भिवंडी: गणेश सोसायटी स्थित मनपा के सफाई विभाग के केबिन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने के लिए अग्निशमन दल को बुलाना पड़ा। केबिन में रखे कीटनाशक दवाओं सहित रजिस्टर आदि जलकर खाक हो गए। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट करने के लिए केबिन में जानबूझकर आग लगाई है।
पालघर
जिले के तलासरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अच्छाड गांव के पास स्थित मैंगो रिसॉर्ट में वापी से जन्मदिन मनाने आए दो लोगों ने शराब के नशे में एक साथी युवक को फिल्मी स्टाइल में कार से कुचलकर मार डाला और फरार हो गए।पुलिस के अनुसार, आरोपियों में एक युवक और एक युवती शामिल है, जो फरार हैं। सोमवार को पूजा यादव का जन्मदिन था। जन्मदिन पर वापी, वलसाड से उसके कुछ दोस्त आए थे। जन्मदिन की पार्टी अच्छाड गांव के पास स्थित मैंगो रिसॉर्ट में चल रही थी। युवकों ने जमकर शराब पी। नशे में कुछ युवक आपस में झगड़ने लगे। कुछ लोगों ने मामला शांत करने की कोशिस की, लेकिन मामला बढ़ गया। रात में वापी निवासी हेमंत महेंद्र सिंह वोरा, प्रतिक कांति भाई पटेल व परमजीत सिंह एक कार में बैठकर वापी की तरफ चल दिए। वलसाड निवासी निमेश तन्ना और अराधना गुप्ता ने होंडा कार से उनका पीछा किया। अच्छाड गांव के पास सह्याद्री होटल के पास नि
मुंबई
अंटॉप हिल पुलिस के तहत 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला के बैंक खाते से फर्जी चेक द्वारा 59 लाख 54 हजार रुपये निकाल लिए जाने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुदर्शन पैठनकर ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ अभी जारी है। हालांकि, यह मामला अभी तक साफ नहीं हुआ है कि महिला के खाते में इतनी रकम कहां से आई थी और वह इस भारी-भरकम रकम का क्या करना चाहती थी?
उन्हें अचानक इतने रुपयों की जरूरत क्यों पड़ गई और आरोपियों को चेक कहां से मिला, किसने दिया? इन सारी बातों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। इस बाबत पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
मुंबई
चकाचक सड़कें, बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था, विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं- सब कुछ मुंबई में संभव है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश की सबसे अमीर महानगरपालिका में शुमार बीएमसी के पास राजस्व बढ़कर 70,000 करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है। यह बीते साल के मुकाबले 9,000 करोड़ रुपये ज्यादा हैबीएमसी की कमाई पर यह सवाल अब भी बरकरार है कि क्या इस खजाने का सदुपयोग हो पाएगा। वैसे राजस्व बढ़ोतरी से नए निर्माणों पर लगी रोक या ऑक्ट्राय जाने से कमाई कम होने का संशय भी खत्म हो गया है। कोस्टल रोड, गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड, यातायात प्रबंधन, 24 घंटे पानी, 5 अस्पतालों के विस्तार समेत तमाम विकास कार्यों के लिए कम से कम कोष का संकट तो अब नहीं रहेगा।
एफडी से मिल रहा है ब्याज
बीएमसी अपने पास जमा धन को विभिन्न बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के तौर पर जमा करती है। अकाउंट विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'हम बैंकों स
कानपुर
नोटबंदी के करीब 14 महीने बीतने के बाद यूपी के कानपुर जिले के एक इलाके से करोड़ों रुपये के पुराने नोट मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस और एनआईए की टीम ने बीते मंगलवार की रात कानपुर के तीन-चार होटेल्स और निर्माणाधीन परिसर में छापेमारी की जिसके बाद स्वरूप नगर इलाके स्थित एक घर पर पुलिस को करोड़ों रुपये के पुराने नोट मिले।छापे के दौरान पुलिस अलग-अलग कमरे में मौजूद पुराने नोटों के बिस्तर देखकर सन्न रह गई। मामले में पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया है।
अलग-अलग जगहों पर छापेमारी
खबर के अनुसार, यह छापा कानपुर पुलिस को एनआईए से इनपुट्स मिलने के बाद पड़ा है। एनआईए और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों बीते दिनों पुलिस को पुराने नोट जमा होने की जानकारी दी थी। इसके बाद मंगलवार को एनआईए के साथ मिलकर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। सएसपी अखिलेश मीणा के अनुसार, पुराने नोटों की गिनती अभी ज
मुंबई
एसी लोकल ट्रेनों के लिए टिकट की लंबी लाइन और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने प्रथम श्रेणी पास को एयर कंडीशंड ट्रेनों के लिए मान्य करने का प्रस्ताव रखा है। यह निर्णय उच्चतम स्तर पर लिया गया है और मंगलवार को दिल्ली में रेलवे बोर्ड के कमर्शल डिपार्टमेंट के सदस्यों की उनके समकक्ष वित्तीय विभाग की मीटिंग के दौरान इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।सूत्रों के अनुसार, नई व्यवस्था दो हफ्तों के अंदर ही लागू हो जाएगी। वित्तीय विभाग पहले से ही यात्रियों के प्रथम श्रेणी पास को एसी लोकल के लिए सीजन टिकट में अपग्रेड करने की स्वीकृति दे चुका है। एक सूत्र ने बताया, 'उदाहरण के लिए यदि किसी यात्री के पास की वैलिडिटी मात्र 15 दिन की बची है तो वह इसे निर्धारित राशि भुगतान करने पर एसी सीजन टिकट में बदल सकता है। इसके लिए प्रत्येक एसी कोच में जल्द ही टिकट चेकर की व्यवस्था की जाएगी जो फर्स्ट
मुंबई
मालवणी पुलिस ने ऐंकर अर्पिता तिवारी हत्याकांड की गुत्थी लाई डिटेक्टर टेस्ट से सुलझा ली है। पुलिस ने सोमवार को उसके पुराने दोस्त अमित हाजरा को गिरफ्तार किया है। उसे सत्र न्यायालय ने 20 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।पुलिस ने शक के घेरे में आए करीब आधा दर्जन लोगों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाया था। अमित ने वारदात के बाद पुलिस को जो बयान दिया था, लाई डिटेक्टर टेस्ट के दौरान उसका बयान पुलिस को दिए बयान से एकदम उलट था। इसीलिए वह शक के घेरे में आया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वारदात के चार दिन पहले फेसबुक पर अमित की अर्पिता से बहस हुई थी। पुलिस ने इस फेसबुक चैटिंग को भी उसकी गिरफ्तारी का आधार बनाया है।
11 दिसंबर को मालाड में फ्लैट की 15वीं मंजिल से गिरने से अर्पिता की मौत हो गई थी। अमित और उसके कुछ साथियों ने दावा किया था कि अर्पिता की मौत बाथरूम की खिड़की से गिरकर हुई। बाद में इन
मुंबई
भारतीयों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये जमा करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक चुनावी जुमला करार दिया था। अब उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा है कि मोदीजी ने नौकरी देने का वादा किया ही नहीं था, उन्होंने तो रोजगार देने की बात कही थी। शुक्ला ने देश में बढ़ती महंगाई और गिरती विकास दर को दुनिया भर की समस्या बताया। वित्त राज्यमंत्री शुक्ला ने कहा, 'मोदी जी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी सभाओं में कहते थे कि हम हर साल एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। उन्होंने नौकरी देने की बात कभी नहीं कही थी। नौकरी का मतलब सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए, बल्कि रोजगार होना चाहिए।'
उन्होंने बताया, 'मुझे इस बात का फख्र है, और इसे देश भी मानता है कि मोदीजी की मुद्रा योजना से ही लगभग 10 करोड़ से अधिक लोगों को कर्ज देकर रोजग
लखनऊ
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 19-20 जनवरी की रात 12 बजे से टोल टैक्स लगना शुरू हो जाएगा। यूपी के उद्योग मंत्री सतीश महाना ने बताया कि लखनऊ से आगरा तक पूरा सफर करने पर चार पहिया वाहनों से 570 रुपये का बतौर टोल टैक्स वसूले जाएंगे। मिनी बस और छोटे ट्रकों से 905 रुपये टैक्स वसूला जाएगा। अपर मुख्य सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग आलोक सिन्हा ने एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स लगने की अधिसूचना जारी कर दी है।दोपहिया वाहनों पर भी लगेगा
302 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले दोपहिया वाहनों से भी यूपीडा 285 रुपये टोल टैक्स वसूलेगी। अधिकारियों के मुताबिक, लोग दोपहिया वाहनों से बेवजह एक्सप्रेस-वे पर भीड़ न बढ़ाएं, इसके लिए दोपहिया पर टैक्स लगाया गया है।
फिलहाल छह माह टोल में छूट
चार पहिया वाहनों से इस एक्सप्रेस-वे पर 760 रुपये तक टोल वसूला जाना था। सरकार ने फिलहाल इस पर 25 प्रतिशत क
नई दिल्ली
साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की गोविंदपुरी पुलिस ने मंकी पार्क के पास तुगलकाबाद के जंगल में युवक के मर्डर को 24 घंटे के भीतर हल कर लिया। पुलिस ने वारदात में शामिल चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों की पहचान सुरेंद्र उर्फ सोनी (31), संजय उर्फ गुड्डू उर्फ मच्छ (33), पवन कुमार (33) और रामबाबू उर्फ विसंभर (21) के रूप में हुई। पुलिस ने लूटे गए दो मोबाइल और गोल्ड जूलरी बरामद कर ली। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए तीन चाकू भी बरामद कर लिए।तुगलकाबाद के जंगल में युवक की हत्या और लूटपाट में अरेस्ट किए गए मुख्य आरोपी ने खुलासा किया कि 13 जनवरी को उसकी पत्नी का जन्मदिन था। वह पत्नी को गोल्ड जूलरी गिफ्ट देना चाहता था। इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की वारदात को अन्जाम दिया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरेंद्र परिवार के साथ तुगलकाबाद एक्सटेंशन में रहता है। उसके खिलाफ 10