
अब महाराज आशु ‘खान’ भी पहुंच गए जेल के अंदर
देश में जिस तेज़ी से रुपया गिर रहा है उससे कहीं ज्यादा तेज़ी से अपने बाबा गिर रहे हैं. इन गिरे-पड़े बाबाओं की गिनती कहां जाकर खत्म होगी दावे से कुछ नहीं कहा जा सकता. देश के तमाम ढोंगी बाबाओं पर पिछले कई सालों से आफत आई हुई है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक.. पूरब से लेकर पश्चिम तक एक के बाद एक गिरे-पड़े बाबा धरे जा रहे हैं. पर अभी-अभी जो सबसे ताज़ा बाब धरे गए हैं, उनका तो कहना ही क्या. बरसों लोगों की किस्मत और उनका भविष्य बताते रहे. पर अफसोस अपना ही भविष्य देखना भूल गए. अगर देख लेते तो जेल से बचने का उपाय जरूर कर लेते. जी हां, गैंगरेप के आरोपी महाराज आशु खान चार दिन की लुकाछुपी के बाद आखिरकार धर लिए गए. पुलिस के हत्थे चढ़े आशुभाई गुरुजी
हिंदुस्तान की जेल में एक एक करके गुरू घंटालों का कारवां बनता जा रहा है. अब इस कारवां में एक और नाम शामिल कर लीजिए. आशु भाई गुरुजी उर्फ आसिफ खान गुरुघंटाल. क्यों