Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

पिता के सामने लॉरी ने बेटे को कुचला

पिता के सामने लॉरी ने बेटे को कुचला

मुंबई : मुंबई में 13 साल के किशोर की शनिवार को सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त रणजीत कनौजिया के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रणजीत दोपहर करीब एक बजे अपने पिता मनीष के साथ स्कूटी पर बैठा था। पिता की स्कूटी एम. ए. रोड पर ओम शक्ति बिल्डिंग के पास से गुजर रही थी, कि तभी पीछे से आ रही एक लॉरी ने स्कूटी को जोर से टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोर से लगी थी कि पिता और पुत्र दोनों सड़क पर गिर गए। लॉरी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसका टायर सड़क पर गिरे रणजीत के ऊपर से निकल गया। पिता मनीष का हाथ भी बुरी तरह कुचल गया। पिता और पुत्र दोनों को सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रणजीत को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने लॉरी ड्राइवर अजब पॉल को घेर लिया। पब्लिक ने उसे बहुत पीटा। कुछ मिनट बाद जब अंटॉप हिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो पब्लिक ने उसे पुलिस को सौंप दि
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब ना देने के मामले में मोदी के साथ आई शिवसेना

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब ना देने के मामले में मोदी के साथ आई शिवसेना

मुंबई : राजधानी नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुख्यालय पर शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सवालों का जवाब नहीं देने के मामले में शिवसेना ने शनिवार को उनका समर्थन किया। गौरतलब है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ही सारे सवालों के जवाब दिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोदी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मंच पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने पार्टी के अनुशासन का हवाला देते हुए किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। शिवसेना के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा, ‘संवाददाता सम्मेलन अमित शाह का था और मोदी वहां पार्टी कार्यकर्ता की हैसियत से मौजूद थे। ऐसा नहीं है कि वह सवाल का जवाब नहीं देते। उन्होंने प्रिंट और टीवी दोनों को साक्षात्कार दिया है।’ मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों के जरिए
फोनी तूफान पीड़ितों को मुंबई से भेजी गई राहत सामग्री

फोनी तूफान पीड़ितों को मुंबई से भेजी गई राहत सामग्री

मुंबई : मुंबई में रह रहे लाखों उड़िया प्रवासी और देश के अन्य प्रवासियों की अथक मेहनत से अब फोनी समुद्री तूफान से पीड़ित ओडिशावासियों को राहत सामग्री भेजी जाने लगी है। पिछले दिनों 12,000 लीटर पानी की बोतलें रवाना की गई थीं। इसी कड़ी में शुक्रवार शाम 5 बजे नवी मुंबई शहर के केरल भवन से 25 टन खाद्य राहत सामग्री व अन्य सामग्री संग्रहित करके 18 पहियों वाले ट्रक से रवाना कर दी गई। पेशे से सीए आर.के. महापात्रा ने बताया कि प्रवासी उड़िया समाज की तरफ से तीन चरणों में सहायता करने की योजना बनाई है। इसमें एक तात्कालिक सहायता, दूसरी विस्तारित सहायता, तीसरी लंबे समय के लिए सहायता है। तात्कालिक सहायता अभियान में 12,000 लीटर पानी की बोतलें तूफान के 12 घंटे के भीतर रवाना की गई थीं। विस्तारित सहायता में 20 टन खाद्य व अन्य सामग्री भेजने का लक्ष्य रखा था, लेकिन सहायता अधिक मिलने से 25 टन सामग्री भेजी है। लंबे स
महाराष्ट्र में 34 प्रतिशत बच्चों को नहीं लगा हेपेटायटिज-बी का टीका

महाराष्ट्र में 34 प्रतिशत बच्चों को नहीं लगा हेपेटायटिज-बी का टीका

मुंबई : महाराष्ट्र में पिछले साल पैदा हुए 34 प्रतिशत बच्चों को हेपेटायटिज-बी का टीका नहीं लगाया जा सका। यह बात सामने आई है, हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) से मिले आंकड़ों में जिसकी गाइडलाइन्स के अनुसार, जन्म के बाद हर बच्चे को उपरोक्त टीका दिया जाना जरूरी है, ताकि बच्चों में बीमारी का संक्रमण न फैले। आंकड़ों के अनुसार, 2018 में महाराष्ट्र में 14,87,829 बच्चे पैदा हुए थे, इसमें से 9,87,280 बच्चों को हेपेटायटिज-बी का टीका दिया गया, जबकि 5,00,549 बच्चे छूट गए। आंकड़ों पर नजर डालें, तो 66 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हुआ, जबकि 34 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जा सका। जेजे अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बेला वर्मा ने कहा कि गाइड लाइन्स के अनुसार, बच्चों को यह टीका लगाया जाना चाहिए। यह एक गंभीर संक्रमण है, जो खून, संक्रमति सूई या मां से बच्चों में फैलता है। टीकाकरण न दिए
मॉनसून से पहले तैयारियों पर महाबैठक, महानगर पालिका और रेलवे ने गिनाई समस्याएं

मॉनसून से पहले तैयारियों पर महाबैठक, महानगर पालिका और रेलवे ने गिनाई समस्याएं

मुंबई : मॉनसून के दौरान मुसीबतों को टालने के लिए मई सबसे महत्वपूर्ण महीना होता है। इसी दौरान महानगरपालिका और रेलवे को तालमेल बिठाने की भी जरूरत होती है। पिछले कुछ वर्षों से दोनों एजेंसियां इस तरह की तैयारियों को लेकर सतर्क हुई हैं। बीएमसी के नवनियुक्त आयुक्त प्रवीण परदेसी ने पद संभालने के दूसरे दिन ही पश्चिम रेलवे मुख्यालय पहुंचकर मॉनसून की तैयारियों पर बैठक की। पश्चिम रेलवे द्वारा बारिश के पानी की निकासी के लिए नालों की सफाई, रेलवे ट्रैक के पास कचरे की डम्पिंग, ट्रैक के ऊपर से निकलने वाली ओवरहेड पाइप लाइनों की शिफ्टिंग, रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) और फुटओवर ब्रिज (एफओबी) से जुड़े मुद्दों पर बात हुई। गोखले ब्रिज और हाल ही में सीएसटी के पास स्थित हिमालय ब्रिज के हादसे के बाद पुलों की मजबूती को लेकर दोनों एजेंसियां गंभीर हुई हैं। दूसरा मुद्दा पानी के बिलों का था। बीएमसी द्वारा रेलवे को पानी सप्ला
विधान परिषद की एक सीट पर 7 जून को मतदान

विधान परिषद की एक सीट पर 7 जून को मतदान

मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद की एक सीट के लिए मतदान 7 जून को होगा। यह सीट कांग्रेस के सदस्य व पूर्व सभापति शिवाजीराव देशमुख के निधन से खाली हो गई थी। मंगलवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा की। विधान परिषद की एक सीट के लिए 21 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 28 मई होगी, जबकि 29 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापस 31 मई तक लिया जा सकेगा। इसी दिन शाम 5 बजे मतगणना की जाएगी।
फ्लैट बुकिंग के नाम पर 29 लाख की ठगी

फ्लैट बुकिंग के नाम पर 29 लाख की ठगी

पालघर: जिले के बोईसर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मान गांव इलाके में फ्लैट बुकिंग के नाम पर बिल्डरों ने 6 लोगों से लगभग 29लाख की ठगी की है। ठगी के शिकार हुए लोगों की शिकायत पर पुलिस ने 5 बिल्डरों पर धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, कांदिवली स्थित दामु नगर निवासी हरिहर सुदामा यादव ने पुलिस को बताया कि 18 फरवरी 2013 को उसने व उसके अन्य पांच साथियों ने बोईसर के मानगांव स्थित स्वस्तिक रियल्टर्स के बिल्डर अरविंद जियाराम यादव, पंकज आर यादव, कृपाल सिंह रावत, एस जैन व धर्मेद्र यादव से फ्लैट बुक कराए थे। उन्होंने 35 प्रतिशत रकम देने को कहा। हरिहर सुदामा यादव व उसके पांच साथियों ने लगभग 29 लाख 78 हजार रुपये जमा किए, लेकिन बिल्डरों ने उन्हें आज तक फ्लैट नहीं दिए।
पारसिक पहाड़ी पेड़ से लटकी मिली लाश

पारसिक पहाड़ी पेड़ से लटकी मिली लाश

नवी मुंबई: सीबीडी बेलापुर स्थित पारसिक पहाड़ियों पर पेड़ की शाखा से लटकी एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। शव की तलाशी में पुलिस को गाड़ी की चाभियों का गुच्छा और आई कार्ड मिला है। पनवेल से मुंबई जा रहे एक वाहन चालक ने लाश देखी और पुलिस को सूचित किया।
विदेशियों को लूटने वाले गिरफ्तार

विदेशियों को लूटने वाले गिरफ्तार

नवी मुंबई: अफगानिस्तान से आए एक युवक और उसके साथियों को लूटने वाले 3 लुटेरों को पनवेल तालुका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों में संतोष बेहरा, महेश लोखंडे और सूरज कालघरे शामिल हैं। पीड़ित कनाडा जाने के लिए अफगानिस्तान ने नवी मुंबई आए थे, जो संतोष बेहरा उर्फ जैक डैनियल से मिले। वह पीड़ित सईद मिस्कतीन सादात को वीजा देने के बहाने सायन-पनवेल महामार्ग ले गए। एक जगह कार रोकी, तो संतोष के साथी नकली पुलिस बनकर आए और तलाशी के बहाने सईद का सामान ले उड़े। ओडिशा निवासी संतोष, महेश और सूरज को गिरफ्तार कर लिया।
मर्सिडीज की टक्कर में महिला की मौत

मर्सिडीज की टक्कर में महिला की मौत

ठाणे: एक सड़क दुर्घटना में तेज गति से जा रही मर्सिडीज की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना में एक ऑटो रिक्शा चालक और उसमें सवार महिला यात्री जख्मी हो गई। पुलिस ने आरोपी कंस्ट्रक्शन व्यवसायी हंसमुख सुरजी शाह को गिरफ्तार किया, जिसे बाद में जमानत मिल गई। हादसे में पानखंडा गांव निवासी 45 वर्षीय वंदना भगत की मौत हुई है। वहीं, ऑटो चालक प्रवीण भागीवले और उमेमा दाऊदी लोदकर जख्मी हो गई।