पुलिस के दर्दनाक व शर्मनाक रवैये पर युवक की मौत, पाँच पुलिस निलंबित
पानी के एक बूंद के लिए तरसते हुए युवक ने दम तोड़ा
वडाला टी टी पुलिस स्टेशन के सामने किया गया धरना प्रदर्शन
मुम्बई/ के वडाला टी टी पुलिस स्टेशन की लापरवाही से विजय सिंह नामक युवक के मौत का मामला सामने आया है जो कि शर्मनाक औऱ दर्दनाक के रुप में देखा जा रहा है आपको बता दे विजय सिंह(25) फर्मा कंपनी में एमआर के तौर पर काम करते थे 27 अक्टूबर की रात 11 बजे खाने के बाद अपने चचेरे भाई के साथ टहलने और अपनी होने वाली पत्नी से फ़ोन पर बात करने के लिए घर से थोड़ी दूर वडाला ट्रक टर्मिनल की तरफ निकले,
वडाला ट्रक टर्मिनल जब पहुँचे तो विजय सिंह के बाइक की लाइट वहाँ बैठे एक कपल तक पहुँची।चेहरे पर लाइट पड़ने से कपल वाले लड़के ने विजय को गाली गलौच देना शुरू कर दिया और गाली देते हुये अपने दो दोस्तों को भी बुला लिया बात आगे बढ़ कर मारा मारी तक पहुँच गया,कुछ ही समय में मौके पर पुलिस ने अपना हाजिरी लगा दिया।सफाई में









