Monday, April 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

ये कैसा न्याय! छेड़खानी के दोषी को महज 5 हजार रुपये जुर्माना, जेल भी नहीं

ये कैसा न्याय! छेड़खानी के दोषी को महज 5 हजार रुपये जुर्माना, जेल भी नहीं

मुंबई मुंबई की एक मैजिस्ट्रेट कोर्ट में एक 35 साल के शख्स को छेड़खानी के अपराध में महज 5 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। हैरानी की बात यह है कि कोर्ट ने दोषी को इसके अलावा और कोई सजा नहीं दी जबकि आईपीसी की धारा के तहत यौन उत्पीड़न पर 3 साल की जेल निर्धारित है। आरोपी नरेश बेतकर को दोषी करार देते हुए मैजिस्ट्रेट ने कहा, 'मामले की प्रकृति और समाज को देखते हुए न्याय के लिए उसे केवल आर्थिक दंड दिया जाएगा।' पीड़ित महिला ने कोर्ट को बताया कि मामला 30 मई 2015 को शाम करीब सवा सात बजे का है। वह अपने ऑफिस से घर लौट रही थी। जब वह अपनी बिल्डिंग की तरफ जा रही थी तभी नरेश उसकी तरफ आया और उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला ने बताया कि उसने चिल्लाकर आस-पास के लोगों से मदद मांगी। इतने में स्थानीय निवासी और राहगीरों ने आकर आरोपी शख्स की पिटाई करनी शुरू कर दी। महिला ने बताया कि उसने भी आरोपी की पिटाई की।
पत्नी को ठीक से खाना बनाने के लिए कहना अत्याचार नहीं: बॉम्बे हाई कोर्ट

पत्नी को ठीक से खाना बनाने के लिए कहना अत्याचार नहीं: बॉम्बे हाई कोर्ट

मुंबई एक मामले में अपनी राय रखते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि पत्नी को ठीक से खाना बनाने और घर का काम करने के लिए कहना अत्याचार में नहीं गिना जाएगा। कोर्ट ने 17 साल पुराने एक केस में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने पर कोर्ट ने सांगली निवासी एक शख्स और उसके माता-पिता को दोषमुक्त कर दिया। महिला ने ससुराल में दुर्व्यवहार और पति के किसी दूसरी महिला के साथ संबंध के संदेह में जहर पीकर जान दे दी थी। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सारंग कोतवाल ने कहा, 'पत्नी को ठीक से खाना बनाने या घर का काम करने के लिए कहने का मतलब यह नहीं है कि उसके साथ बुरा व्यवहार किया गया है।' 'अभियोजन ने नहीं पेश किया ठोस सबूत' उन्होंने यह भी कहा कि इस पर कोई सबूत नहीं है कि इस तरह का व्यवहार उत्पीड़न के तहत आता है या फिर इस पर आईपीसी की सूइसाइड के लिए उकसाने की धारा लगाई जाए। जज ने आगे कहा कि अभियोजन ने ऐसा कोई
प्यार में ठुकराए प्रेमी ने लड़की को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा

प्यार में ठुकराए प्रेमी ने लड़की को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा

ठाणे पूर्वी एक्सप्रेस राजमार्ग पर यहां शनिवार को प्यार में ठुकराए एक प्रेमी ने अपनी पूर्व प्रेमिका की छुरा घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि घटना उस वक्त की है जब लड़की स्कूटर से अपने काम पर जा रही थी। एक अधिकारी के मुताबिक, लड़की की पहचान 21 वर्षीय प्राची विकास जैडे के रूप में हुई है। घात लगाकर बैठे प्राची के पूर्व प्रेमी आकाश पवार ने उस पर एक के बाद एक कई वार किए। इस दौरान वहां से कई वाहन निकले और राहगीर हक्के बक्के देखते रह गए। घटना शहर के पंचपखड़ी इलाके में नितिन कंपनी के समीप की है। घटना को अंजाम देने के बाद पवार मौके से फरार हो गया। कुछ राहगीरों ने उसके पकड़ने के प्रयास किया लेकिन पवार ने खून से सना चाकू उनकी ओर लहराया जिसके बाद लोग पीछे हट गए। लोगों ने राजमार्ग पर पड़ी खून से लथपथ लड़की को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पवार की खोज की और आखिरकार घटनास्थल
डीआरआई ने मुंबई में ड्रग्‍स फैक्‍ट्री पकड़ी, 50 करोड़ की ड्रग्‍स जब्‍त

डीआरआई ने मुंबई में ड्रग्‍स फैक्‍ट्री पकड़ी, 50 करोड़ की ड्रग्‍स जब्‍त

डायरेक्‍ट्रेट ऑफ रेवन्‍यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने मुंबई में एक ड्रग्‍स फैक्‍ट्री पर छापा मारकर दस लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान वहां से 50 करोड़ से ज्‍यादा की ड्रग्‍स जब्‍त कर ली गई है. बताया जाता है कि फैक्‍ट्री में तैयार ड्रग्‍स को देश ही नहीं विदेशों में भी सप्‍लाई किया जाता था. पकड़े गए आरोपियों से इस नेटवर्क से जुड़े और भी लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.जानकारी के अनुसार डायरेक्‍ट्रेट ऑफ रेवन्‍यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग ड्रग्‍स बनाकर बाजार में सप्‍लाई कर रहे हैं. डीआरआई ने छापा माकर मुंबई से ड्रग्‍स फैक्‍ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दिल्‍ली, पुणे और नवी मुंबई से दस लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 50 करोड़ से ज्‍यादा की ड्रग्‍स जब्‍त कर ली गई है. डीआरआई को फैक्‍ट्री से 250 किलो केटामाईन और एमडी ड्रग्‍स बरामद हुई है. ब
इंटरनैशनल वॉट्सऐप ग्रुप पर चाइल्ड पॉर्नोग्रफी सर्कुलेट करने वाले गुट का भंडाफोड़

इंटरनैशनल वॉट्सऐप ग्रुप पर चाइल्ड पॉर्नोग्रफी सर्कुलेट करने वाले गुट का भंडाफोड़

मुंबई मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया जो इंटरनैशनल वॉट्सऐप ग्रुप पर चाइल्ड पॉर्नोग्रफी सर्कुलेट करते थे। इनमें से तीन कॉलेज स्टूडेंट हैं। कुल 217 में से इस ग्रुप में कोई नाबालिग मेंबर नहीं था। ग्रुप में मस्कट, यूके और यूएसए के लोग शामिल थे। आरोपियों पर इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी ऐक्ट के तहत केस दर्ज हुए हैं। भाईंदर से गिरफ्तार किए गए लोगों क उम्र 18 से 25 साल के बीच है। ग्रुप में शामिल नंबरों की मदद से इनका पता लगाया गया। एसएपी भाईंदर अतुल कुलकर्णी ने यह जानकारी दी। बीबी बैड बॉयज नाम के ग्रुप का ऐडमिन तमिलनाडु के तूतीकोरिन का है और फिलहाल फरार है। इसमें करीब 42 सदस्य महाराष्ट्र से हैं। बाकी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु से हैं। इस बारे में जानकारी ग्रुप के ही एक सदस्य ने साइबर सेक्यॉरिटी कन्सल्टेंट रितेश भटियांड को दी। शख्स ने बताया कि ग्रुप
अब मुसलमानों ने मांगा 5 फीसदी आरक्षण, बनाया मुस्लिम क्रांति मोर्चा

अब मुसलमानों ने मांगा 5 फीसदी आरक्षण, बनाया मुस्लिम क्रांति मोर्चा

मुंबई महाराष्‍ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन के बीच अब राज्‍य के मुसलमानों ने भी आरक्षण देने की अपनी मांग को तेज कर दिया है। मुसलमानों ने मराठा क्रांति मोर्चा की तर्ज पर मुस्लिम क्रांति मोर्चा का गठन किया है और मांग की है कि राज्‍य सरकार उन्‍हें नौकरियों और शिक्षा में 5 फीसदी आरक्षण दे। समाजवादी पार्टी के महाराष्‍ट्र अध्‍यक्ष अबू आसिम आजमी के नेतृत्‍व में मुस्लिम नेताओं के एक समूह ने मुस्लिम क्रांति मोर्चा का गठन किया। इस मोर्चा के जरिए वे अब आरक्षण के लिए महाराष्‍ट्र सरकार पर दबाव बनाएंगे। आजमी ने कहा, 'यह एक व्‍यापक आंदोलन है जिसे सभी पार्टियों का समर्थन होगा। हमने इसे शुरू किया है क्‍योंकि हमें लगता है कि मराठा क्रांति मोर्चा मराठों के लिए आरक्षण हासिल करने में लगभग सफल हो गया है। हम भी मुसलमानों के आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ेंगे।' उन्‍होंने कहा क‍ि बांबे हाई कोर्ट के शिक्ष
बीजेपी के इन दिग्‍गजों ने ढहाया कांग्रेस-एनसीपी का किला

बीजेपी के इन दिग्‍गजों ने ढहाया कांग्रेस-एनसीपी का किला

मुंबई शिवसेना के साथ रिश्‍तों में तनातनी और मराठा आंदोलन के बीच महाराष्‍ट्र के सांगली-मिरज-कुपवाड महानगरपालिका के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को करारी शिकस्‍त दे दी। कांग्रेस-एनसीपी के गढ़ समझे जाने वाले इस क्षेत्र में अप्रत्‍याशित हार से राज्‍य यूथ कांग्रेस के चीफ विश्‍वजीत कदम को तगड़ा झटका लगा है। सांगली से ताल्‍लुक रखने वाले कदम और एनसीपी चीफ जयंत पाटिल ने इस चुनाव को प्रतिष्‍ठा का प्रश्‍न बना लिया था। सांगली महानगर पालिका के निर्माण के बाद से ही कांग्रेस और एनसीपी का वहां पर शासन रहा है। इस शानदार जीत के बाद राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'महाराष्‍ट्र पिछले कई दशक से कई समस्‍याओं से जूझ रहा है। मैं इन्‍हें सुलझाने की कोशिश कर रहा हूं।' ऐसे ढहाया कांग्रेस का गढ़ फडणवीस ने कहा, 'विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमने बड़े अं
खचाखच भरी मुंबई की लोकल ट्रेन में जब अचानक दिखा सांप

खचाखच भरी मुंबई की लोकल ट्रेन में जब अचानक दिखा सांप

मुंबई: मुंबई की लोकल ट्रेन में सांप का एक वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह टिटवाला से सीएसटीएम की तरफ जा रही लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक सांप दिखा. सांप डिब्बे में लगे एक पंखे पर लटका था. किसी यात्री की नजर उस पर पड़ी और फिर डिब्बे में हड़कम्प मच गया. हंगामे के चलते लोकल ट्रेन के उस डिब्‍बे को ठाणे स्टेशन पर खाली कराया गया. इसके बाद उस सांप को निकाला गया और उसके बाद ही ट्रेन आगे बढ़ी. सांप को डिब्‍बे से निकाले जाने के बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली. वहीं इस मामले में रेलवे के सीपीआरओ का कहना है कि ऐसी आज कोई रिपोर्ट नहीं आई है और हम पता कर रहे है.

पानसारे हत्याकांड सुनवाई में बॉम्बे हाई कोर्ट ने SIT की रिपोर्ट लौटाई

मुंबई: दाभोलकर- पानसारे हत्याकांड मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने SIT की रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने इस रिपोर्ट को लौटाते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में कुछ भी नया नहीं है. गौरतलब है कि सीबीआई ने कोर्ट के सामने बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान जांच रिपोर्ट तलब की थी. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि वर्तमान में राज्य में हालात बहुत चिंताजनक है, बसें जलाई जा रही हैं. पुलिस पर पत्थर फेंके जा रहे हैं. आरक्षण को लेकर हुई हिंसा पर भी कोर्ट ने नाराजगी जताई.कोर्ट ने कहा कि इस तरह की घटनाओं का समाज पर गंभीर परिणाम होता है इसलिए हमें भी चिन्ता है कोर्ट ने ये भी कहा सरकार बदलती रहती है लेकिन देश का क्या ? ऐसे ही हालात बने रहेंगे तो हर नागरिक को सुरक्षा देनी होगी. कोर्ट ने इसमें आरक्षण शब्द का इस्तेमाल नही किया है. कोर्ट ने आंदोलन शब्द क

रेलवे पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े लोकल के स्टंटबाज

मुंबई वडाला रेलवे पुलिस ने हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन पर स्टंट करने वाले 4 युवकों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक मुंब्रा और अन्य तीन कुर्ला के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले इन चारों का एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह चलती ट्रेन में लटक कर स्टंट करते नजर आ रहे थे। यह घटना 25 जुलाई की है जब चुनाभट्टी से जीटीबीनगर के बीच ये लोग स्टंट कर रहे थे। इनके खतरनाक स्टंट विडियो के सामने आने के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीमें इनकी तलाश में जुट गई थी। बुधवार रात पुलिस को इनके कुर्ला में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया। चारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पकड़े गए लड़कों की पहचान 24 साल के आमिर शेख उर्फ मम्मा, 22 साल के जैद शेक उर्फ जावेद, 19 साल के रोहित गजानन चौरसिया और 20 साल के शाहबाज खान के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में इन आरोपियों द्वारा प्ल