बीजेपी सांसद हिना गावित की कार पर हमला
मुंबई
महाराष्ट्र के धुले में मराठा आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद हिना गावित की कार पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, इस हमला में हिना की कार को नुकसान पहुंचा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना धुले के जिलाधिकारी दफ्तर के बाहर यह घटना हुई। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची हिना गावित की कार जैसे ही दफ्तर से बाहर निकली, वैसे ही 16 प्रदर्शनकारियों ने कार पर हमला कर दिया और कार का शीशा तोड़ दिया। धुले के एसपी एम रामकुमार ने कहा, 'जब घटना हुई तो हिना कार के अंदर ही थीं लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं है।' बता दें कि वह नांदुरबार लोकसभा सीट से सांसद हैं।
हिरासत में लिए गए 16 प्रदर्शनकारी
एसपी ने बताया कि हमला करनेवाले सभी 16 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मराठा






