
आगामी चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह से सक्रिय
मुंबई: आगामी चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे दिल्ली में थे और मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अचानक दिल्ली से मुंबई आए। दिल्ली में फडणवीस और दानवे ने पार्टी के संगठन महासचिव रामलाल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर मिली खबरों के मुताबिक, राज्य के दोनों नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से आगामी चुनावों के बारे में चर्चा करके यह समझाने की कोशिश की कि राज्य में कम से कम इस बार हर हाल में शिवसेना को भाजपा के साथ जोड़े रखना बहुत जरूरी है।
भाजपा की इस सरगर्मी की भी वजह है। दरअसल शिवसेना की तरफ से भाजपा को ऐसे संकेत भेजे गए हैं कि शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे आगामी चुनावों में भाजपा के साथ गठबंधन न करने का पक्का मन बना चुके हैं। उद्धव की तरफ से यह संकेत पार्टी के सांसद संजय राऊत के जर