Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

इमारत का स्लैब गिरने से 8 मजदूर घायल, दो की हालत बनी गंभीर

इमारत का स्लैब गिरने से 8 मजदूर घायल, दो की हालत बनी गंभीर

मुंबई. सोमवार सुबह शहर से सटे ठाणे के बालकम के रुनवाल गार्डन सिटी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत का स्लेब अचानक गिर पड़ा। इसके नीचे फंसने से यहां काम कर रहे 8 मजदूर घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें ठाणे के जिला हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, हादसा तकरीबन 11 बजे के आसपास हुआ है। इसमें छत्त बनाने के लिए नीचे से लगी हुई बांस को हटाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान ये एक साथ मजदूरों पर गिर पड़ी। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
चोरों के निशाने पर मंदिर, भगवान की प्रतिमा पर लगे आभूषण और दानपेटी उड़ाई

चोरों के निशाने पर मंदिर, भगवान की प्रतिमा पर लगे आभूषण और दानपेटी उड़ाई

मुंबई. नवी मुंबई के वाशी इलाके में एक जैन मंदिर में हुई चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें दो चोरों ने मंदिर की दान पेटी, भगवान महावीर जैन की प्रतिमा में लगे सोने और रत्न उड़ा लिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कर रही है। घटना गुरुवार शाम तकरीबन 6 बजे के आसपास की है। जो वीडियो सामने आया है उसमें दो आरोपी लोहे की रॉड से प्रतिमा में लगे आभूषण निकालते हुए नजर आ रहे हैं। मंदिर के पुजारी के मुताबिक, यहां से एक दान पेटी, प्रतिमा में लगे कुछ रत्न, कुछ चांदी के सिक्के और प्रतिमा के 65 हजार के आभूषण गायब हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की बात कही है।
नाबालिग हत्यारोपी की जमानत याचिका खारिज

नाबालिग हत्यारोपी की जमानत याचिका खारिज

गुरुग्राम के चर्चित प्रिंस मर्डर केस के आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने राहत देने से इनकार कर दिया. बोर्ड ने आरोपी की जमानत नामंजूर कर दी. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले को दोबारा जेजे बोर्ड के पास पुनर्विचार के लिए भेजा था. हरियाणा जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने प्रिंस हत्याकांड से जुड़ी तमाम दलीलों को फिर सुना और नाबालिग आरोपी की जमानत याचिका खारिज दी. दरअसल, इस मामले में आरोपी के परिजनों ने जे जे बोर्ड का फैसला आने के बाद पंजाब हरियाणा होईकोर्ट से आरोपी की जमानत के लिए गुहार लगाई थी. उस याचिका पर संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने जेजे बोर्ड से उस फैसले पर भी पुनर्विचार करने के लिए कहा था. जिसमें जेजे बोर्ड ने हत्यारोपी पर बालिग की तरह मामला चलाने का आदेश जारी किया था. तब से लेकर अभी तक आरोपी की जमानत याचिकाएं कभी निचली अदालत से खारिज हुई तो कभी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी खारिज हुई.
पत्थर से कुचल कर 2 युवकों का मर्डर, पुलिस को 1 लड़की की तलाश

पत्थर से कुचल कर 2 युवकों का मर्डर, पुलिस को 1 लड़की की तलाश

झारखंड के गुमला में डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पत्थर से कुचल कर दो नौजवानों को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया. उन दोनों की लहूलुहान लाशें सोमवार को एक सड़क के किनारे बरामद की गई. पुलिस को मौका-ए-वारदात से कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं. हत्या की दिल दहला देने वाली ये वारदात गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र की है. सोमवार को तरगुटू इलाके में स्थानीय निवासियों ने दो शव पड़े हुए देखे. जिनकों पत्थर से कुचला गया था. ये ख़बर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. किसी ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और दोनों शव कब्जे में ले लिए. शिनाख्त की कार्रवाई की गई तो पता चला कि मृतक महुआटोली कहीपार्ट के रहने वाले 20 वर्षीय पुनई उरांव और 22 वर्षीय मंगल देव थे. आगे पुलिस को छानबीन में पता चला कि दोनों युवक शनिवार से ही ला
सड़क के गड्ढों ने फिर एक बार ली मां और उसके 11 महीने के बेटे की जान

सड़क के गड्ढों ने फिर एक बार ली मां और उसके 11 महीने के बेटे की जान

मुंबई. सड़क के गड्ढे(पॉटहोल) ने फिर एक बार मां और उसके 11 महीने के बेटे की जान ले ली है। घटना घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड पर की है। यहां एक बाइक पर बैठी मां-बेटे को एक डंपर ने कुचल दिया। घटना सोमवार सुबह की है। महिला अपने पति के साथ मार्केट जा रही थी। इस दुर्घटना में प्रमोद नाम के शख्स की 29 वर्षीय पत्नी पूजा घडिशी और उसके 11 महीने के बेटे मंथन की मौत हुई है। इस हादसे के बाद डंपर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिवार वाले इसके लिए सिर्फ बीएमसी को जिम्मेदार मान रहे हैं। गौरतलब है की मॉनसून के दौरान सड़को पर पड़े पॉटहोल को भरने के लिए कोर्ट ने कई बार बीएमसी और अन्य प्रशासनिक एजेंसियों को फटकार भी लगाई, इसके बाद भी पॉटहोल की वजह से होनेवाले हादसे कम नहीं हो रहे है।
भायखला रेलवे स्टेशन पर मौत के इंतजार में खड़े शख्स ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

भायखला रेलवे स्टेशन पर मौत के इंतजार में खड़े शख्स ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

मुंबई. सोमवार को शहर से सटे ठाणे के भायखला रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने लोकल ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सुसाइड की यह वारदात स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ऐसे हुई दुर्घटना : घटना सोमवार सुबह 10.10 बजे की है। ट्रेन के आगे कूद कर जान देने वाले शख्स का नाम भारत मनोहरलाल जैन (47) है, जो कमाठीपुरा का रहने वाला था। जो वीडियो सामने आया है उसमें, भारत भायखला स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक तीन पर लोकल ट्रेन का इंतजार करता नजर आ रहा है। ट्रेन जैसी ही प्लेटफार्म के करीब आती है वह पटरियों पर कूद जाता है और उसकी मौत हो जाती है। बाधित हुई थी रेल सेवा : मध्य रेल के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना की वजह से फास्ट डाउन लाइन की सेवाएं बाधित हुईं। ट्रेन की गति तेज होन के कारण मृत शरीर लोकल के पहियों में अटक गई, जिसे निकालने में 50 मिनट से अधिक लग गया। 10.10 बजे से 11 बज
2 साल पहले अपहरण कर की जबरन शादी, फिर बंदूक की नोक पर कराया गैंगरेप

2 साल पहले अपहरण कर की जबरन शादी, फिर बंदूक की नोक पर कराया गैंगरेप

सोनीपत जिला के गन्नौर में एक विवाहित महिला ने अपने पति पर अपहरण, जबरन शादी और अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बंदूक की नोक उसका सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने उसके भाई के मोबाइल पर भी धमकी भरे मैसेज भेजे, जिससे परेशान होकर भाई ने आत्महत्या कर ली. हरियाणा पुलिस प्रमुख को दी गई शिकायत के बाद गन्नौर थाना में आरोपी पति, उसकी मां और कई अन्य लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार, दहेज प्रताड़ना, अपहरण और यातनाएं देने का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वर्ष 2016 में आरोपी पति अंकित उसके घर आया था और उसके बाद शादी के लिए दबाव बनाने लगा. उसके बाद आरोपी ने सितंबर 2016 को अपनी मां और साथियों के साथ मिलकर पीड़िता का उसके कालेज के बाहर से अपहरण कर लिया. आरोपी और उसकी मां ने पीड़िता को धमकाया कि अगर वह उसे शादी नहीं करेगी त
नशे में धुत्त लड़की ने कपड़े उतार किया हंगामा, वॉचमैन से की मारपीट

नशे में धुत्त लड़की ने कपड़े उतार किया हंगामा, वॉचमैन से की मारपीट

मुंबई. शहर के ओशिवारा इलाके से नशे में धुत लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है। लड़की की बिल्डिंग के वॉचमैन के साथ बहस हो गई थी। इस बात पर लड़की ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा ज्यादा होता देख वॉचमैन ने पुलिस को बुला लिया। जब पुलिस ने पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहा तो लड़की ने कपड़े उतार दिए और वाचमैन से मारपीट करने लगी। इस बात को लेकर हुआ हंगामा जानकारी के अनुसार, मामला 25 अक्टूबर की रात का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की ने शराब पीने के बाद वॉचमैन से सिगरेट मंगई थी। लेकिन वॉचमैन ने सिगरेट लाने से मना कर दिया। इस बात पर लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर ही वॉचमैन ने पुलिस को बुला लिया। जब पुलिसकर्मियों ने पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहा तो लड़की ने जाने से मना कर दिया, और चिल्लाने लगी। नशे में धुत लड़की ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर अपने कपड़े उतार दिए। इस दौरान लड़की ने क
J-K: छुट्टी मनाने घर जा रहे इंटेलिजेंस अफसर की हत्या, आतंकियों ने घेरकर मारी गोलियां

J-K: छुट्टी मनाने घर जा रहे इंटेलिजेंस अफसर की हत्या, आतंकियों ने घेरकर मारी गोलियां

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक नौजवान पुलिस ऑफिसर की हत्या कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनगर के शेरगढ़ पुलिस थाने में सीआईडी में तैनात सब इंस्पेक्टर इम्तियाज अहमद मीर को आतंकियों ने तब गोली मारी जब वे छुट्टी मनाने अपने गांव जा रहे थे. सीआईडी ऑफिसर इम्तियाज अहमद मीर अपनी आई-टेन कार से गांव जा रहे थे. इसी दौरान पुलवामा से 5 किलोमीटर पहले आतंकियों ने उनपर कई गोलियां चलाईं. ये घटना दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के वाहीबाग इलाके की है. शहीद ऑफिसर के शरीर पर गोलियों के कई निशान थे. गोलियों से छलनी उनके शरीर की कई घंटे तक पहचान नहीं हो सकी, लेकिन 2 से 3 घंटे बाद स्थानीय पुलिस की ओर से आखिरकार उनकी पहचान की गई. इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. यहां से उनके पार्थिव शरीर को डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन लाया गया. पुलिस लाइन में सरकारी सम्मान के बाद उनके पार्थिव श
पुलिस रेड हुई तो प्रेमिका को छोड़ पांचवीं मंजिल से खाई में कूद पड़ा गैंगस्टर

पुलिस रेड हुई तो प्रेमिका को छोड़ पांचवीं मंजिल से खाई में कूद पड़ा गैंगस्टर

लुधियाना के एक गैंगस्टर जितेंद्र कुमार ने रविवार को हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध शक्तिपीठ नैना देवी के एक होटल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. गैंगस्टर अपनी प्रेमिका के साथ होटल में ठहरा हुआ था. पंजाब पुलिस को उसके हिमाचल में होने की खबर मिली तो वह बिलासपुर पुलिस की मदद से होटल में रेड करने पहुंच गई. लेकिन जैसे ही गैंगस्टर जितेंद्र को पुलिस के आने का आभास हुआ तो वह गर्लफ्रेंड को होटल में ही छोड़कर होटल की पांचवीं मंजिल से गहरी खाई में कूद गया. खाई इतनी गहरी थी कि गिरते ही घटनास्थल पर दम तोड़ द‍िया. पंजाब और हिमाचल में अपराध के चार मामले दर्ज लुधियाना पुलिस के अधिकारी लखबीर सिंह के मुताबिक जितेंद्र के खिलाफ पंजाब और हिमाचल में अपराध के चार मामले दर्ज हैं. उस पर लुधियाना सहित पंजाब में हत्या, हत्या की साजिश, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तहत के 4 मामले दर्ज हैं. गैंगस्टरों की शर