भाजपा-जेडीयू ने सीटों का मुद्दा सुलझाया
लोकसभा की 40 सीटों में से आधी मांगीं थीं नीतीश ने समय कम, काम ज्यादा
नई दिल्ली : तमाम अनुमानों और अटकलों पर विराम लगाते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी। पटना में हुई पार्टी की मीटिंग में बिहार के सीएम और पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल किया। इस दौरान नीतीश ने कहा कि प्रशांत किशोर भविष्य हैं। उनके बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में ऐसा संदेश गया कि पार्टी में उनकी हैसियत बहुत मजबूत होगी। सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार जल्द ही प्रशांत किशोर (पीके) को सरकार में भी शामिल कर सकते हैं और आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में उनका अहम रोल हो सकता है।
नीतीश के तीर को मिली प्रशांत किशोर की धार
आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले आखिरकार बिहार में भाजपा और जेडीयू के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। दरअसल









