डी कंपनी के अहम गुर्गे और दाऊद के करीबी फारूद देवड़ीवाला की हत्या की आशंका
मुंबई, पिछले साल दुबई में गिरफ्तार किए गए 'डी कंपनी' के अहम गुर्गे और दाऊद इब्राहिम के खास आदमी फारूक देवड़ीवाला की पाकिस्तान के कराची में हत्या किए जाने की आशंका है। फारूक की गिरफ्तारी के बाद भारत ने भी उसे यहां लाने की एक नाकाम कोशिश की थी। माना जा रहा है कि फारूक की हत्या छोटा शकील के कहने पर हुई है। शकील को शक था कि फारूक दाऊद के बारे में अहम जानकारियां लीक कर सकता है। पिछले साल जुलाई 2018 में भारत उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने जाली दस्तावेजों और फर्जी पासपोर्ट के आधार पर साबित कर दिया कि वह एक पाकिस्तानी नागरिक है और उसे वहीं भेज दिया जाए। देवड़ीवाला पर कई युवाओं को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन में शामिल करने का आरोप था और इसी सिलसिले में भारतीय एजेंसियों को उसकी तलाश थी।
सूत्रों ने बताया कि दाऊद के बेहद करीबी छोटा शकील को अपने मुखबिरों से पता चला था कि देवड़









