैदल चलकर नासिक से मुंबई पहुंचे। पैरों में छाले पड़ गए पर कदम पीछे नहीं हटे। इससे किसानों के प्रति लोगों में सहानुभूति बढ़ी। उनके लिए कोई पानी लेकर पहुंचा, तो कोई बिस्कुट लेकर। हर कोई किसानों की मदद करते हुए दिखाई दिया। जनता को किसानों के साथ खड़ा देखकर, सरकार के पैरों तले जमीन खिसक गई। सरकार को किसानों के सामने अपना हठ छोड़ना पड़ा। किसानों के प्रतिनिधियों से सरकार ने बात की। उनकी मांगें मानी। पेश है इस आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले महाराष्ट्र राज्य किसान सभा के महासचिव डॉ. अजित नवले से बातचीत के अंश। किसान आंदोलन से किसानों को क्या फायदा हुआ? किसान आंदोलन सफल रहा। सरकार ने हमारी सभी मांगें मान
मुंबई समेत कई शहरों में हड़ताल पर जा सकते हैं ओला और ऊबर ड्राइवर

मुंबई समेत कई शहरों में हड़ताल पर जा सकते हैं ओला और ऊबर ड्राइवर

मुंबई मोबाइल ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस ओला और ऊबर कमाई घटने की वजह से सोमवार को मुंबई में हड़ताल पर जा सकती हैं। इस हड़ताल का आह्वान महाराष्ट्र नवनिर्माण वहातूक सेना( एमएनवीएस) ने किया है। हड़ताल का असर, मुंबई के अलावा पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली/एनसीआर में भी देखने को मिल सकता है। महाराष्ट्र नवनिर्माण वाहतूक सेना के संजय नाइक ने कहा, 'ओला और ऊबर ने ड्राइवरों को उनकी लागत को कवर करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने 5 से 7 लाख का निवेश किया है तो महीने में 1.5 लाख निकालना चाहते हैं। लेकिन कंपनियों के कुप्रबंधन की वजह से इसका आधा भी बनाने में सफल नहीं हैं।' नाइक ने कहा कि ये कंपनियां ड्राइवरों की गाड़ियों को प्राथमिकता नहीं देती हैं। उन्होंने कहा कि ये कंपनियां ड्राइवरों को मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए बिना वेरिफिकेशन के गैरंटी लेटर भी देती हैं और कीमतें अदा न होने पर अब वे धां
रूस ने 23 ब्रिटिश राजनयिकों को निष्कासित किया, र्व जासूस को जहर देने के मामले में बढ़ा तनाव

रूस ने 23 ब्रिटिश राजनयिकों को निष्कासित किया, र्व जासूस को जहर देने के मामले में बढ़ा तनाव

Newsticker
मॉस्को: एक पूर्व जासूस को जहर देने के मामले में ब्रिटेन की ओर से रूस पर लगाए जा रहे आरोपों के बीच मॉस्को ने शनिवार को कहा कि वह 23 ब्रिटिश राजनयिकों को निष्कासित करेगा और एक ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास बंद करेगा. रूस ने ब्रिटिश राजदूत लॉरी ब्रिस्टॉ को तलब करने के बाद घोषित किए गए जवाबी कदमों के तहत यह भी कहा कि वह अपने देश में ब्रिटिश काउंसिल की गतिविधियों पर भी रोक लगाएगा. जैसे को तैसा वाले रूस के इस कदम को ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने धता बताया. गौरतलब है कि पिछले दिनों ब्रिटेन ने भी 23 रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था और उच्च-स्तरीय संपर्क निलंबित कर दिए थे.पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रीपल और उनकी बेटी यूलिया को चार मार्च सैल्सबरी में जहर देने के मुद्दे पर बढ़ते तनाव के बीच टेरीजा मे ने चेतावनी दी कि वह रूसी सरकार से ब्रिटिश सरजमीं पर ब्रिटिश नागरिकों और अन्य की जिंदगी पर खतरे को बर्द
ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी के वकील रिजवान सिद्दीकी गिरफ्तार

ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी के वकील रिजवान सिद्दीकी गिरफ्तार

Newsticker
ठाणे महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कथित रूप से निजी जासूसों से गैरकानूनी तरीके से कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) हासिल करने के आरोप में बॉलिवुड ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी को अरेस्ट किया है। इस मामले में रिजवान का कहना है कि उन्होंने अपना बयान दर्ज कर दिया है और कुछ भी कानून के खिलाफ नहीं किया है। उन्हें फंसाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस महिला जासूस रजनी पंडित सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ठाणे पुलिस की प्रवक्ता सुखदा नारकर ने कहा कि पुलिस ने जांच के दौरान नाम सामने आने के बाद रिजवान सिद्दीकी को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया था, लेकिन वह नहीं आए। शुक्रवार देर रात मुंबई स्थित उनके घर पुलिस गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रिजवान सिद्दीकी बॉलिवुड के जाने-माने कलाकारों सहित कई मशहूर हस्तियों के लिए वकालत कर चुके हैं। मशहूर महिला जासूस रजनी को इसी
अपहरण की आशंका, पनवेल में नहीं मिला लापता बच्चा

अपहरण की आशंका, पनवेल में नहीं मिला लापता बच्चा

Newsticker
नवी मुंबई गुरुवार की शाम अपने मामा के घर से लापता हुए ढाई साल के बच्चे साईं रविंद्र पाटील का अभी तक पता नहीं चल सका है। बच्चा मूलतः पनवेल के पलस्पे गांव का निवासी है और अपनी मां गीता रविंद्र पाटील के साथ मामा महेश पाटील के घर पेंधर गांव आया था। वह सामुदायिक वार्षिक मेले में शामिल होने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचा और 2 दिन बाद रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। गुरुवार को शाम करीब साढ़े 6 बजे साईं अपने मामा के घर के बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था। अंधेरा होते ही जब बाकी बच्चे अपने घर चले गए, तब मां और मामा को याद आया कि साईं कहीं नहीं दिख रहा है। इसके बाद, साईं की तलाश शुरू हुई। उसके लापता होने की शिकायत उसी रात तलोजा पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। प्राथमिक खोज में असफल होने के बाद पुलिस ने उस परिसर में स्थित एक स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली है।
50 हजार साल का इतिहास खंगालेगी यह मशीन

50 हजार साल का इतिहास खंगालेगी यह मशीन

मुंबई मुंबई विश्वविद्यालय ने शोध को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉक्टर देवानंद शिंदे ने ऐक्सिलेटर मास स्पेक्ट्रोमीटर (एएमएस) का उद्घाटन किया। यह मशीन पुरातत्व विज्ञान और प्राचीन इतिहास के विद्यार्थियों के लिए बहुत मददगार साबित होगी। इस मशीन के जरिए 50 हजार साल तक के इतिहास की अचूक जानकारी प्राप्त हो सकती है। 10 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह मशीन नीदरलैंड से लाई गई है। मुंबई विश्वविद्यालय यह मशीन लगाने वाला देश की पहला विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय के मुताबिक, इस मशीन को प्राध्यापक डॉक्टर डी.सी. कोठारी और टीआईएफआर के प्राध्यापक एम.एन. वाहिया की मदद से क्रियान्वित किया जा रहा है। मशीन का लाभ न सिर्फ मुंबई विश्वविद्यालय को होगा, बल्कि सभी भारतीय विशेषज्ञों को होगा। अब तक कार्बन डेटिंग की जांच के लिए नमूने विदेश में भेजे जाते थे