Friday, October 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Tag: Mumbai

मुंबई : मालाड चिंचोली बंदर की सड़क होगी चौड़ी… मनपा ने 22 दुकानों को किया जमींदोज

मुंबई : मालाड चिंचोली बंदर की सड़क होगी चौड़ी… मनपा ने 22 दुकानों को किया जमींदोज

मुंबई : मालाड पश्चिम चिचोली बंदर की ओर जाने वाली सड़क को चौड़ा करने में बाधा बने 22 दुकानों को मनपा पी नार्थ वार्ड ने कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया। मनपा ने दुकानदारों को दूसरी जगह पर जगह उपलब्ध कराकर यह कार्रवाई की, जिससे लिंक रोड से जाने वाले सड़क पर अब ट्रैफिक समस्या दूर होगी। मनपा पी नार्थ वार्ड के सहायक आयुक्त और उपायुक्त किरण दीघावकर ने जानकारी दी कि चिंचोली बंदर की ओर जाने वाली सड़क पर पिछले कई सालों से 22 दुकानें थी, जिससे इस परिसर में ट्रैफिक की समस्या होती थी। मनपा पी नार्थ वार्ड ने दुकानदारों को दूसरी जगह दुकानें उपलब्ध कराते हुए सड़क को चौड़ा करने में बाधा बनी 22 दुकान को निष्कासित कर दिया। दुकानों को हटाए जाने से 18 मीटर चौड़ी सड़क होनी चाहिए थी वह 3 मीटर कम हो गई थी। जिससे परिसर में बॉटल नेक तैयार हो गया था। यही कारण था कि इस परिसर में ट्रैफिक की बड़ी समस्या पैदा
मुंबई : मलाड के कुरार विलेज इलाके में कुत्ते के काटने पर मालिक पर एफआईआर दर्ज

मुंबई : मलाड के कुरार विलेज इलाके में कुत्ते के काटने पर मालिक पर एफआईआर दर्ज

मुंबई : सख्त हो गई है और पिता और बेटे को कुत्ते के काटने के बाद उसके मालिक पर कुरार पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। बीएनएस कि धारा 291 के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। कुरार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक दस वर्षीय बच्चा मलाड के कुरार विलेज इलाके में शौचालय में गया था। जब वह वहां से बाहर आया तब नीलेश चोड़णकर नामक शख्स अपना कुत्ता लेकर वहीं बगल में खड़ा था। बच्चा शौचालय से लौट रहा था तभी उसने कुत्ते को देख और वह डर गया। वहीं खड़ा हो गया। लेकिन उसके मालिक ने कहा कि कुत्ता नहीं काटेगा। तभी बच्चे के पिता वहां आये और उसे हटाने के लिए कहा लेकिन मालिक ने कहा कि कुत्ता नहीं काटेगा। लेकिन जैसे ही बच्चा नीचे की तरफ आया कुत्ते ने काट लिया। बच्चे को बचाने के लिए उसके पिता पहुंचे तभी पिता को भी कुत्ते ने काट लिया।