Friday, January 2metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

भायखला रेलवे स्टेशन पर मौत के इंतजार में खड़े शख्स ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

भायखला रेलवे स्टेशन पर मौत के इंतजार में खड़े शख्स ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

मुंबई. सोमवार को शहर से सटे ठाणे के भायखला रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने लोकल ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सुसाइड की यह वारदात स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ऐसे हुई दुर्घटना : घटना सोमवार सुबह 10.10 बजे की है। ट्रेन के आगे कूद कर जान देने वाले शख्स का नाम भारत मनोहरलाल जैन (47) है, जो कमाठीपुरा का रहने वाला था। जो वीडियो सामने आया है उसमें, भारत भायखला स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक तीन पर लोकल ट्रेन का इंतजार करता नजर आ रहा है। ट्रेन जैसी ही प्लेटफार्म के करीब आती है वह पटरियों पर कूद जाता है और उसकी मौत हो जाती है। बाधित हुई थी रेल सेवा : मध्य रेल के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना की वजह से फास्ट डाउन लाइन की सेवाएं बाधित हुईं। ट्रेन की गति तेज होन के कारण मृत शरीर लोकल के पहियों में अटक गई, जिसे निकालने में 50 मिनट से अधिक लग गया। 10.10 बजे से 11 बज
नशे में धुत्त लड़की ने कपड़े उतार किया हंगामा, वॉचमैन से की मारपीट

नशे में धुत्त लड़की ने कपड़े उतार किया हंगामा, वॉचमैन से की मारपीट

मुंबई. शहर के ओशिवारा इलाके से नशे में धुत लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है। लड़की की बिल्डिंग के वॉचमैन के साथ बहस हो गई थी। इस बात पर लड़की ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा ज्यादा होता देख वॉचमैन ने पुलिस को बुला लिया। जब पुलिस ने पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहा तो लड़की ने कपड़े उतार दिए और वाचमैन से मारपीट करने लगी। इस बात को लेकर हुआ हंगामा जानकारी के अनुसार, मामला 25 अक्टूबर की रात का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की ने शराब पीने के बाद वॉचमैन से सिगरेट मंगई थी। लेकिन वॉचमैन ने सिगरेट लाने से मना कर दिया। इस बात पर लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर ही वॉचमैन ने पुलिस को बुला लिया। जब पुलिसकर्मियों ने पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहा तो लड़की ने जाने से मना कर दिया, और चिल्लाने लगी। नशे में धुत लड़की ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर अपने कपड़े उतार दिए। इस दौरान लड़की ने क
चंदा मांगने पहुंचे किन्नरों पर दुकानदार ने किया रॉड से हमला

चंदा मांगने पहुंचे किन्नरों पर दुकानदार ने किया रॉड से हमला

मुंबई. भायंदर पश्चिम में रेलवे स्टेशन के पास मौजूद दुकानों में शुक्रवार देर शाम दीपावली का चंदा लेने पहुंची तीन किन्नरों की लोहे की रॉड से जमकर पिटाई हुई। इस हमले में घायल एक किन्नर की तबियत बिगड़ने के बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। वहीं इस मामले में किन्नरों की एक टोली ने भायंदर वेस्ट पुलिस स्टेशन में जमा होकर दोषी दुकानदार पर मामला दर्ज कराने की मांग की। घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स हाथ में रॉड लेकर किन्नरों के पीछे भाग रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये किन्नर जबरदस्ती हर दुकानदार से 300 रुपए की मांग कर रहे थे। इसी कड़ी में ये विशाल टी सेंटर में पैसे मांगने पहुंचे और जब दुकान के मालिक ने पैसे देने से मना किया तो अश्लील हरकत करने लगे। जिससे नाराज होकर दुकानदार ने किन्नरों पर हमला किया। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है और पुलिस ने किन्नरों की कंप्लेंट दर्ज कर
डॉन दाऊद के भाई इकबाल को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में पांच पुलिस वाले सस्पेंड

डॉन दाऊद के भाई इकबाल को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में पांच पुलिस वाले सस्पेंड

मुंबई. ठाणे की जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में पांच पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है। ठाणे पुलिस कमिश्नर विवेक फन्सलकर ने एक सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा दी है। एक दिन पहले हॉस्पिटल जाने के दौरान इकबाल कासकर का एक कार के अंदर बैठकर बिरयानी खाने का वीडियो सामने आया था। इकबाल को फिरौती के एक मामले में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तार किया था। इन पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड: जिन पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया हैं उनमें सब इंस्पेक्टर रोहिदास पवार, कांस्टेबल पुंडलिक काकाडे, विजय होलौर, कुमार पुजारी और सूरज मानवार शामिल हैं। ये पांचों ठाणे पुलिस के लोकल आर्म डिपार्टमेंट में तैनात हैं। पुलिसवालों पर आरोप: यह घटना गुरुवार की है। जब कासकर को ठाणे सेंट्रल जेल से ठाणे सिविल अस
23वें माले से 16 साल की प्रियंका कोठारी ने लगाई छलांग, किया सूइसाइड

23वें माले से 16 साल की प्रियंका कोठारी ने लगाई छलांग, किया सूइसाइड

मुंबई, 16 साल की प्रियंका कोठारी ने ताड़देव के इम्पीरियल ट्विन टावर के 23 वें माले से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि प्रियंका पेडर रोड में रहनेवाले एक फ्रेंड के घर हुई पार्टी में शामिल होकर लौटी थी। उसी के कुछ घंटे बाद उसकी लाश बिल्डिंग में मिली। सीनियर इंस्पेक्टर संजय सुर्वे ने एनबीटी से कहा कि हम इस फ्रेंड से पूछताछ करने वाले हैं। पुलिस को लाश के पास से या घर पर कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है। जिस इम्पीरियल ट्विन टावर में प्रियंका ने खुदकुशी की, वह देश की ऊंची बिल्डिंगों में से एक है। 12 बजे घर आई पुलिस के अनुसार, प्रियंका रात करीब पौने 12 बजे घर आई। उसके घर तीन बाई काम करती हैं। उनमें से एक ने दरवाजा खोला। बाई सोने चली गई और प्रियंका अपने कमरे चली गई। घर में हालांकि उसकी मां और उसका छह साल का भाई भी था, पर वह दूसरे कमरे में सो रहे थे। उसके पिता जूलरी बिजनेस से जुड़े हुए हैं। व
प‍िकनिक पर हुआ झगड़ा, प‍िस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया छात्र

प‍िकनिक पर हुआ झगड़ा, प‍िस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया छात्र

द‍िल्ली: पिकनिक के दौरान हुए झगड़े के बाद एक छात्र, अपने सहपाठी को सबक स‍िखाने के मकसद से दो दोस्तों के साथ पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंच गया. हालांकि पिस्तौल देखकर अन्य छात्रों ने स्कूल प्रबंधक को जानकारी दी और पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंची विकासपुरी थाना पुलिस ने पिस्तौल के साथ तीन लोगों को पकड़ लिया जिसमें नाबालिग छात्र भी शामिल है. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर दो आरोपियों को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि छात्र, पिस्तौल कहां से और किसकी मदद से लेकर आया था. पुलिस अधिकारी के अनुसार विकासपुरी डी ब्लॉक स्थित कमल पब्लिक स्कूल प्रबंधन 12 वीं कक्षा के छात्रों को बुधवार को पिकनिक लेकर गए थे. पिकनिक के दौरान सुधीर (बदला हुआ नाम) व विनोद (बदला हुआ नाम) में झगड़ा हो गया. शिक्षकों ने बीच-बचाव कर झगड़ा खत्म करा दिया लेकिन सु
CM फडणवीस ने कहा था सुरक्षित हैं उत्तर भारतीय, 2 दिन बाद ही शिवसैनिकों ने पीटा

CM फडणवीस ने कहा था सुरक्षित हैं उत्तर भारतीय, 2 दिन बाद ही शिवसैनिकों ने पीटा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में आयोजित हुए 'आजतक' के कार्यक्रम मुंबई मंथन में शिरकत करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में हर कोई सुरक्षित है. उन्होंने यहां तक कहा था कि उत्तर प्रदेश के लोग जितने वहां पर सुरक्षित नहीं है उतने महाराष्ट्र में हैं. मुख्यमंत्री के इस बयान के 2 दिन बाद ही बुधवार की शाम को दादर के प्रभादेवी इलाके में उत्तर भारतीय परिवार पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. हमले की वजह सिर्फ इतनी थी कि यह परिवार अपने ही सोसायटी के सामने एक ठेला लगा रहा था जिसका विरोध शिवसैनिक कर रहे थे. शिवसैनिकों ने इस परिवार का पहले ठेला तोड़ा, उनसे बदतमीजी की और फिर उनकी पिटाई कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने महज इस लिए पूरे परिवार को दौड़ा-दौड़ा कर घर तक ले जाकर पीटा क्योंकि हाल ही में उन्होंने फ्रेंकी क
पालघर में पहले बाढ़, अब सूखा, कई इलाकों में बढ़ी पानी की समस्या

पालघर में पहले बाढ़, अब सूखा, कई इलाकों में बढ़ी पानी की समस्या

पालघर, पालघर जिले के नागरिक व किसान बीते महीने जहां जलभराव व बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे थे, वहीं अब सूखे और पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं। पानी की कमी को लेकर जो स्थिति अप्रैल या मई में हुआ करती थी, वह इस साल नवंबर आने से पहले शुरू हो गई है। हालात ये हैं कि शहरी इलाकों में अभी से पानी की समस्या शुरू हो गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब, कुएं व नदियां सूख जाने से फसलों के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है। इससे फसलें तैयार होने से पहले बर्बाद हो रही हैं। लोगों के सामने जल संकट देखकर पानी माफिया ने लोगों की मजबूरी का फायदा उठाना शुरू कर दिया है। अभी से टैंकरों व मिलरल वाटर के दामों में बढ़ोतरी शुरू कर दी गई है। जुलाई के बाद से ही बारिश न होने और कड़ी धूप व उमस की वजह से अक्टूबर महीने में ही पालघर जिले में पानी की समस्या बढ़ गई है। शहरी लोगों को अभी से अप्रैल-मई की चिंता सताने लग
नशे में धुत शख्स ने पैदल यात्री पर चढ़ाई कार, मौत

नशे में धुत शख्स ने पैदल यात्री पर चढ़ाई कार, मौत

मुंबई, मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में बुधवार को एक पैदल यात्री पर नशे में धुत एक वाहन सवार ने गाड़ी चढ़ा दी, जिसकी वजह से 22 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पहचान राजऋषि गांगुली (25) के रूप में हुई है। यह घटना सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर एसवी रोड के नजदीक पैदल मार्ग में हुई। घटना के वक्त किर्धन भुइया बाटा शोरूम के पास पैदल जा रहे थे, उसी वक्त एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि गांगुली नशे में धुत था, जिसकी वजह से गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। घटना में घायल भुइया को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में भुइया गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। मृतक के भाई डीस्को ने गांगुली के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बता दें कि भुइया एक केटरिंग कंपनी में काम करते थे। गोरेगांव पुलि
मरीन लाइंस में मिली लाश

मरीन लाइंस में मिली लाश

मुंबई, पिछले पखवाड़े मरीन ड्राइव में मिली लाश की डीएनए रिपोर्ट आ गई है। मुंबई पुलिस का कहना है कि यह लाश एक कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हर्षद ठक्कर की नहीं है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमने हर्षद की मां का ब्लड लिया था और उसे कालीना स्थित फरेंसिक लैब में भेजा था। कालीना में मरीन ड्राइव में मिली लाश के भी फरेंसिक ऐविडेंस भेजे गए थे। लैब की रिपोर्ट में पाया गया कि लाश का डीएनए हर्षद से नहीं मिल रहा। अब पुलिस हर्षद के परिवार के किसी पुरुष का ब्लड लैब भेजने वाली है। हालांकि पुलिस का मानना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हर्षद ठक्कर 2 अक्टूबर से लापता हैं। घर छोड़ते वक्त उन्होंने वहां एक नोट भी लिख छोड़ा। इसमें लिखा गया है कि बिजनेस में घाटे से वह बहुत परेशान हैं। उनकी पत्नी दर्शना ने दादर पुलिस स्टेशन में मिसिंग की शिकायत उसी दिन दर्ज की थी। हर्षद ठक्कर 1993 में मुंबई आए थे। पह