सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत
भिवंडी, मुंबई नाशिक महामार्ग पर माणकोली सीमांतर्गत मिनी पंजाब होटल के सामने तेजगति से आने वाले आयशर टेंपो की जोरदार टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मृत्यु होने की घटना रविवार मध्यरात्रि में घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार कल्पनाथ पाल (४४ निवासी - कामतघर) मृत्यु होने वाले मजदूर का नाम है। उक्त मजदूर गोदाम में हमाली का काम करता था जो काम खत्म करके मध्यरात्रि घर जाने के लिए साइकिल द्वारा महामार्ग से जा रहा था। उसी समय मिनी पंजाब होटल के सामने ही तेजगति से आने वाले आयशर टेंपो ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। उक्त सड़क दुर्घटना में राजकुमार के सिर में गंभीर रूप से चोट लगनेे के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत नारपोली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । .