Wednesday, November 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

गले की फांस बना अमेजन के जंगलों पर किया ट्वीट

गले की फांस बना अमेजन के जंगलों पर किया ट्वीट

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की आरे कॉलोनी में शुक्रवार रात से शुरू हुई पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे 29 पर्यावरण प्रेमियों को अरेस्‍ट किए जाने पर मुंबई पुलिस लोगों के निशाने पर आ गई है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक में मुंबई पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मुंबई पुलिस के लिए उसका एक ट्वीट गले की की फांस बन गया है। मुंबई पुलिस ने अपने इस ट्वीट में अमेजन के वर्षा वनों के नष्‍ट होने को मानवता का नुकसान बताया था। सोशल मीडिया पर लोग बड़ी संख्‍या में ट्वीट कर यह सवाल कर रहे हैं कि क्‍या मुंबई पुलिस के ल‍िए 14831 किलोमीटर दूर स्थित अमेजन के वर्षा वन महत्‍वपूर्ण हैं और आरे के पेड़ नहीं? दरअसल, 28 अगस्‍त को मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया था, 'अमेजन के वर्षा वनों का नुकसान पूरी मानवता की क्षति है। आइए हम सभी लोग यह प्रण लें कि देर होने से पहले अपनी वनस्‍पति और जीवों की रक्षा करेंग
बेरहमी से पत्नी को पीटा, तोड़ दिए हाथ-पैर

बेरहमी से पत्नी को पीटा, तोड़ दिए हाथ-पैर

गुरुग्राम के पास के गांव रामगढ़ से एक ऐसी वारदात सामने आई है जहां पति ने अपनी पत्नी को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसके हाथ और पैर तक टूट गए. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पति अपनी पत्नी के बालों को पकड़कर घसीटते हुए लाठी से पीट रहा है. जानकारी के मुताबिक ये घटना बीते 2 अक्टूबर की है. पति ने अपनी पत्नी को इतना पीटा की उसके हाथ पैर भी टूट गए. पत्नी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस को दी गई शिकायत में विवाहिता ने बताया कि 2 अक्टूबर को उसका भाई उसे छोड़ने रामगढ़ उसके सुसराल आया था और मामूली कहा सुनी इतनी बड़ गई की उसको डंडो से पीटा गया. वहीं इस घटना को पड़ोस के किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बहरहाल पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर तफ्त
दिल्ली में चल रहे हैं 5 हजार से ज्यादा स्पा सेंटर

दिल्ली में चल रहे हैं 5 हजार से ज्यादा स्पा सेंटर

दिल्ली महिला आयोग ने एक सर्च इंजन को नोटिस जारी कर उनके पोर्टल पर स्पा सेंटर के पंजीकरण से संबंधित जानकारी मांगी थी. आयोग ने दिल्ली भर में कई स्पा सेन्टरों का निरीक्षण किया था और इन केंद्रों में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. आयोग को सूचना मिली कि स्पा और मसाज सेंटर के कई विज्ञापन वेबसाइट इस सर्च इंजन पर भी उपलब्ध हैं. आयोग ने राजधानी में पनप रहे अवैध स्पा और वेश्यावृत्ति के रैकेट चलाने के मामले में जांच शुरू की है इसलिए आयोग ने प्रसिद्ध सर्च इंजन से उनके पोर्टल पर सूचीबद्ध सभी स्पा का विवरण मांगा. दिल्ली महिला आयोग को भेजे एक पत्र में सर्च इंजन ने आयोग को बताया है कि दिल्ली राज्य में 5000 से अधिक स्पा और मसाज सेंटर लिस्टेड हैं. यह सूचना तीनों नगर निगम  द्वारा दी गयी सूचना से एकदम अलग है जिसमें बताया गया है कि राजधानी में 498 स्पा सेंटर चल रहे हैं. साउथ एमसीडी ने जानकारी दी है
हत्या के आरोप में ३ के खिलाफ मामला दर्ज.

हत्या के आरोप में ३ के खिलाफ मामला दर्ज.

ठाणे, महाराष्ट्र में पुरानी रंजिश के कारण एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। तीनों आरोपी ठाणे जिले में कल्याण तालुका के रहने वाले हैं और घटना बृहस्पतिवार देर रात हुई थी । दो आरोपियों की पहचान संतोष यादव और धीरज सिंह के तौर पर हुई। पुलिस ने तीसरे आरोपी का नाम अब तक नहीं बताया है। बृहस्पतिवार की रात साढ़े 10 बजे के करीब जिले में खाडेगोलावली निवासी आकाश रावसाहेब मोहिते नवरात्र उत्सव में हिस्सा लेने के बाद अपने दोस्तों के साथ लौट रहा था। कोलसेवाडी पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यादव और सिंह ने आकाश को घेर लिया। दोनों के बीच रंजिश थी । बहस होने के बाद आकाश पर चाकू से हमला किया गया । पुलिस ने बताया कि पीड़ित को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
आचार संहिता पथक ने ३ लाख ८५ हजार रु्रपए जब्त किए

आचार संहिता पथक ने ३ लाख ८५ हजार रु्रपए जब्त किए

भिवंडी, राज्य में विधानसभा चुनाव होने के कारण आचार संहिता लगी हुई है। शहर तथा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले सभी वाहनों की गहन तलाशी अभियान पुलिस व आचार संहिता पथक द्वारा किया जा रहा है। इसी तलाशी अभियान में कल रात चुनाव निर्णय अधिकारी राजू थोटे के विशेष पथक ने कोनगांव स्थित तलाशी नाका पर वाहन की तलाशी करते हुए एक कार से ३ लाख ८५ हजार ८१० रुपये जब्त किया है। जब्त की गई रकम को शासकीय कोषागार में जमा किया गया है। वहीं पर कोनगांव पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि ठाणे जिला अधिकारी डॉ. राजेश नार्वेकर ने भिवंडी (ग्रामीण) १३४ विधानसभा सीट अंर्तगत आने वाले सभी वाहनों की गहन तलाशी लेने का आदेश चुनाव निर्णय अधिकारी राजू थोटे को दिया है। पिछले सप्ताह में भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत २० लाख तथा १० लाख रुपए डॉ. मोहन नलंदकर के आचारसंहिता पथक ने जब्त किया था
हत्या के दोषी को मौत की सजा

हत्या के दोषी को मौत की सजा

मुंबई, यहां की एक सत्र अदालत ने शुक्रवार को उपनगरीय विले पार्ले में 2016 में 24 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट के साथ बलात्कार और हत्या करने के जुर्म में एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई। 24 सितंबर को सत्र अदालत के न्यायाधीश ए.डी. देव ने कहा कि आरोपी देबाशीष धारा (27) महिला के साथ बलात्कार और हत्या का दोषी है। आरोपी पश्चिम बंगाल का निवासी है। आरोपी ने अपनी गरीब पारिवारिक पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए रहम की गुहार लगाई थी। हालांकि, अदालत ने उसे किसी प्रकार की ढील देने से इनकार कर दिया और उसे मौत की सजा सुनाई। अदालत ने राज्य सरकार को 'बलात्कार पीड़ितों के लिए मनोधैर्य योजना' के तहत पीड़िता के परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की सिफारिश की। यह घटना दिसंबर 2016 में घटी। धारा को घटना के करीब दो महीने बाद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था। ..
पशुओं को दे रहे थे जहरीली ड्रग

पशुओं को दे रहे थे जहरीली ड्रग

मुंबई : एमआईडीसी क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे रैकिट का भंडाफोड़ किया है, जो गायों और भैंसों को प्रतिबंधित ऑक्सिटोसिन ड्रग देता था। सीनियर इंस्पेक्टर सुनील माने ने एनबीटी को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब छह लाख रुपये कीमत का यह ड्रग जब्त किया है। इसे मुंबई के अलग-अलग तबेलों में भेजा जाना था। माने के अनुसार, ऑक्सिटोसिन ड्रग का लाइसेंस देश में सिर्फ 131 कंपनियों को ही मिला है और इसके पीछे भी कुछ शर्तें लगाई गई हैं। मसलन, यदि कोई गाय या भैंस प्रसव के दौरान बीमार है, तो उसे एक या दो बार सिर्फ 1 या 2 एमएल यह ड्रग दी जा सकती है लेकिन रैकिट से जुड़े लोग ऐसी गायों व भैंसो को दिन में तीन-चार बार कई-कई दिन तक यह ड्रग देते थे, ताकि उनके बच्चे जल्दी पैदा हो सकें और वे जल्दी दूध दे सकें। इससे इनका दूध का बिजनेस तो बढ़ जाता था, लेकिन ऐसे जानवरों की मौत 3 से 4 साल पहले हो जाती थी। यही नहीं, चूंकि
कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, अब तक 120 नामों का ऐलान

कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, अब तक 120 नामों का ऐलान

मुंबई : कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले कांग्रेस ने 51 और 52 (कुल 103) उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। दो सीटों पर कांग्रेस ने पहले से घोषित उम्मीदवारों को बदल दिया है। इस प्रकार कांग्रेस की ओर से अब तक कुल 120 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। नई लिस्ट में वर्सोवा से बलदेव बसंतसिंह खोसा, घाटकोपर वेस्ट से आनंद शुक्ला, श्रीरामपुर से लालू कनाडे, कंकावली से सुशील अमृतराव राणे और हतकनांगले से राजू जयंतराव आवले के नाम प्रमुख हैं। नांदुरबार से मोहन पवन सिंह की जगह उदेसिंह के पडवी को और सिलोड से प्रभाकर मानिकराव पैओडकर की जगह खैसर आजाद को टिकट दिया गया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
BJP की चौथी लिस्ट जारी, खडसे, तावड़े और प्रकाश मेहता का कटा टिकट

BJP की चौथी लिस्ट जारी, खडसे, तावड़े और प्रकाश मेहता का कटा टिकट

मुंबई : महाराष्ट्र में लंबे समय से चली आ रही सुगबुगाहट पर ठप्पा लगाते हुए आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने तीन अहम चेहरों को विधानसभा चुनाव में आराम दे दिया है। पार्टी की शुक्रवार सुबह जारी की गई लिस्ट में विनोद तावड़े, प्रकाश मेहता और एकनाथ खडसे के नाम नदारद हैं। तीनों नेताओं के नाम देवेंद्र फडणवीस सरकार के कार्यकाल के दौरान किसी न किसी घोटाले में आए थे। हालांकि, खडसे की जगह उनकी बेटी को टिकट दिया गया है। तावड़े की जगह पार्टी ने बोरीवली से सुनील राणे को उतारा है। तावड़े पहली दो सूचियों में नाम न आने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील से मिलने भी गए थे लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं मिल सका। गौरतलब है कि एक वक्त था जब तावड़े को मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जाता था। 2015 में तावड़े पर आरोप था कि उन्होंने अग्निशामक यंत्रों को खरीदने का 191 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट
चार साल की बच्ची से बलात्कार

चार साल की बच्ची से बलात्कार

ठाणे, ठाणे शहर में एक क्रेश में चार साल की बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि एटीएम के सुरक्षा गार्ड ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान दशरथ कांबले (42) के तौर पर हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार को हुई थी जब बच्ची की मां यहां के यशोधन नगर इलाके में स्थित क्रेश में बच्ची को छोड़ कर गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि पास के एक एटीएम में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने वाला कांबले क्रेश में आया और बच्ची को कुछ सिखाने की बात कह कर अपने साथ चलने को कहा। अधिकारी ने बताया कि फिर उसने बच्ची को परिसर के एकांत स्थान पर ले जाकर उससे बलात्कार किया और वहां से चला गया। बाद में बच्ची के घर लौटने पर उसकी मां ने उसके व्यवहार में परिवर्तन देखा। बच्ची ने मां के पूछने पर घटना के बारे में बताया। प्रवक्त