Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

लाभ का पद मामला: AAP विधायकों ने वापस ली दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका

लाभ का पद मामला: AAP विधायकों ने वापस ली दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका

नई दिल्ली लाभ का पद मामले में चुनाव आयोग की सिफारिश के खिलाफ AAP के 20 विधायकों द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका को वापस ले लिया गया है। चूंकि राष्ट्रपति चुनाव आयोग की सिफारिश को अपनी मंजूरी दे चुके हैं, इसलिए अब इस याचिका का कोई मतलब नहीं रह जाता है। ऐसे में विधायकों ने इस याचिका को वापस ले लिया है। इसके पहले जो मूल याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई थी, उस पर सुनवाई जारी रहेगी। उसके लिए 20 मार्च की तारीख तय की गई है।चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ AAP के 6 विधायकों ने शनिवार को याचिका दायर की थी और आयोग की सिफारिश पर स्टे लगाने की मांग की थी। हालांकि उस वक्त हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था। सोमवार को सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग के वकील ने बताया कि आयोग ने अपनी सिफारिश शुक्रवार को ही राष्ट्रपति के पास भेज दी थी जिसे उन्होंने अब मंजूर भी कर लिया है। साथ ही केंद्र ने भी

योगी से मुलाकात के बाद करणी सेना के अध्यक्ष कालवी बोले- पद्मावत देखने को तैयार, तारीख बताएं भंसाली

लखनऊ संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खिलाफ करणी सेना ने मोर्चा खोला हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद करणी सेना अलग-अलग प्रदेश की सरकारों से मुलाकात कर फिल्म पर बैन लगाने की अपील कर रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में कालवी ने कहा कि भंसाली ने फिल्म देखने के लिए उन्हें पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि वह पद्मावत देखने के लिए तैयार हैं, लेकिन भंसाली ने अभी फिल्म दिखाने की तारीख नहीं बताई है।अंतिम हथौड़ा चलना चाहिए' मीडिया से बातचीत में कालवी ने कहा, 'पद्मावत को लेकर यूपी भी सभी राज्य सरकारों की तरह चिंतित है। जब पद्मावती नाम से यह फिल्म सामने आई और विरोध शुरू हुआ तो योगीजी ने सबसे पहले आवाज उठाई थी। अब हम पद्मावती नहीं, पद्मावत के विरोध में खड़े हैं।
अस्पतालों ने नहीं दी जगह, रेबीज से 7 साल के मासूम की मौत

अस्पतालों ने नहीं दी जगह, रेबीज से 7 साल के मासूम की मौत

मुंबई शहर के ट्रैफिक कॉन्स्टेबल संदीप सर्वे ने रेबीज की वजह से अपने सात साल के बेटे को खो दिया। 26 दिसंबर को एक आवारा कुत्ते के काटने के बाद संदीप ने बेटे को सारे वैक्सीन भी लगवाए थे, लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। सर्वे के लिए अस्पताल में बेटे को भर्ती कराने की कोशिशें नाकाम होना बुरे सपने जैसा साबित हुआ। गुरुवार रात 8:30 बजे से सात घंटे तक चार अस्पतालों में भटकने के बाद उन्हें इकलौते बेटे अर्नव के लिए बेड नहीं मिला।थक-हारकर संदीप ने मेन पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया और डीसीपी रश्मि कारांडिकर की मदद से उन्हें बेटे के लिए शुक्रवार करीब 3:30 बजे अगरपाड़ा के नायर अस्पताल में जगह मिली। वहां आधे घंटे बाद ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे सर्वे ने कहा, 'पहली बार मुझे एहसास हुआ कि आम आदमी के लिए जिंदगी कितनी मुश्किल है। मे
मेट्रो स्टेशन के पास व्यक्ति ने की आत्महत्या

मेट्रो स्टेशन के पास व्यक्ति ने की आत्महत्या

Newsticker
नई दिल्ली दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर 67 वर्षीय एक व्यक्ति ने शनिवार को एक चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह 8 बजे द्वारका सेक्टर-12 स्टेशन पर हुई, जब दीपक चोपड़ा नाम का व्यक्ति ट्रेन के आगे कूद गया।द्वारका निवासी चोपड़ा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। हालांकि, बाद में उसने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही कुछ मिनट के लिए बाधित रही। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन वजहों से उसने इस तरह का कदम उठाया।
विधायकों की सदस्यता रद्द: आम आदमी पार्टी ने तैयार किया प्लान B

विधायकों की सदस्यता रद्द: आम आदमी पार्टी ने तैयार किया प्लान B

Newsticker
नई दिल्ली 'आप' ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में बीजेपी को घेरने के लिए प्लान बी तैयार किया है। पार्टी संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने 20 विधायकों के साथ मीटिंग की। इसमें उनसे कहा गया कि वह अपने अपने क्षेत्र में लोगों के बीच जाएं और उन्हें इस मामले की असलियत बताएं। सोशल मीडिया के जरिए भी 'आप' इस मसले पर बीजेपी को घेर रही है।प्लान की वजह क्या है: पार्टी नेता इसे लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि अदालत में यह मामला नहीं टिकेगा और विधायकों की सदस्यता नहीं जाएगी। फिर भी पार्टी इस मसले पर जरा भी ढील नहीं देना चाहती। पार्टी ने चौतरफा अटैक की रणनीति बनाई है। एक तरफ कानूनी लड़ाई की रणनीति तैयार है। दूसरी तरफ पार्टी नेता और प्रवक्ता लगातार मीडिया के जरिए अपनी बात लोगों तक पहुंचा रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी फैक्ट के साथ आप विधायकों पर लग रहे ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के आरोपों को काउंटर करने के अलावा दूसरे र
कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज में हो रहे खर्च से था परेशान, मार दी गोली

कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज में हो रहे खर्च से था परेशान, मार दी गोली

हापुड़ उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शुक्रवार को एक महिला की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला को उसके पति ने ही गोली मारी थी। चौंकाने वाली बात यह है कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह पत्नी के इलाज में हो रहे खर्च से परेशान था। पुलिस की कड़ी पूछताछ में उसने अपना गुनाह मान लिया है।यह घटना हापुड़ जिले के बझेड़ा गांव की है। यहां रहने वाले मोहम्मद यूनुस (32) शनिवार सुबह अपनी घायल पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। उनकी पत्नी तबस्सुम बानो (30) को गोली लगी थी। यूनुस ने आरोप लगाया था कि शुक्रवार रात उसके घर में घुसे डकैतों ने उसकी पत्नी को गोली मारी + । अस्पताल में इलाज के दौरान तबस्सुम की मौत हो गई थी। पत्नी को मुंह का कैंसर तबस्सुम के परिजनों का कहना था कि तबस्सुम कैंसर से पीड़ित थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि यूनुस ने उसके इल
राशिफल, 20 जनवरी 2018

राशिफल, 20 जनवरी 2018

मेष- आर्थिक विषयों में सावधानी बरतें। क्रोध में वृद्धि हो सकती है। परिवार का सहयोग मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्यान रखें। आत्‍मविश्वास में कमी आएगी। किसी से वाद-विवाद या मनमुटाव हो सकता है। खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे। वृषभ- मन में शांति एवं प्रसन्‍नता के भाव रहेंगे। आलस्य और तनाव बढ़ सकता है। नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन स्‍थान परिवर्तन की संभावना बन रही हैं। स्वास्थ्य के प्रति थोड़े सावधान ही रहें। कारोबार में मुनाफा मिल सकता है। पैसों की स्थिति में सुधार लाने के मौके मिल सकते हैं। मिथुन- स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। आंखों में दिक्कत हो सकती है। परिवारजनों के साथ कलह होने की संभावना है। आज आय कम और खर्च अधिक होगा। रहन-सहन में कष्‍टमय हो सकता है। कर्क- आय के साधनों में वृद्धि होगी। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। आज का दिन आपके लिए लाभकारी होगा। मित्रो
कोहरे के बाद अब मंगलवार को बूंदाबांदी वाली ठंड की संभावना

कोहरे के बाद अब मंगलवार को बूंदाबांदी वाली ठंड की संभावना

Newsticker
लखनऊ, आज मौसम का मिजाज लोगों के लिए राहत भरा रहा। सुबह करीब दस बजे से ही सूर्यदेव प्रकट हो गए। इसका नतीजा यह रहा कि दिन के तापमान में खासा इजाफा हुआ। लोगों ने दिन भर धूप का आनंद लिया और ठंड से काफी राहत रही, हालांकि अभी सुबह व शाम को ठंड बनी रहेगी। इस बदलाव में लोग खुली धूप का खूब मजा लेते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार मौसम एक बार फिर करवट लेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बदली व बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि दूसरे ही दिन से मौसम सामान्य हो जाएगा।गौरतलब है गत तीन दिनों से ठंड से राहत है। दिन में अच्छी धूप निकल रही है। आज अच्छी धूप की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश के उद्यान भी गुलजार रहे। गार्डेन, पार्कों और नदी तटों पर लोगों का जमावड़ा रहा। दिन भर लोग धूप का आनंद लेते रहे। लोगों ने घर की छतों व बागीचों में भी धूप का आनंद लिया। नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योग
विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान

विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान

Newsticker
बांदा, कमासिन विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत ने शुक्रवार रात सरकारी आवास में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। जिलाधिकारी को संबोधित सुसाइड नोट में उन्होंने सहकारी समिति चुनाव की मतदाता सूची में फर्जी नाम डलवाने का दबाव बनाने और धमकाए जाने की बात लिखी है। वहीं उनके पुत्रों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना से अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल कमासिन समिति का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इलाहाबाद के करछना थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव निवासी लालमन यादव (50) 25 मई, 2017 से कमासिन विकास खंड में बतौर एडीओ पंचायत पद पर तैनात थे। मौजूदा समय में सहकारी समितियों के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कमासिन समिति का आरओ लालमन यादव को नियुक्त किया था। शनिवार को समिति में नामांकन था। सुबह दस बजे तक समिति न पहुंचने पर सचिव सत्यनारायण मौर्य ने मोबाइल पर कॉल क
भारत में लड़ाकू विमान बनाना चाहती है अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन

भारत में लड़ाकू विमान बनाना चाहती है अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन

वाशिंगटन, प्रेट्र। विमानन एवं रक्षा क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने 'मेक इन इंडिया' के तहत भारत में एफ-16 लड़ाकू जेट के निर्माण का प्रस्ताव पेश किया है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि इससे भारतीय उद्योग के पास दुनिया के सबसे बड़े लड़ाकू विमान इकोसिस्टम का हिस्सा बनने का विशेष अवसर मिलेगा। लॉकहीड मार्टिन एयरोनॉटिक्स के रणनीति एवं कारोबार विकास शाखा के वाइस प्रेसिडेंट विवेक लाल ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय विमान निर्माण में हम दो नए शब्द 'भारत' और 'विशेष' जोड़ना चाहते हैं। भारत में लड़ाकू जेट का उत्पादन विशिष्ट होगा। किसी भी लड़ाकू विमान निर्माता की ओर से अभी तक इस तरह का प्रस्ताव नहीं किया गया है। यही नहीं भारत में बने लड़ाकू जेट के लिए निर्यात बाजार भी खासा बड़ा है।' भारतीय मूल के अमेरिकी लाल ने पिछले वर्ष ट्रंप प्रशासन के मानव रहित ड्रोन बेचने के फैसले में अहम भूमिका निभाई