हत्या करने के बाद नाबालिग आरोपी को मिले 500 रुपये, शिवसेना नेता अशोक सावंत हत्याकांड
मुंबई, समता नगर पुलिस के तहत शिवसेना के पूर्व नगरसेवक अशोक सावंत की हत्या के मामले में जिस नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उसे मुख्य आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सिर्फ 500 रुपये दिए थे। यह जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली है। सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि फरार चल रहे तीनों मुख्य आरोपी वाघमारे, माने और शिंदे ने उसे मुंबई में अपना घर, गाड़ी और अच्छे से रहने का भरोसा देकर यह काम करने के लिए कहा था। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने ही सबसे पहले अशोक सावंत पर चाकू से वार सात से आठ बार वार किए थे, जबकि ऑटोरिक्शा में बैठे तीनों मुख्य आरोपियों ने सावंत पर कम से कम 15 बार चाकू मारे थे। इस वारदात में सावंत बुरी तरह से जख्मी होकर वही गिर पड़ा और आरोपी ऑटोरिक्शा और बाइक पर बैठकर भाग गए।
भागने के दौरान मुख्य आरोपियों ने उसे 500 रुपये देकर मुंबई से पुणे भाग