Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

मुंबई में मर्डर के बाद लखनऊ में बना पासपोर्ट, यह हत्यारा कैसे हुआ नौ दो ग्यारह!

मुंबई में मर्डर के बाद लखनऊ में बना पासपोर्ट, यह हत्यारा कैसे हुआ नौ दो ग्यारह!

मुंबई किसी भी संगीन अपराध के बाद आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाता है, ताकि यदि वह देश से बाहर भागने की कोशिश करे, तो सभी एयरपोर्ट्स पर उसके वहां पहुंचते ही जांच एजेंसियों के पास अलर्ट आ जाए। लेकिन नौशाद शोयब खान नामक अपराधी कई वारदात के बाद भी सऊदी अरब नियमित आता-जाता रहा। सौभाग्य से शुक्रवार को उसका देश छोड़ने का प्रयास सफल नहीं हुआ। सीनियर इंस्पेक्टर अशोक खोत ने उसे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। नौशाद यूपी के आजमगढ़ का मूल निवासी है। साल 2010 में वह घाटकोपर के अशोक नगर में रहता था। घाटकोपर में जूलर भरत सिंह की जूलरी की दुकान थी। भरत दुकान में जूलरी नहीं छोड़ते थे। वह इसे रोज घर से दुकान और दुकान से घर ले जाते। नौशाद को कहीं से इसकी टिप मिल गई। 13 अप्रैल, 2010 को वह अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और लूटने के मकसद से भरत को गोली मार दी। जूलर की घटनास्थल पर
प्यार में ठुकराए प्रेमी ने लड़की को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा

प्यार में ठुकराए प्रेमी ने लड़की को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा

ठाणे पूर्वी एक्सप्रेस राजमार्ग पर यहां शनिवार को प्यार में ठुकराए एक प्रेमी ने अपनी पूर्व प्रेमिका की छुरा घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि घटना उस वक्त की है जब लड़की स्कूटर से अपने काम पर जा रही थी। एक अधिकारी के मुताबिक, लड़की की पहचान 21 वर्षीय प्राची विकास जैडे के रूप में हुई है। घात लगाकर बैठे प्राची के पूर्व प्रेमी आकाश पवार ने उस पर एक के बाद एक कई वार किए। इस दौरान वहां से कई वाहन निकले और राहगीर हक्के बक्के देखते रह गए। घटना शहर के पंचपखड़ी इलाके में नितिन कंपनी के समीप की है। घटना को अंजाम देने के बाद पवार मौके से फरार हो गया। कुछ राहगीरों ने उसके पकड़ने के प्रयास किया लेकिन पवार ने खून से सना चाकू उनकी ओर लहराया जिसके बाद लोग पीछे हट गए। लोगों ने राजमार्ग पर पड़ी खून से लथपथ लड़की को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पवार की खोज की और आखिरकार घटनास्थल

बीजेपी सांसद हिना गावित की कार पर हमला

मुंबई महाराष्ट्र के धुले में मराठा आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद हिना गावित की कार पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, इस हमला में हिना की कार को नुकसान पहुंचा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना धुले के जिलाधिकारी दफ्तर के बाहर यह घटना हुई। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची हिना गावित की कार जैसे ही दफ्तर से बाहर निकली, वैसे ही 16 प्रदर्शनकारियों ने कार पर हमला कर दिया और कार का शीशा तोड़ दिया। धुले के एसपी एम रामकुमार ने कहा, 'जब घटना हुई तो हिना कार के अंदर ही थीं लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं है।' बता दें कि वह नांदुरबार लोकसभा सीट से सांसद हैं। हिरासत में लिए गए 16 प्रदर्शनकारी एसपी ने बताया कि हमला करनेवाले सभी 16 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मराठा
डीआरआई ने मुंबई में ड्रग्‍स फैक्‍ट्री पकड़ी, 50 करोड़ की ड्रग्‍स जब्‍त

डीआरआई ने मुंबई में ड्रग्‍स फैक्‍ट्री पकड़ी, 50 करोड़ की ड्रग्‍स जब्‍त

डायरेक्‍ट्रेट ऑफ रेवन्‍यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने मुंबई में एक ड्रग्‍स फैक्‍ट्री पर छापा मारकर दस लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान वहां से 50 करोड़ से ज्‍यादा की ड्रग्‍स जब्‍त कर ली गई है. बताया जाता है कि फैक्‍ट्री में तैयार ड्रग्‍स को देश ही नहीं विदेशों में भी सप्‍लाई किया जाता था. पकड़े गए आरोपियों से इस नेटवर्क से जुड़े और भी लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.जानकारी के अनुसार डायरेक्‍ट्रेट ऑफ रेवन्‍यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग ड्रग्‍स बनाकर बाजार में सप्‍लाई कर रहे हैं. डीआरआई ने छापा माकर मुंबई से ड्रग्‍स फैक्‍ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दिल्‍ली, पुणे और नवी मुंबई से दस लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 50 करोड़ से ज्‍यादा की ड्रग्‍स जब्‍त कर ली गई है. डीआरआई को फैक्‍ट्री से 250 किलो केटामाईन और एमडी ड्रग्‍स बरामद हुई है. ब
टीवी एक्‍टर रुपाली गांगुली पर हमला, पुलिस ने हमलावरों को किया गिरफ्तार

टीवी एक्‍टर रुपाली गांगुली पर हमला, पुलिस ने हमलावरों को किया गिरफ्तार

मुंबई के वर्सोवा में कार से जा रहीं टीवी कलाकार रुपाली गांगुली पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में रुपाली गांगुली को गंभीर चोटें आईं हैं. पुलिस ने हमले के कुछ ही घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.जानकारी के अनुसार टीवी एक्‍टर रुपाली गांगुली मुंबई के वर्सोवा में कार से जा रही थीं. इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और उन्‍होंने रुपाली की कार को रोक लिया और किसी बात पर रुपाली से झगड़ने लगे. बताया जाता है कि दोनों युवकों ने कार का शीशा तोड़कर रुपाली पर हमला किया. इस हमले में रुपाली को गंभीर चोट आ गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की. पुलिस ने हमला करने के आरोप में दहानू और परेल नाम के शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
इंटरनैशनल वॉट्सऐप ग्रुप पर चाइल्ड पॉर्नोग्रफी सर्कुलेट करने वाले गुट का भंडाफोड़

इंटरनैशनल वॉट्सऐप ग्रुप पर चाइल्ड पॉर्नोग्रफी सर्कुलेट करने वाले गुट का भंडाफोड़

मुंबई मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया जो इंटरनैशनल वॉट्सऐप ग्रुप पर चाइल्ड पॉर्नोग्रफी सर्कुलेट करते थे। इनमें से तीन कॉलेज स्टूडेंट हैं। कुल 217 में से इस ग्रुप में कोई नाबालिग मेंबर नहीं था। ग्रुप में मस्कट, यूके और यूएसए के लोग शामिल थे। आरोपियों पर इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी ऐक्ट के तहत केस दर्ज हुए हैं। भाईंदर से गिरफ्तार किए गए लोगों क उम्र 18 से 25 साल के बीच है। ग्रुप में शामिल नंबरों की मदद से इनका पता लगाया गया। एसएपी भाईंदर अतुल कुलकर्णी ने यह जानकारी दी। बीबी बैड बॉयज नाम के ग्रुप का ऐडमिन तमिलनाडु के तूतीकोरिन का है और फिलहाल फरार है। इसमें करीब 42 सदस्य महाराष्ट्र से हैं। बाकी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु से हैं। इस बारे में जानकारी ग्रुप के ही एक सदस्य ने साइबर सेक्यॉरिटी कन्सल्टेंट रितेश भटियांड को दी। शख्स ने बताया कि ग्रुप
अब मुसलमानों ने मांगा 5 फीसदी आरक्षण, बनाया मुस्लिम क्रांति मोर्चा

अब मुसलमानों ने मांगा 5 फीसदी आरक्षण, बनाया मुस्लिम क्रांति मोर्चा

मुंबई महाराष्‍ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन के बीच अब राज्‍य के मुसलमानों ने भी आरक्षण देने की अपनी मांग को तेज कर दिया है। मुसलमानों ने मराठा क्रांति मोर्चा की तर्ज पर मुस्लिम क्रांति मोर्चा का गठन किया है और मांग की है कि राज्‍य सरकार उन्‍हें नौकरियों और शिक्षा में 5 फीसदी आरक्षण दे। समाजवादी पार्टी के महाराष्‍ट्र अध्‍यक्ष अबू आसिम आजमी के नेतृत्‍व में मुस्लिम नेताओं के एक समूह ने मुस्लिम क्रांति मोर्चा का गठन किया। इस मोर्चा के जरिए वे अब आरक्षण के लिए महाराष्‍ट्र सरकार पर दबाव बनाएंगे। आजमी ने कहा, 'यह एक व्‍यापक आंदोलन है जिसे सभी पार्टियों का समर्थन होगा। हमने इसे शुरू किया है क्‍योंकि हमें लगता है कि मराठा क्रांति मोर्चा मराठों के लिए आरक्षण हासिल करने में लगभग सफल हो गया है। हम भी मुसलमानों के आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ेंगे।' उन्‍होंने कहा क‍ि बांबे हाई कोर्ट के शिक्ष
बीजेपी के इन दिग्‍गजों ने ढहाया कांग्रेस-एनसीपी का किला

बीजेपी के इन दिग्‍गजों ने ढहाया कांग्रेस-एनसीपी का किला

मुंबई शिवसेना के साथ रिश्‍तों में तनातनी और मराठा आंदोलन के बीच महाराष्‍ट्र के सांगली-मिरज-कुपवाड महानगरपालिका के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को करारी शिकस्‍त दे दी। कांग्रेस-एनसीपी के गढ़ समझे जाने वाले इस क्षेत्र में अप्रत्‍याशित हार से राज्‍य यूथ कांग्रेस के चीफ विश्‍वजीत कदम को तगड़ा झटका लगा है। सांगली से ताल्‍लुक रखने वाले कदम और एनसीपी चीफ जयंत पाटिल ने इस चुनाव को प्रतिष्‍ठा का प्रश्‍न बना लिया था। सांगली महानगर पालिका के निर्माण के बाद से ही कांग्रेस और एनसीपी का वहां पर शासन रहा है। इस शानदार जीत के बाद राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'महाराष्‍ट्र पिछले कई दशक से कई समस्‍याओं से जूझ रहा है। मैं इन्‍हें सुलझाने की कोशिश कर रहा हूं।' ऐसे ढहाया कांग्रेस का गढ़ फडणवीस ने कहा, 'विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमने बड़े अं
पहले किया बीवी का कत्ल, फिर फांसी लगाकर दे दी जान

पहले किया बीवी का कत्ल, फिर फांसी लगाकर दे दी जान

राजधानी दिल्ली की सैर करने आए पति और पत्नी के बीच तकरार ने खूनी रूप ले लिया. पहले पति ने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया और फिर उसने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. हालांकि हत्या और आत्महत्या की वजह पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी है. दिल दहला देने वाली यह वारदात नोएडा के फेस-2 कोतवाली क्षेत्र की है. जहां सेक्टर-93 के श्रम कुंज में उदय सिंह किराए पर रहते हैं. उनकी पत्नी का 28 वर्षीय भाई बसंत अपनी 20 वर्षीय पत्नी नेहा के साथ उनके घर आया हुआ था. वे दोनों दिल्ली दर्शन के लिए आए थे. शुक्रवार की सुबह वे दोनों एक कमरे में मृत पाए गए. दरअसल, पहले बसंत ने अपनी पत्नी का कत्ल किया और फिर खुद कमरे में लगे पंखे से लटकर फांसी लगा ली. कमरे में पंखे से बसंत का शव लटका हुआ था और उसकी पत्नी नेहा की लाश फर्श पर पड़ी थी. उदय सिंह ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. उदय सिंह ने बताया कि बांदा निवासी उनका साला बसंत अ
खचाखच भरी मुंबई की लोकल ट्रेन में जब अचानक दिखा सांप

खचाखच भरी मुंबई की लोकल ट्रेन में जब अचानक दिखा सांप

मुंबई: मुंबई की लोकल ट्रेन में सांप का एक वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह टिटवाला से सीएसटीएम की तरफ जा रही लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक सांप दिखा. सांप डिब्बे में लगे एक पंखे पर लटका था. किसी यात्री की नजर उस पर पड़ी और फिर डिब्बे में हड़कम्प मच गया. हंगामे के चलते लोकल ट्रेन के उस डिब्‍बे को ठाणे स्टेशन पर खाली कराया गया. इसके बाद उस सांप को निकाला गया और उसके बाद ही ट्रेन आगे बढ़ी. सांप को डिब्‍बे से निकाले जाने के बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली. वहीं इस मामले में रेलवे के सीपीआरओ का कहना है कि ऐसी आज कोई रिपोर्ट नहीं आई है और हम पता कर रहे है.