Monday, September 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

एमएलआरटी गाला पॉयनियर कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

एमएलआरटी गाला पॉयनियर कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

संवाददाता आशुतोष तिवारी मुंबई, कांदिवली पूर्व स्थित एमएलआरटी गाला पॉयनियर कॉलेज का वार्षिकोत्सव दिनांक १२ जनवरी को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के ट्रस्टी, प्रिंसिपल, शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार हर साल पॉयनियर कॉलेज अपना वार्षिकोत्सव १२ जनवरी को मनाता है। कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। वहीं ११वीं व १२वीं के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन नृत्य व नाटक का प्रदर्शन किया। जिसमें ११वीं के छात्रों द्वारा पिता पर किए गए एक्ट ने उपस्थित सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कॉलेज की प्रिंसिपल रोहिरा मैडम व शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी आए हुए मेहमानों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
नशे में धुत पिता ने किया 12 साल की बेटी का रेप, गिरफ्तार

नशे में धुत पिता ने किया 12 साल की बेटी का रेप, गिरफ्तार

गुड़गांव, गुड़गांव के मानेसर से पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देनेवाली एक घटना सामने आई है। जिसमें नशे में धुत पिता पर अपनी सगी बेटी का रेप करने का आरोप लगा है। लड़की सिर्फ 12 साल की थी। जैसे ही मां को इसबारे में पता चला उसने पुलिस में शिकायत की। इसके तुरंत बाद आरोपी को पकड़ भी लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार को हुई। उस दिन 12 साल की वह लड़की अपने बड़े भाई के साथ स्कूल गई थी। वहीं उनकी मां जो प्राइवेट कंपनी में काम करती है वह अपनी नौकरी पर निकल गई। स्कूल में लड़की के पेट में अचानक दर्द हुआ, जिसके चलते उसे भाई के साथ घर भेज दिया गया। घर पर नशे में धुत वह शख्स अकेला था। उसने अपने बेटे को वापस स्कूल भेज दिया और बेटी को वहीं रोक दिया। करीब 5 बजे जब मां लौटकर घर आई तो उसने बेटी की हालत देखकर उससे सवाल किए। इसपर बेटी ने पूरी आपबीती मां को बता दी। इसपर मां ने बिना वक्त गंवाए पु
सड़क की दुर्दशा पर मनपा,ठेकेदार,नेता बैठे बेख़र

सड़क की दुर्दशा पर मनपा,ठेकेदार,नेता बैठे बेख़र

विनोद तिवारी नालासोपारा: शहर में आबादी की संख्या बहुत ज्यादा है शहर मुम्बई से सटा हुआ पालघर जिला में पड़ता है नालासोपारा(पूर्व)में सड़क की दुर्दशा ज्यादातर स्थानों पर देखने को मिला है।सड़क को ठेकेदार व वसई- विरार शहर मनपा दुरुस्त तो करती है लेकिन कुछ दिनों बाद ही सड़क दुर्दशा रूप में जस का तस बन जाता है।तस्वीर के माध्यम से स्थान को दर्शाया गया है तस्वीर रास्ते के सात किलोमीटर दूरी तय करने वाले स्थान का है जिसमें तुलिंज नाका,तुलिंज श्मशान भूमि के पास,संतोष भवन पहाड़ी के पास,संतोष भवन नाका,गोराई पाढ़ा,श्रीराम नगर,वाकन पाढ़ा व अन्य स्थान शामिल है।जिस सड़क से प्रतिदिन कई हजार गाड़ियाँ व लाखों की जनता गुजरती है उस सड़क की दुरुस्ती पर बेखबरी का नजरिया मनपा,ठेकेदार,नेता,नगर सेवक ने क्यों बनाया है ? यह एक सवाल बन कर रह गया है आपको बता दे कि नालासोपारा पूर्व से हाइवे तक जाने वाली सड़क की दूरी सात किलोमीटर क
मच्छर पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बने

मच्छर पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बने

मुंबई : मच्छर पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बने हुए हैं। इन्हें मारने व इनकी रोकथाम के लिए दवाएं व कीटनाशकों का उपयोग किया जाता है। इनमें आम आदमी के बीच बाजार में बिकनेवाला ‘हिट’ काफी लोकप्रिय है मगर यह ‘हिट’ इंसानी स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है क्योंकि इसके प्रयोग से मच्छर तो मरते ही हैं पर यह इंसान के शरीर पर भी वापस ‘हिट’ करता है जिससे कई खतरनाक बीमारियों का जन्म होता है। बता दें कि मच्छरों को भगाने के लिए घरों में कॉइल, रैकेट और कई प्रकार के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें सबसे लोकप्रिय ‘हिट’ है। मच्छर और कॉक्रोच को मारने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले ये केमिकल स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं। मच्छर को मारने के लिए उस पर डाला गया केमिकल्स सांस के साथ हमारे शरीर में पहुंचकर स्वास्थ्य को हिट करता है। रोजाना इन केमिकल्स का प्रयोग करनेवालों को यह अनगिनत बीमारियों की चपेट में ले
चीनी मांजे को टर्की, फॉर्म में है सतरंगी

चीनी मांजे को टर्की, फॉर्म में है सतरंगी

मुंबई : मकर संक्रांति के लिए महज एक दिन बचा है। लोगों ने पतंगबाजी वषंजे को सरकार और आम जनता दोनों ने टर्की दे दी है। उक्त मांजे के कारण न जाने कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई तो कई घायल हुए हैं। इस बार पतंगबाज तंगूस को टर्की देकर सतरंगी (पांडा) मांजे को खरीद रहे है। बता दें कि चीन से आनेवाले तंगूस मांजे इस बार बाजार तक नहीं पहुंच पाए हैं। शहर व उपनगरों में स्थित पतंग की दुकानों पर स्वदेशी मांजे बिक रहे हैं। चीन से आनेवाले तंगूस मांजे इतने मजबूत और घातक होते हैं कि जल्द ही टूटते ही नहीं। कई लोगों के गले में मांजा फंसने से उनका गला कट जाता है लेकिन मांजा नहीं। ऐसे में सरकार ने उक्त मांजा की खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था इसके बावजूद ये दुकान में उपलब्ध रहते थे लेकिन इस बार चीनी मांजा बाजार से नदारद है। किंग काइट्स के सलीम ने बताया कि देसी तंगूस मांजा उपलब्ध है लेकिन यह ज्यादा मजबूत नह
 पारदर्शी स्वच्छ प्रशासन का दावा देनेवाली भाजपा सरकार शराब पीनेवालों पर मेहरबान

 पारदर्शी स्वच्छ प्रशासन का दावा देनेवाली भाजपा सरकार शराब पीनेवालों पर मेहरबान

मुंबई : पारदर्शी स्वच्छ प्रशासन का दावा देनेवाली भाजपा सरकार शराब पीनेवालों पर इतनी मेहरबान है कि वे २४ घंटे के अंदर लाइसेंस देने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय से शराब पीनेवाले जमकर शराब पीएंगे। राज्य उत्पादन आयुक्त डॉ. अश्विन जोशी ने ७ जनवरी २०१९ को एक परिपत्र जारी करके सभी जिला अधीक्षकों को आदेश जारी किया है कि शराब पीने के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करनेवाले व्यक्ति की उम्र, निवास का पता सही है, तो ऐसे व्यक्ति को २४ घंटे के अंदर शराब पीने का लाइसेंस  दिया जाए । बता दें कि इससे पहले शराब पीने का लाइसेंस देने का अधिकार विभागीय आयुक्त के पास था। अब जिला अधीक्षक लाइसेंस शराब पीने का दे सकते है। गौरतलब हो कि सातवां वेतन लागू करने के अलावा अन्य कारणों से सरकार की तिजोरी की हालत खस्ता हो गई है। इसलिए सरकार को राजस्व जुटाने के लिए शराब की कीमतों को बढ़ाने से लेकर हर तरह का हथकंडा अपन
ठगों ने किया एकाउंट का चीरहरण! साड़ी भी गई और पैसा भी

ठगों ने किया एकाउंट का चीरहरण! साड़ी भी गई और पैसा भी

मुंबई : ऑनलाइन खरीदी गई साड़ी एक महिला को काफी महंगी साबित हुई। इस साड़ी को वापस करने के चक्कर में महिला ठगबाजों की जाल में बुरी तरह फंस गई। इन ठगों ने साड़ी वापस करने के नाम पर महिला और उसके बेटे के बैंक एकाउंट का चीरहरण कर डाला। नापसंद के कारण साड़ीr तो गई ही साथ में महिला और उसके बेटे के खाते से ३८ हजार रुपए भी चले गए। बता दें कि वरली कोलीवाड़ा निवासी ममता शेट्टी (४३) ने `क्रेजी एंड डिमांड’ इस ऑनलाइन वेबसाइट से साड़ी खरीदी थी। पंद्रह सौ रुपए में खरीदी गई साड़ी उन्हें नापासंद थी इसलिए उसे वापस करने का निर्णय ममता ने लिया था। साड़ी वापस करने के लिए उन्होंने गूगल से उक्त वेबसाइट के ग्राहक सेवा केंद्र का नंबर खोज निकाला लेकिन वह नंबर ग्राहक सेवा केंद्र का न होकर ठगबाजों का निकला। ममता ने जब उक्त नंबर पर फोन किया तो ठगबाज ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बनकर साड़ी की रकम वापस देने के नाम पर एटीएम कार्ड की जानक
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की संकल्पना से साकार होनेवाला कोस्टल रोड का काम युद्ध स्तर पर

शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की संकल्पना से साकार होनेवाला कोस्टल रोड का काम युद्ध स्तर पर

मुंबई : शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की संकल्पना से साकार होनेवाला कोस्टल रोड का काम युद्ध स्तर पर शुरू है। इस कार्य के लिए आर्थिक बजट में निधि का जो प्रावधान किया गया था उसमें से १५ फीसदी से अधिक रकम मनपा खर्च कर चुकी है। बता दें कि मुंबई मनपा की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक कोस्टल रोड का भूमिपूजन गत माह शिवेसनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया था। इसके बाद से ही कोस्टल रोड का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। वर्तमान में जियो टैग सर्वेक्षण और जेट्टी का काम किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से होनेवाले कोस्टल रोड के निर्माण पर १२ हजार करोड़ रुपए खर्च होनेवाले हैं। इसमें पहले चरण में प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लायओवर से बांद्रा-वरली सी-लिंक तक का कोस्टल रोड बनाया जाएगा। मनपा ने वर्ष २०१८-१९ के आर्थिक बजट में कोस्टल रोड के लिए १५०० करोड़ रुपए की निधि प्रावधान की थी। इसमें से १५.२७ फीसदी नि
व.वि.श.मनपा दिखी लापरवाह,खुला गटर बना धोखायक

व.वि.श.मनपा दिखी लापरवाह,खुला गटर बना धोखायक

विनोद तिवारी वसई/पूर्व, जिला पालघर,एवर शाइन द ड्रीम मॉल के सामने टूटा फूटा गटर धोखादायक नजर आया है जिसमें बच्चा,बूढ़े,औरत का पैर जाने से टूटने की संभावना बना है जिसे लेकर वसई-विरार शहर महानगरपालिका बेहद लापरवाह दिखाई पड़ा है। आपको बता दे कि वसई विरार शहर मनपा क्षेत्र में ऐसे सैकड़ो फुटपाथ पर गटर टूटा फूटा है जो जनता के लिए धोखादायक साबित हो सकता है लेकिन शहर की नगरपालिका नजर अंदाज कर जनता को धोखादायक गटर का शिकार होने पर मजबूर रही है, अवगत कराना चाहता हूँ कि शहर के विभागीय अधिकारी को अगर एक बार धोखादायक टूटे फूटे नाला,गटर की जानकारी दे देते है तो वो दूसरी बार आपके द्वारा किया गया फोन सिर्फ घंटी बजने तक ही रह जाता है मानो जैसे आपके शिकायत के बाद मनपा आपके शिकायत से परे हो जाता है अब देखना है कि शिकायत की ख़बर का असर वसई-विरार शहर मनपा अधिकारियों को पड़ता है कि टूटा गटर राम भरोशे जनता क
सड़कों पर पसरा सन्नाटा, बेस्ट की हड़ताल का दिख रहा असर

सड़कों पर पसरा सन्नाटा, बेस्ट की हड़ताल का दिख रहा असर

मुंबई : अलग-अलग मांगों को लेकर बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाइ ऐंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के 33 हजार से अधिक कर्मियों की हड़ताल का असर दिखना शुरू हो गया है। मुंबई में सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। बस स्टॉप में कुछ लोग बसों का इंतजार भी कर रहे हैं। शहर में बस सेवा ठप पड़ गई है और रोजाना यात्रा करने वाले कम से कम 25 लाख लोग इससे प्रभावित हुए। बेस्ट कर्मियों की प्रमुख मांग है कि बेस्ट बजट को बीएमसी के मूल बजट में शामिल किया गया जाए। इसके अलावा कर्मचारी सेवा आवास और भर्तियों को लेकर भी मांगें हैं। इसमें यह भी कहा गया था कि यदि कोई कर्मचारी यूनियन द्वारा 7 जनवरी की रात से घोषित हड़ताल में शामिल होता है, तो उस पर मेस्मा के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। बेस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया, '27 डिपो में 1812 बसें मॉर्निंग सर्विस के लिए लगाई गई थीं लेकिन एक भी बस डिपो से बाहर नहीं गई हैं।' इसे देखते हुए महारा