Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

राज्य सरकार ने सालाना आय की सीमा बढ़ाई, ट्रस्टी अस्पतालों में अब और सुलभ होगा इलाज

राज्य सरकार ने सालाना आय की सीमा बढ़ाई, ट्रस्टी अस्पतालों में अब और सुलभ होगा इलाज

Newsticker
मुंबई ट्रस्टी अस्पतालों में इलाज कराने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने सालाना आय की सीमा बढ़ा दी है। इन अस्पतालों में उन मरीजों को सब्सिडाइज्ड रेट पर इलाज दिया जाता था, जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये थी। अब आय सीमा एक लाख साठ हजार रुपये कर दी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस फैसले से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलाज का लाभ मिलेगा। मिल रहे थे सुझाव चैरिटी कमिशन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'आय सीमा बढ़ाने के लिए काफी समय से लोगों के सुझाव आ रहे थे। पिछले कुछ सालों में महंगाई बढ़ी है, जिसके हिसाब से अब तक इस आय सीमा के तहत मिल रही सुविधा सभी जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रही थी। हमने इस बारे में संबंधित अधिकारियों से बात कर बढ़ोतरी की बात की थी, जिसके बाद सर्कुलर जारी किया गया।' इन्हें मिलेगा मुफ्त इलाज अधिकारी ने बताया कि चैरिटी अस्पतालों में आर्थिक रू
घर बेचने वालों पर ग‍िरी गाज, मुंबई में सामने आया एसआरए घोटाला

घर बेचने वालों पर ग‍िरी गाज, मुंबई में सामने आया एसआरए घोटाला

Newsticker
मुंबई झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) परियोजना के तहत पुनर्वसित की गई इमारतों में मूल निवासियों की जगह अन्य लोगों के रहने का बड़ा खुलासा हुआ है। एसआरए द्वारा कराए गए सर्वे में 13,000 निवासियों को एसआरए नियम तोड़ने का दोषी पाया गया है। उन पर कार्रवाई के लिए एसआरए ने कॉम्पिटेंट अथॉरिटी को ऐसे निवासियों को घरों से निकालने के लिए पत्र भेजा है। ज्ञात हो कि एसआरए योजना के तहत पुनर्वासित की गई इमारतों में मूल निवासी के बजाय दूसरे व्यक्ति के रहने की शिकायतें अक्सर मिलती रहती हैं। मुंबई उच्च न्यायालय ने वर्ष 2015 में इन इमारतों का सर्वे करने का आदेश दिया था। अदालत का निर्देश था कि मूल निवासियों के अलावा किसी अन्य के रहते पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। पुनर्वसित इमारतों का सर्वे शुरू एसआरए ने 2016 में एसआरए परियोजना के तहत पुनर्वसित की गई इमारतों का सर्वे शुरू किया। इस सर्वे
महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने सीबीआई चीफ पर लगाया 15 लाख का जुर्माना

महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने सीबीआई चीफ पर लगाया 15 लाख का जुर्माना

Newsticker
मुंबई महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग (MSHRC) ने सीबीआई निदेशक पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आयोग ने एक एमबीए स्टूडेंट की मौत के मामले में गलत जांच करने की वजह से इंसाफ मिलने में हुई देरी पर सीबीआई निदेशक पर यह जुर्माना लगाया। आयोग का कहना है कि मृतक छात्र के पिता 7 साल से न्याय की आस में भटक रहे हैं लेकिन मैजिस्ट्रेट कोर्ट को पता चला है कि सीबीआई ने गलत दिशा में जांच की, जिससे उनके काम करने के तरीके पर भी संदेह उठता है। पटना के रहने वाले संतोष के पिता विजय सिंह ने आयोग के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। बताया गया कि संतोष की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में 15 जुलाई, 2011 को हुई थी। आयोग का कहना है कि यह मौलिक अधिकारों के हनन का मामला है, इसलिए 6 हफ्ते के अंदर जुर्माने की रकम दी जाए और अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। आयोग के सदस्य एम. ए. सईद ने आदेश में सीबीआई को कहा कि

2019 में सोनिया करेगी कांग्रेस में वापसी

Newsticker
मुंबई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी की ओर से जिस तरीके की मार्केटिंग की गई, कांग्रेस उसका सामना नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि पार्टी आगे इससे लडऩे की कोशिश करेगी और उन्हें भरोसा है कि 2019 में कांग्रेस दोबारा वापसी करेगी। मीडिया के एक कार्यक्रम में जब सोनिया से पूछा गया कि 2014 के बाद कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा भाजपा ने कई राज्यों में अपनी सरकार बनाई है। इस पर सोनिया ने कहा कि 10 साल तक हमारी सरकार सत्ता में रही और 2014 में उसे सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ा। शायद जनता नया नेतृत्व चाहती थी और यही हमारी हार की एक प्रमुख वजह रही। इसके अलावा भाजपा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। उन्होंने जांच एजेंसियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि कैग ने भी संप्रग काल में मामलों को बढ़ा-चढ़ा

मुंबई कूच को निकला किसानों का सैलाब

Newsticker
महाराष्ट्र के नासिक से निकला करीब 30 हजार किसानों का जत्था मुंबई से सटे ठाणे पहुंचने वाला है. ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) के बैनर तले किसानों का यह समूह कर्जमाफी की मांग को लेकर लंबे दिनों से आंदोलन पर है. एआईकेएस के सचिव अजित नवले ने कहा, किसान मोर्चा आज वसिंद से शुरू होकर कल्याण होते हुए शाम तक ठाणे शहर तक पहुंच जाएगा. फिलहाल यह मोर्चा मुंबई से 65 किलोमीटर दूर है. किसानों के इस जत्थे ने 5 मार्च को 180 किलोमीटर की यात्रा के लिए सेंट्रल नासिक के सीबीएस चौक से कूच शुरू किया था. हर रोज 30 किलोमीटर पदयात्रा करते इन किसानों की योजना 12 मार्च को मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा घेरने की है. इस किसानों ने कर्ज माफी और बिजली बिल माफी के अलावा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की भी मांग की है. एआईकेएस सचिव राजू देसले ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम लोग राज्य सरकार से चाहते ह
तीन तलाक बिल पर ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला

तीन तलाक बिल पर ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला

Newsticker
पुणे केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन तलाक बिल के खिलाफ पुणे में महिलाएं शनिवार को सड़कों पर उतरीं। इन महिलाओं के समर्थन में बोलते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री को मुस्लिमों का दुश्मन कहा है। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने कहा, 'आज हमारी मां और बहनों ने जुलूस में हिस्सा लेकर जालिम हुकूमत को पैगाम दिया और हम नौजवानों को और बुजुर्गों को पैगाम दिया कि आपको खड़ा होना होगा शरीयत के लिए।' उन्होंने पीएम मोदी पर तीखे हमले करते हुए कहा, 'मिस्टर मोदी आंखें खोलो और दिमाग से अपने पर्दे हटाओ। आप मुस्लिम खवातीनों के हमदर्द नहीं हैं। आप दुश्मन हैं हमारे और हमारी नाइंसाफी का इंतजाम कर रहे हैं लेकिन हमारे वजीर-ए-आजम सुनेंगे क्या।' गौरतलब है कि पुणे में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि सरकार ने बिल बनाने
डॉक्टरों ने मरीज के कटे पैर को बना दिया तकिया

डॉक्टरों ने मरीज के कटे पैर को बना दिया तकिया

Newsticker
झांसी उत्तर प्रदेश के झांसी से डॉक्टरों की घोर लापरवाही और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सड़क हादसे में घायल हुए एक युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज के इमर्जेंसी वॉर्ड में इलाज के लिए लाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक के सिर के नीचे उसी का कटा हुआ पैर रख दिया। वहीं, मेडिकल कॉलेज ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से आधा दर्जन स्कूली बच्चे और बस के क्लीनर घनश्याम (25) बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे में लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम इटायल निवासी घनश्याम का बायां पैर कटकर शरीर से अलग हो गया था। उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया। घनश्याम को काफी देर तक पलंग के बजाए स्ट्रेचर पर लिटाए रखा गया। काफी जद्दोजहद के बाद चिकित्सकों ने उसक
ट्रम्प की भारत को धमकी, कहा- अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर कम करें टैक्स, वर्ना हम भी जवाबी कार्रवाई करेंगे

ट्रम्प की भारत को धमकी, कहा- अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर कम करें टैक्स, वर्ना हम भी जवाबी कार्रवाई करेंगे

Newsticker
वॉशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और चीन को अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर ज्यादा टैक्स लगाने पर वॉर्निंग दी है। उन्होंने कहा कि दोनों देश अपने टैक्स रेट हमारे देश के बराबर कर लें या फिर हमारी जवाबी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। इससे पहले वे भारत पर अमेरिकी हार्ले डेविडसन बाईक्स पर 50% टैक्स वसूलने का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने इस मामले पर नरेंद्र मोदी से भी बात करने को कहा था। ट्रम्प बोले- हमें अपनी कंपनियों से इंसाफ करना होगा - ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा- आने वाले वक्त में हम एक रेसिप्रोकल (जवाबी) टैक्स प्रोग्राम ला सकते हैं। ताकि अगर चीन हमारे प्रोडक्ट्स पर 25% या भारत 75% ड्यूटी लगाए, तो हम भी उन पर उल्टा टैक्स लगा सकें। वो अगर 25, 50 और 75 हो सकते हैं, तो हमें भी जवाबी ड्यूटी लगानी पड़ेगी। इसे मिरर ऑफ टैग्स कहते हैं। ट्रम्प ने बताया कि रेसिप्रोकल (जवाबी) टैक्स क
तुर्की ने शुरू की 2016 में तख्तापलट की साजिश में शामिल 121 संदिग्धों की तलाश

तुर्की ने शुरू की 2016 में तख्तापलट की साजिश में शामिल 121 संदिग्धों की तलाश

Newsticker
दिल्ली, तुर्की ने 2016 में तख्तापलट की साजिश में शामिल प्रतिबंधित संगठन से जुड़े 121 संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया कि ये तलाशी अभियान 29 प्रांतों में शुरू की गई और अब तक 33 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें गुलेन नेटवर्क के नेता फेतुल्ला गुलेन की भतीजी फतमनूर गुलेन भी है. इसके साथ ही इस तख्तापलट की कोशिश का कथित मास्टरमाइंड आदिल ओकसूज की रिश्तेदार बिल्किस नूर तेतिक है. तुर्की ने 2016 के सैन्य तख्तापलट के असफल प्रयास के लिए गुलेन नेटवर्क को जिम्मेदार ठहराया था. इस दौरान 250 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 2,200 घायल हो गए थे. कौन हैं धर्मगुरु फेतुल्ला गिलेन र्की में हुई तख्तापलट की कोशिश के लिए जिम्मेदार ठहराए जा रहे अमेरिका में बसे हुए धर्मगुरु फेतुल्ला गिलेन के अप
1993 धमाके: साजिशकर्ता के जुड़वा भाई ने कहा, मेरी वजह से भारत आया टकला

1993 धमाके: साजिशकर्ता के जुड़वा भाई ने कहा, मेरी वजह से भारत आया टकला

Newsticker
मुंबई 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपियों में से एक मोहम्मद फारुख उर्फ फारुख टकला को गुरुवार को दुबई से भारत लाया गया। उसके जुड़वा भाई ने कोर्टरूम में दावा किया कि टकला उसकी वजह से पकड़ा गया। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गुजरात एटीएस द्वारा दिए गए पासपोर्ट डीटेल्स के कारण सीबीआई को उसे पकड़ने में मदद मिली। गिरफ्तारी के बाद टकला को कोर्ट रूम में पेश किया गया। सीबीआई के विशेष अभियोजक दीपक साल्वे ने कहा, 'फारुक भी साजिश रचने वालों में से एक है और उसने ही साथी आरोपियों के दुबई में रहने की व्यवस्था की। तीन अन्य आरोपियों ने भी इसे स्वीकार किया था। फारुख को 14 दिन की रिमांड पर सीबीआई के हवाले किया गया है जो इस दौरान उससे पूछताछ के अलावा उसके खिलाफ सबूत भी इकट्ठा करेगी। सफेद शर्ट और काला ट्राउजर पहने फारुख अपने जुड़वा भाई मोहम्मद अहमद मंसूर से कोर्ट रूम में मिलते हुए भावुक हो गया। वह अप