Tuesday, September 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

धारदार हथियार से चेहरे पर वारकर हत्या, पुलिस मौके पर

धारदार हथियार से चेहरे पर वारकर हत्या, पुलिस मौके पर

यूपी के बागपत में शनिवार तड़के खेत पर पानी चलाने गए किसान की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों ने किसी रंजिश से इनकार किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बागपत के बिनौली थानाक्षेत्र में बिजवाड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय किसान शनिवार तड़के पानी चलाने के लिए खेत पर गया हुआ था। काफी देर तक किसान के खेत से न लौटने पर परिजन खेत पर पहुंचे जहां किसान पदम सिंह का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। पुलिस के अनुसार किसान के चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच ग
 चरणबद्ध तरीके से बहाल होंगी फोन लाइनें, सोमवार से खुलने लगेंगे स्कूल

 चरणबद्ध तरीके से बहाल होंगी फोन लाइनें, सोमवार से खुलने लगेंगे स्कूल

नई दिल्ली/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. हालात के हिसाब से यहां पाबंदियों में भी छूट दी जा रही है. जम्मू-कश्मीर में फोन लाइनें भी आज रात से अलग-अलग इलाकों में चरणबद्ध तरीके से बहाल होनी शुरू हो जाएंगी. साथ ही सोमवार से स्कूल भी 'क्षेत्रवार' तरीके से खोले जाएंगे. जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर में ज्यादातर फोन लाइनें सप्ताहांत तक बहाल कर दी जाएंगी और स्कूल 'क्षेत्रवार' तरीके से सोमवार से खोले जाएंगे. मुख्य सचिव ने कहा कि घाटी में शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों में सामान्य ढंग से कामकाज हुआ और कई कार्यालयों में तो उपस्थिति 'बिल्कुल अच्छी' रही. उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को जब पाबंदियां लगाई गईं, तब से न किसी की जान गई और न कोई घायल हुआ. पांच अगस्त को ज
परमाणु हथियार पहले ना इस्तेमाल करने की भारत की नीति में हो सकता है बदलाव: राजनाथ सिंह

परमाणु हथियार पहले ना इस्तेमाल करने की भारत की नीति में हो सकता है बदलाव: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की कि परमाणु नीति में 'पहले हमला नहीं करने' की भारत की प्रतिबद्धता भविष्य की परिस्थितियों पर निर्भर करेगी. सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के बाद भारत के परमाणु हथियारों के परीक्षण स्थल पोखरण से एक ट्वीट साझा किया. रक्षामंत्री ने ट्वीट किया, 'पोखरण, अटलजी के भारत को परमाणु शक्ति बनाने के दृढ़ संकल्प का गवाह है. हम अभी तक इसके 'नो फर्स्ट यूज' के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्ध हैं. भारत ने इस सिद्धांत का सख्ती से पालन किया है. भविष्य में क्या होता है, यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा.' राजनाथ सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'भारत एक ज़िम्मेदार परमाणु राष्ट्र का दर्जा रखता है जो भारत के हर नागरिक के लिए एक राष्ट्रीय गौरव की बात है. राष्ट्र अटल जी की महानता का ऋणी रहेगा.' राजनाथ सिंह अंतर्र
पाक में परफॉर्म किया, तो एफडब्ल्यूआईसीई) ने गायक मीका सिंह पर हमेशा के लिए’ बैन लगा दिया

पाक में परफॉर्म किया, तो एफडब्ल्यूआईसीई) ने गायक मीका सिंह पर हमेशा के लिए’ बैन लगा दिया

मुंबई: द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयी (एफडब्ल्यूआईसीई) ने गायक मीका सिंह उर्फ अमरीक सिंह पर भारत में किसी भी प्रकार के परफॉर्मेंस, रिकॉर्डिंग, प्लेबैक सिंगिंग और ऐक्टिंग पर 'हमेशा के लिए' बैन लगा दिया है। साथ ही, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन (एआईसीडब्ल्यू) ने भी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से मीका को बैन किया है। नई दिल्ली में जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद धारा 370 को निरस्त किए जाने के बाद दोनों पड़ोसी देशों में कूटनीतिक अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान में किसी समारोह पर मीका के परफॉर्मेंस करने के बाद इस कदम को उठाया गया। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने 30 सेकेंड के इस विडियो क्लिप को ट्वीट किया है, जिसमें भारत के 5 अगस्त के फैसले के बाद मीका को एक समारोह में परफॉर्म करते देखा जा सकता है।
सायन अस्पताल में डॉक्टर पर हमला

सायन अस्पताल में डॉक्टर पर हमला

मुंबई : रेजिडेंट डॉक्टर पर हमले का मामला एक बार फिर सामने आया है। घटना बीएमसी के सायन अस्पताल की है। डॉक्टरों का आरोप है कि 12 अगस्त को 25 लोगों ने अस्पताल के जनरल मेडिसिन विभाग के एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हाथापाई की थी। डॉक्टरों के अनुसार, इस बारे में अस्पताल प्रशासन को सूचित किया गया था, लेकिन कुछ विशेष कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते डॉक्टरों में नाराजगी है। अस्पताल के सभी रेजिडेंट डॉक्टरों ने बुधवार को अस्पताल के मनोचिकित्सक से काउंसलिंग ली। डॉक्टरों का कहना था कि वे इसलिए काउंसलिंग ले रहे हैं, ताकि वे जान सकें कि विषम परिस्थितियों में किस तरह काम किया जाए और इससे कैसे खुद को सुरक्षित रखा जाए। बता दें कि इससे पहले 15 जुलाई को नायर अस्पताल में भी गुस्साई भीड़ ने डॉक्टरों पर हमला बोल दिया था। नायर अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजन भड़क गए थे। उनका आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही से
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाई अलर्ट, पंद्रह अगस्त पर कड़ी सुरक्षा में मायानगरी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाई अलर्ट, पंद्रह अगस्त पर कड़ी सुरक्षा में मायानगरी

मुंबई : मायानगरी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाई अलर्ट के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मुंबई की सुरक्षा के लिए पुलिस की अलग-अलग टुकड़ी के करीब चालीस हजार पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मुंबई के गर्दी वाली जगहों पर विशेष पुलिस बंदोबस्त के अलावा बम निरोधक दस्ता भी मौजूद रहेगा। जो लगातार वहां पर घूमता रहेगा और किसी भी प्रकार की अनहोनी न होने पाए इसका ध्यान रखेगा। दरअसल पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी जगह पर झंडा फहराया जाता है। ऐसे कार्यक्रमों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाएं और अनहोनी न होने पाए इस वजह से मुंबई में पुलिस की ज्यादा सुरक्षा रखी गई है। मुंबई में सुरक्षा के लिए करीब चालीस हजार पुलिस फोर्स लगी हुई है, जिसमें सभी प्रकार के पुलिस को मुंबई में तैयार रखा गया है। इनमें स्थानीय पुलिस के अलावा लोकल आ्र्स विभाग (एल ए) राज्य आरक्षित पुलिस बल (एसआरपीए
ठाकरे स्मारक के लिए अतिरिक्त जमीन को मनपा की मंजूरी

ठाकरे स्मारक के लिए अतिरिक्त जमीन को मनपा की मंजूरी

मुंबई : शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे स्मारक के लिए शिवाजी पार्क की आरक्षित जमीन के पास अतिरिक्त जमीन मिलेगी। इस जमीन के बारे में न्यायालय में चल रहा विवाद का हल निकलने के बाद 362.04 वर्ग मीटर अतिरिक्त जगह देने का रास्ता अब साफ हो गया है। इससे संबंधित प्रस्ताव को सुधार समिति की बैठक में मंजूरी मिलने बाद बुधवार को इस प्रस्ताव को मनपा सभागृह में मंजूरी मिल गई है। शिवसेना प्रमुख के स्मारक के लिए शिवाजी पार्क के ऐतिहासिक महापौर बंगले की जमीन स्मारक संस्था को देने के बारे में मुंबई मनपा और बालासाहेब ठाकरे स्मारक विश्वस्त संस्था के बीच पहले करार हुआ। उसके अनुसार महापौर बंगले की ऐतिहासिक वास्तु के साथ बिना छेड़छाड़ किए इस परिसर की जमीन के नीचे स्मारक बनाया जाएगा। इस स्मारक के लिए 11 हजार 551 वर्गमीटर जगह बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक न्यास के पास नवंबर 2018 में हस्तांतरित की गई है। उसके लिए अति
नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार, ITBP जवान सहित 3 गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार, ITBP जवान सहित 3 गिरफ्तार

बिहार: बिहार के सारण जिले में एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. जहां एक आईटीबीपी के जवान समेत तीन लोगों ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना डाला. पुलिस ने आरोपी जवान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ITBP के अधिकारियों को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है. यह शर्मनाक मामाल सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र का है. सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरिकिशोर राय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई थी. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें एक आईटीबीपी का जवान रविराज भी शामिल है. उसके अलावा सोनू और अतिश कुमार शर्मा इस वारदात को अंजाम देने में शामिल थे. एसपी हरिकिशोर ने बताया कि आरोपी जवान रविराज की गिरफ्तारी की सूचना आइटीबीपी के अधिकारियों को दे दी गई है. उनके मुताबिक छात्रा शनिवार को
भाईगीरी से आजादी, पर नई टेक्नॉलजी की दहशत

भाईगीरी से आजादी, पर नई टेक्नॉलजी की दहशत

मुंबई : आजादी के बाद के सात दशकों में देश में बहुत कुछ बदला है, अपराधियों का अपराध करने का तरीका भी। चूंकि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, इसलिए विदेश में बैठे अंडरवर्ल्ड सरगनाओं और आतंकवादियों ने इस महानगर को हमेशा टारगेट किया। पिछले कई सालों में मुंबई में हुए बम धमाके व 26/11 का फिदायीन हमला सबसे बड़े उदाहरण हैं। 26/11 के बाद मुंबई में सुरक्षा तैयारियों का पूरा कायाकल्प कर दिया गया। अत्याधुनिक हथियार मंगाए गए। फोर्स-वन का गठन हुआ। एनएसजी का मुंबई में भी एक सेंटर खोला गया, बावजूद इसके इस 15 अगस्त को भी यह महानगर हाई अलर्ट पर है। महाराष्ट्र एटीएस के सबसे लंबे समय तक चीफ रहे और C-60 जैसी फोर्स के जनक के.पी रघुवंशी कहते हैं कि ‘आने वाले कल का क्राइम बहुत खतरनाक होने वाला है। मुंबई जैसे शहर में भविष्य का क्राइम टैक्नॉलजी क्रेंद्रित होगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केंद्रित भी हो सकता है। अब तो
एयर इंडिया का US शॉर्टकट, नॉर्थ पोल से गुजरेगा विमान

एयर इंडिया का US शॉर्टकट, नॉर्थ पोल से गुजरेगा विमान

मुंबई : एयर इंडिया ने नार्थ अमेरिका पहुंचने के लिए नया रूट अपनाने का निर्णय लिया है। कम समय में अमेरिका पहुंचने के लिए एयर इंडिया ने विश्व के सबसे दुर्गम क्षेत्र नॉर्थ पोल (पोलर रूट) का मार्ग अपनाने का निर्णय लिया है। नॉर्थ पोल ऐसा स्थान है, जहां कंपास भी काम नहीं करता है और ठंड की वजह से ईंधन के जम जाने का भी खतरा बना रहता है। प्रशिक्षित पायलट और तकनीक की सहायता से एयर इंडिया 15 अगस्त से दिल्ली से सान फ्रांसिस्को के बीच नॉन स्टॉप सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। मौजूदा समय में एयर इंडिया की फ्लाइट अमेरिका पहुंचने के लिए अटलांटिक और प्रशांत महासागर रूट को अपनाती है। पोलर रूट पर सफल उड़ान भर कर एयर इंडिया विश्व की पहली हवाई कंपनी बन जाएगी, जो तीन रूट के जरिए अमेरिका पहुंच सकती है। पोलर रूट से गुजरने वाले विमान के पायलट कैप्टन दिग्विजय सिंह के अनुसार, अत्याधिक गुरुत्वाकर्षण होने की वजह से दिशा