Sunday, July 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

AAP ने बताया साजिश, CBI छापे में मिले दस्तावेजों से फिर मुश्किल में फंस सकते हैं मंत्री सत्येंद्र जैन

AAP ने बताया साजिश, CBI छापे में मिले दस्तावेजों से फिर मुश्किल में फंस सकते हैं मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार ऋषि सिंह और वकील प्रदीप शर्मा की शनिवार रात हुई गिरफ्तारी के बाद एक लॉकर की तलाशी में सीबीआई को कुछ दस्तावेज मिले हैं जिनमें करोड़ों की प्रॉपर्टी के कागज और चेक बुक शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक ये दस्तावेज सत्येंद्र जैन से जुड़े हुए हैं।सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि जब सत्येंद्र जैन के घर पर छापेमारी के दौरान तलाशी ली जा रही होगी तभी उन्होंने अपनी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज, कैश और चेक ऋषि राज के लॉकर में रखवा दिए होंगे। सूत्रों ने बताया कि CBI को सत्येंद्र जैन की तीन संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। इनमें 12 बीघा 2 बिस्वा, 8 बीघा 17 बिस्वा जमीन और 14 बीघा जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी से जुड़े दस्तावेज हैं। ये

राशिफल, 03 फरवरी 2018

मेष- मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा। धार्मिक और सामाजिक कार्यों के पीछे अधिक धन खर्च होगा। माता को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकते हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा। गलत जगह पूंजी निवेश न हो इसका ध्यान रखना आवश्यक है। वृषभ- पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है। मानसिक थकान महसूस करेंगे। वाणी पर संयम रखें। धन लाभ के योग बन रहे हैं। नए कार्य शुरू कर सकते हैं। मिथुन- शारीरिक और मानसिक सुख बने रहेंगे। कार्यक्षेत्र में कामयाबी मिलने के योग बन रहे हैं। समाज में मान- प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सरकारी कार्यों में सफलता मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सचेत रहें। नौकरी- व्यवसाय में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। कर्क- शारीरिक और मानसिक रूप से प्रफुल्लित रहेंगे। नौकरी पेशावालों को लाभ होगा। परिवार में भाई- बहनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। विदेश यात्रा के लिए अनुकूल संयोग हैं। सि

महिला पुलिसकर्मी के साथ छेडछाड़ करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड

ठाणे: मुंबई में ठाणे पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक पुलिस अधिकारी को साथी महिला पुलिसकर्मी के साथ कथित छेड़छाड़ के आरोप में निलंबित कर दिया गया. ठाणे पुलिस प्रवक्ता सुखदा नारकर ने शनिवार को बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी नामदेव शिंदे को पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के आदेश पर निलंबित कर दिया गया. शिंदे आरक्षित पुलिस निरीक्षक के तौर पर तैनात था.नारकर ने बताया, ‘शिंदे के खिलाफ महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेडछाड़ की कई शिकायत मिली थी. इन शिकायतों की जांच की गई और विस्तृत रिपोर्ट के बाद उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि शिंदे के खिलाफ ठाणे नगर पुलिस थाने में 24 जनवरी को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया. नारकर ने बताया कि एक फरवरी को ठाणे पुलिस आयुक्त ने निलंबन का निर्देश जारी किया था.
बीएमसी ने की तैयारी, बंद होगी पे ऐंड यूज टॉइलेट की योजना

बीएमसी ने की तैयारी, बंद होगी पे ऐंड यूज टॉइलेट की योजना

मुंबई पे ऐंड यूज टॉइलेट में पैसा वसूली की लगातार आ रही शिकायतों के बीच बीएमसी ने इस योजना को ही बंद करने का फैसला किया है। अब नए सिरे से बनने वाले टॉइलेट में सभी को मुफ्त सुविधाएं दी जाएंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए बीएमसी के आयुक्त अजय मेहता ने कहा कि हम आम लोगों के लिए नई व्यवस्था करने जा रहे हैं क्योंकि किसी भी योजना के नाम पर किसी को भी लोगों को लूटने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।नई योजना के अनुसार, बीएमसी अपने फंड से और कॉर्पोरेट की मदद से टॉइलेट का निर्माण करेगी। फिर एक एजेंसी को रख-रखाव के लिए तैनात किया जाएगा। इसका खर्च टॉइलेट पर विज्ञापन लगाकर निकाला जाएगा। यह पूरा काम बीएमसी खुद करेगी। इसे किसी निजी हाथों में नहीं सौंपा जाएगा। इन टॉइलेट में अवैध वसूली की शिकायतें अक्सर आती हैं। इनमें से ज्यादातर पर्यटन स्थलों के इर्द-गिर्द हैं, जिससे यहां आने वाले पर्यटक खुद को ठगा महसू
एक रुपये के लिए कर दी युवक की हत्या

एक रुपये के लिए कर दी युवक की हत्या

ठाणे एक रुपये के लिए हुए झगड़े में कल्याण के रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। ठाणे पुलिस प्रवक्ता सुखदा नारकर ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात हुई, जब पीड़ित मनोहर गाम्ने (54) अंडे खरीदने रामबाग स्थित पड़ोस की दूकान पर गए थे।नारकर ने बताया कि गाम्ने ने कथित रूप से अंडों के लिए दुकानदार को एक रुपया कम दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई और इस पर दुकानदार ने उसे गाली दे दी। अधिकारी ने बताया कि गाम्ने और उसका बेटा बाद में दुकानदार के पास गए और पूछा कि उसने गाली क्यों दी, दोनों के बीच एक बार फिर बहस हुई। इस पर दुकानदार के बेटे ने गाम्ने से मारपीट शुरू कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। नारकर ने बताया कि आरोपी सुधाकर प्रभु को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
दादर स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग, लोकल सेवा बाधित

दादर स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग, लोकल सेवा बाधित

मुंबई मुंबई की सेंट्रल लाइन ट्रेन सेवा के दादर स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन में आग लग गई। यात्रियों से भरी हुई ट्रेन के डिब्बे में आग लगने से कई घंटों तक सेवा बाधित रही। इस दौरान किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने की वजह से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और धुएं के कारण लोगों को काफी दिक्कत हुई। हालांकि, ट्रेन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। दादर स्टेशन पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से ठाणे जाने वाली ट्रेन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही उस पर काबू पाने की कोशिश शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल लाइन पर चलने वाली ट्रेन के प्लैटफॉर्म 1 पर खराब होने की वजह से संचालन काफी देर बाधित रहा। स्टेशन पर आने वाली दूसरी गाड़ियों के रास्ते बदले गए। सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें काफी देरी से भी चल सकीं। दादर स्टेशन पर प्लैटफॉर्म 1 का संचालन बंद कर यात्रियों को प्लैटफॉ
27 हजार करोड़ का बजट पेश, पैसा दो और सुविधा लो पर जोर

27 हजार करोड़ का बजट पेश, पैसा दो और सुविधा लो पर जोर

मुंबई बीएमसी की सेवाएं अब और महंगी हो जाएंगी। कमिश्नर अजय मेहता ने बुनियादी सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी का इशारा किया है। मुंबईकरों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं 20 प्रतिशत और बाहर से आने वाले मरीजों के लिए 30 प्रतिशत शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव है। पानी शुल्क में भी बढ़ोतरी होगी। इस बढ़ोतरी के बारे में कमिश्नर मेहता का कहना है कि सेवा शुल्क तो बढ़ेगा, लेकिन किसी भी टैक्स में बढ़ोतरी नहीं की गई है।बजट में घोषित ज्यादातर योजनाएं पिछले साल की हैं। कई योजनाओं पर तो अमल ही नहीं किया गया है। मुंबई के कॉस्टल रोड से एक लाख लोगों को प्रयत्क्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार देने की बात कही गई है। शुक्रवार को बीएमसी कमिश्नर ने 2018-19 के लिए 27,258.07 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह पिछले साल की तुलना में 2,116 करोड़ रुपये ज्यादा का है। कमिश्नर ने अपने बजट संबोधन में कहा कि उन्होंने टैक्स नहीं बढ़ाए हैं, और न ही

धांधली के आरोप में गिरफ्तार,देश की पहली महिला जासूस

ठाणे भारत की पहली महिला जासूस के नाम से प्रसिद्ध रजनी पंडित को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर अपने क्लाइंट के लिए अवैध माध्यम से कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) प्राप्त करने के आरोप है। अवैध रूप से सोर्सिंग और सीडीआर बेचने के चलते पुलिस ने गुरुवार को जासूसों के गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें रजनी भी शामिल हैं। रजनी (54) पूर्व पुलिस अधिकारी की बेटी हैं। पुलिस ने समरेश झा नाम के एक जासूस को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया। समरेश ने पुलिस को बताया था कि वह इन कॉल डिटेल्स को रजनी के कहेनुसार सोर्स करता था और इसे मोटी कीमत में बेचते थे। दो अन्य जासूस भी अरेस्ट एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि रजनी ने करीब 5 लोगों के सीडीआर मांगे और खरीदे थे। ठाणे पुलिस प्रमुख परम बीर सिंह ने बताया, 'पंडित की भूमिका इस रैकेट
राशिफल, 02 फरवरी 2018

राशिफल, 02 फरवरी 2018

मेष- मन विचलित रहेगा। नकारात्मकता पर ध्यान ना दें। पैसे की लेन-देन या आर्थिक व्यवहार ना करें। विदेश से शुभ समाचार मिल सकता है। वृषभ- पुरानी समस्याएं हल हो सकती है। दूसरों से असहमती हो सकती है। दिन खुशी से बीतेगा। मन शांत रहेगा। धन खर्च हो सकता है। मिथुन- शारीरिक और मानसिक सुख बने रहेंगे। आपके परिश्रम का मुआवजा मिलता हुआ प्रतीत होगा। आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित होंगे। सामाजिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सरकारी कार्य पूर्ण होने में सरलता रहेगी। अधिकारी वर्ग के प्रोत्साहन से आपका उत्साह बढ़ेगा। कर्क- आपकी भाग्य वृद्धि के साथ आकस्मिक धन लाभ होगा। विदेश जाने के इच्छुक लोगों के प्रयास सफल होंगे। पारिवारिक सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ सुखमय दिन गुजरेगा। धार्मिक कार्यों या यात्रा के पीछे धन खर्च होगा। नौकरी पेशावालों को लाभ मिलेगा। सिंह- आपकी विदेश यात्रा के भी संकेत हैं। स्वास्थ्य
फिर सत्ता के समीकरण साधने लगे शरद पवार

फिर सत्ता के समीकरण साधने लगे शरद पवार

मुंबई, मराठा छत्रप शरद पवार द्वारा संसद में सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से मुलाकात कर साझा विपक्षी रणनीति तैयार करने की चर्चा करना, फिर पवार के ही आवास पर विपक्षी दलों की मुलाकात अनायास नहीं है। राजनीति के चतुर खिलाड़ी पवार इस बहाने महाराष्ट्र एवं केंद्र में सत्ता के समीकरण साधने में जुट गए हैं। गणतंत्र दिवस के दिन मुंबई में 'संविधान बचाओ रैली' का आयोजन किया गया। रैली के अगुवा थे किसान नेता राजू शेट्टी। लेकिन पूरी रैली के दौरान कांग्रेस के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति के बावजूद केंद्रबिंदु बनकर उभरे शरद पवार। इसी प्रकार पिछले माह 13 दिसंबर को नागपुर में चल रहे विधानमंडल सत्र के दौरान कांग्रेस ने सरकार के विरोध में राकांपा के साथ मिलकर मोर्चा निकाला। वहां भी कांग्रेसी नेता हाथ मलते रह गए, और पूरा शो चुरा ले गए शरद पवार। उक्त दोनों रैलियों के बाद कांग्रेस के कई नेता पवार के हावी