Tuesday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

डॉक्टर के बैंक अकाउंट से 2 लाख 90 हजार रुपये की जालसाजी

डॉक्टर के बैंक अकाउंट से 2 लाख 90 हजार रुपये की जालसाजी

मुंबई :  महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को मुंबई की एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले एक 30 साल के जालसाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स बिपिन महतो पर आरोप है कि उसने बीते साल नवंबर महीने में एक डॉक्टर के बैंक अकाउंट से 2 लाख 90 हजार रुपये की जालसाजी की थी। आरोप के मुताबिक, बैंक वेरिफिकेशन के नाम पर बिपिन ने डॉक्टर को एक लिंक भेजकर उसपर क्लिक करने के लिए कहा था, लेकिन जैसे ही डॉक्टर ने इस लिंक को खोला उनके खाते से 2 लाख 90 हजार रुपये कई अन्य अकाउंट्स में ट्रांसफर हो गए। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी बिपिन महतो ने 21 नंवबंर को उक्त डॉक्टर को फोन करते हुए खुद को उनके बैंक का अधिकारी बताया था। पुलिस के मुताबिक, बिपिन ने डॉक्टर को उनके बैंक अकाउंट का नंबर बताते हुए इसका वेरिफिकेशन किए जाने की बात कही थी और इसके लिए एक लिंक को मेसेज के जरिए उनके फोन पर भेजा था। लिंक पर क्लिक क
सीबीआई ने 180 करोड़ रुपये की ठगी में आशुतोष पांडे नामक आरोपी को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने 180 करोड़ रुपये की ठगी में आशुतोष पांडे नामक आरोपी को किया गिरफ्तार

मुंबई : सीबीआई ने 180 करोड़ रुपये की ठगी में आशुतोष पांडे नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो सूरत की एक डायमंड फर्म में चपरासी है। आरोप है कि उसे एक कंपनी का डमी डायरेक्टर बनाकर उसके अकाउंट में करीब 10 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। पांडे को सूरत से पकड़ा गया और मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 16 फरवरी तक सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया। हालांकि, पांडे के ऐडवोकेट अजय उमापति पांडे ने अदालत से अनुरोध किया कि इस केस में सारी रिकवरी पहले हो चुकी है और आर्थिक लाभ किसी और को मिला है, इसलिए पांडे की कस्टडी की कोई जरूरत है नहीं लेकिन कोर्ट ने सीबीआई की हिरासत की डिमांड को स्वीकार कर लिया। पूरा मामला साल, 2014 का है और शिकायतकर्ता जेएनपीटी है। जेएनपीटी ने 12 फरवरी, 2014 को 110 करोड़ रुपये और 17 फरवरी को 70 करोड़ रुपये ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की मालवणी मालाड ब्रांच में एक साल के
राजनीति के बारे में अक्सर कही जाती हैं कि यहां न तो कोई स्थायी शत्रु है, न ही कोई स्थायी मित्र

राजनीति के बारे में अक्सर कही जाती हैं कि यहां न तो कोई स्थायी शत्रु है, न ही कोई स्थायी मित्र

मुंबई : यह दो बातें राजनीति के बारे में अक्सर कही जाती हैं कि यहां न तो कोई स्थायी शत्रु है, न ही कोई स्थायी मित्र और दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है। यह सच भी है, क्योंकि राजनीति अनंत संभावनाओं का समुच्चय है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एनएनएस) को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की रवैया इन बातों को सच साबित करता दिख रहा है। एनसीपी के नेता अजित पवार ने मंगलवार को सार्वजनिक रूप से अपील की है कि वोटों का विभाजन टालने के लिए एमएनएस को हमारे साथ आना चाहिए। हालांकि, जूनियर पवार ने इसे व्यक्तिगत राय कहा है, लेकिन उनके इस बयान को महाराष्ट्र की राजनीति में काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। अजित पवार ने कहा, लोकसभा में बीजेपी-शिवसेना को हराना है, तो धर्मनिरपेक्ष विचारधारा स्वीकार कर सभी को एकसाथ आना चाहिए। एमएनएस को भी पिछली बार एक लाख वोट मिले थे। इसीलिए मेरी व्यक्तिगत राय यह है कि पिछली बा
‘गूगल में सर्च करो मेरा प्रोफाइल’ बोलकर फंसा

‘गूगल में सर्च करो मेरा प्रोफाइल’ बोलकर फंसा

मुंबई : अंडरवर्ल्ड से जुड़े बहुत से पंटरों को लगता है कि सामने वाले को उनका आपराधिक इतिहास पता नहीं है, इसलिए किसी को धमकाते वक्त वे या तो फोन पर ही अपना पूरा बैकग्राउंड बताने लगते हैं या दहशत फैलाने के लिए कोई दूसरा तरीका अपनाते हैं। अनिल बरोट ने मुंबई के एक व्यक्ति को अपना पूरा नाम बताया और कहा, 'गूगल में मेरा प्रोफाइल चेक करो।' जैसे ही अनिल बरोट के साथ छोटा राजन नाम जुड़ा देखा, सामने वाला डर गया और उसने मुंबई क्राइम ब्रांच में उसकी शिकायत कर दी। कांदिवली क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर चिमाजी आढव ने उसे उसके एक साथी रमेश नाडर के साथ मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अनिल बरोट को साल, 2005 में उस केस में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें बाद में फरीद तनाशा, विक्की मल्होत्रा, डी. के राव सहित छोटा राजन के कई लोग पकड़े हुए थे। तनाशा वह शूटर है, जिसने नेपाल में दाऊद के सांसद दोस्त मिर्जा दिलशाद का
हथियारों से लदी कार बरामद, पुलिस कार्रवाई में एक की मौत

हथियारों से लदी कार बरामद, पुलिस कार्रवाई में एक की मौत

मुंबई : सोलापुर जिले में रविवार तड़के हथियारों से लदी कार बरामद होने के बाद बदमाशों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार में सवार हमलावरों के साथ हुए संघर्ष में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब ४०० किलोमीटर दूर उलेगांव इलाके में रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे सोलापुर तालुका पुलिस थाना के प्रभारी विजय पाटील और तीन अन्य पुलिसकर्मी रात में गश्ती अभियान पर थे। उन्होंने एक कार को संदेह के आधार पर रोका, जिसमें चार से पांच लोग सवार थे। अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीम को वाहन के अंदर कुछ विस्फोटक सामग्री और हथियार मिले। जब उन्होंने हथियारों और अन्य चीजों के बारे में पूछताछ की, तो कार में सवार लोगों ने पुलिसकर्मी पर कथित रूप से पत्थर फेंके और हाथापाई भी शुरू कर दी। एक अन्य अधिकारी ने क
ठाणे पुलिस आयुक्तालय के ६० फीसदी जवान अनफिट!

ठाणे पुलिस आयुक्तालय के ६० फीसदी जवान अनफिट!

ठाणे : ठाणे पुलिस आयुक्तालय के करीब ६० फीसदी कर्मचारियों के शारीरिक रूप से अक्षम (अनफिट) होने की बात सामने आई है। राज्य सरकार की तरफ से फिट ऐंड फाइन रहने के लिए तीस वर्ष से ऊपर की आयु के पुलिस जवानों को फिटनेस अलाउंस (विशेष तंदुरस्ती भत्ता) दिया जाता है। कांस्टेबल से सीनियर पीआई स्तर के ३० वर्ष की आयु से अधिक और २५ से नीचे के बॉडिमास इंडेक्स (बीएमआई) वाले जवानों को प्रतिमाह २५० रुपये फिटनेस अलाउंस दिया जाता है। यह योजना ऐच्छिक है और जिनको लगता है की वे पूरी तरह फिट है, ऐसे पुलिस कर्मी इस भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं। ठाणे पुलिस आयुक्तालय के जोन एक, दो और पांच इन तीन जोन में कुल २७५० अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से १०५० तीस वर्ष की कम उम्र के हैं। बचे हुए १२५० में से महज ४० अधिकारी और ४५५ कर्मचारियों को ही इस विशेष फिटनेस अलाउंस के लिए पात्र पाया गया है। यानी तीस वर्ष से अधिक उम
मनपा का सिरदर्द बना कंपनियों का कचरा, रात के अंधेरे में कचरे की हेराफेरी

मनपा का सिरदर्द बना कंपनियों का कचरा, रात के अंधेरे में कचरे की हेराफेरी

वसई : वसई विरार शहर मनपा (ववि मनपा) क्षेत्र में चल रही औद्योगिक कंपनियों के कचरे की हेराफेरी ने मनपा का सिरदर्द बढ़ा दिया है। ये कंपनियां रात के अंधेरे में अपनी फैक्टरियों से निकलने वाला कूड़ा कचरा एक दूसरे के क्षेत्र में सड़क किनारे डाल रही हैं। कंपनियों की इस हरकत से साफ-सफाई में पहले से पिछड़ी ववि मनपा की और किरकिरी हो रही है। कंपनी संचालक नियम-कायदों का उल्लंघन कर सैकड़ों टन कचरा चोरी-छिपे हाइवे व आसपास की सड़कों पर फेंक रहे हैं। मनपा का कहना है कि रात के समय कंपनी वाले कचरा डाल रहे हैं, जिससे पर्यावरण के साथ-साथ लोगों को नुकसान पहुंच रहा है। जानकारी के अनुसार वसई-विरार में छोटी-बड़ी लगभग ४ हजार कंपनियां है। इनसे निकलने वाला सैकड़ो टन कचरा रात के समय चोरी छिपे मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के आसपास सड़क किनारे फेंका जा रहा है। मनपा के मना करने के बाद भी ये कंपनियां कानूनों का उल्लंघन कर रही है। मनपा
एटीएस की काउंसिलिंग और रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम की बदौलत हुआ मुख्य धारा में शामिल

एटीएस की काउंसिलिंग और रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम की बदौलत हुआ मुख्य धारा में शामिल

मुंबई : महाराष्ट्र के बीड़ जिले में मोबाइल फोन रिपेयर की दुकान चला रहे जमील अंसारी (बदला हुआ नाम) को देखकर कोई भी यह अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि महज दो साल पहले वह हजारों किलोमीटर दूर इराक जाकर खूंखार आतंकवादी संगठन आईएस में शामिल होने वाला था। भला हो महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) का, जिसने अंसारी का मन बदला और उसे रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया। एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जमील इराक और सीरिया के आईएस की ऑनलाइन भर्ती के चंगुल में फंस गया था, जिसने उसे लगभग कट्टरपंथी बना दिया था। उस अधिकारी ने बताया कि जमील अकेला ऐसा व्यक्ति नहीं है। महाराष्ट्र में कई युवक खासतौर से पिछड़े क्षेत्र के युवक आईएस के जाल में फंस चुके थे, लेकिन अब वे रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम की मदद से सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। ३५ साल के स्नातक अंसारी की २०१६ में सेल्समैन की नौकरी चली गई थी और बेरोज
अंधेरी में ‘३९ करोड़ की कोकीन बरामद, ब्राजीलियन महिला सहित ४ विदेशी गिरफ्तार

अंधेरी में ‘३९ करोड़ की कोकीन बरामद, ब्राजीलियन महिला सहित ४ विदेशी गिरफ्तार

मुंबई : ब्राजीलियन महिला कार्ले पिंटो आयरिस को करीब ३९ करोड़ रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त के आरोप में वह भायखला जेल में रह चुकी है और दो महीने पहले ही जेल से छूटी थी। उसके तीन अन्य साथी भी पकड़े गए हैं। उनके पास से अंबोली पुलिस को करीब साढ़े छह किलो कोकीन मिली है। इसकी कीमत ?३८,९५,९७,६०० रुपये बताई जा रही है। पुलिस को कोर्ट से इनकी सात दिन की रिमांड मिली है। रविवार को वेस्टर्न रीजन के अडिशनल सीपी डॉ. मनोज कुमार शर्मा और जोन-९ के डीसीपी परमजीत सिंह दहिया ने मीडिया को बताया कि ये आरोपी विदेश से मादक पदार्थ लाकर भारत में ड्रग्स के डीलरों को सप्लाई करते थे। अंबोली पुलिस के इंस्पेक्टर दया नायक ने सूचना के आधार पर जाल बिछाकर शनिवार रात कार्ले सहित तीन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया।
शिवाजी स्मारक को लेकर बढ़ता जा रहा है विवाद

शिवाजी स्मारक को लेकर बढ़ता जा रहा है विवाद

मुंबई : अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक के निर्माण का मामला और भी उलझता जा रहा है। सरकार जहां नए सिरे से प्लान कर रही है, वहीं इससे जुड़े विनायक मेटे को दूर रखा जा रहा है। इससे मेटे अपनी ही सरकार से बेहद नाराज हैं। मेटे ने आरोप लगाया है कि अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। इससे मेटे और अधिकारियों के बीच तनातनी जैसी स्थिति पैदा हो गई है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने जब से स्मारक के निर्माण कार्य पर रोक लगाई है, तब से मामला गरमा गया है। शिवाजी स्मारक समिति के अध्यक्ष विनायक मेटे और तकनीकी समिति के बीच विवाद बढ़ गया है। स्मारक के लिए गठित तकनीकी समिति चाहती है कि जिस तरह से गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई गई है, उसी तर्ज पर शिवाजी महाराज स्मारक बनाया जाए। उन्होंने सलाहकार समिति को आदेश दिया है कि इस संबंध में वह तीन-चार तरह के प्रजेंटेशन तैयार करे। इन सबसे मेटे