Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

शराबी ने की शराबी की हत्या

शराबी ने की शराबी की हत्या

वसई: मानिकपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के स्टेशन परिसर में एक शराबी ने दूसरे शराबी की पत्थर मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आनंद नगर झोपड़पट्टी निवासी नागेश गौड़ व दीपक बाबाजी निकम (55) दोनों दोस्त थे। दोनों एक साथ शराब पीने जाते थे। दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। बाद में एक साथ वसई स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 7 के पास से जा रहे थे। दोनों में किसी बात पर बहस हो गई। गौड़ ने गुस्से में पत्थरों से उसके पेट पर कई वार कर दिए। जख्मी निकम की इलाज के दौरान मौत हो गई।
भिवंडी में महिला का कटा शव मिला

भिवंडी में महिला का कटा शव मिला

भिवंडी: सोनाले गांव में मुंबई मनपा पाइपलाइन रोड पर 30 वर्ष की एक अज्ञात महिला की लाश मिली है, जिसकी किसी धारदार हथियार से हाथ, पैर एवं सिर काटकर हत्या की गई है। सूत्रों के अनुसार, महिला के शरीर के टुकड़े कर दिए गए हैं। उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं पाए गए हैं और बॉडी प्लास्टिक के ड्रम में भरकर फेंकी गई थी। भिवंडी तालुका पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिसकर्मी पर डकैती का आरोप, मामला दर्ज

पुलिसकर्मी पर डकैती का आरोप, मामला दर्ज

पालघर: मोखाडा पुलिस स्टेशन के एक पुलिसकर्मी पर डकैती का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने एक शख्स को पुलिस स्टेशन में बुलाकर पहले उसे बुरी तरह पीटा और बाद में उसकी जेब से 8 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, मोखाडा के आनंदवली, बजरंग नगर निवासी एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मोखाडा पुलिस स्टेशन ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिसकर्मी दुर्गेश ने राकेश शिवाजी आहिरे को जांच के लिए बुलाया और उसकी जमकर पिटाई की। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने आहिरे के कान पर थप्पड़ मारा, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया।
एसयूवी से 50लाख रुपए जब्त

एसयूवी से 50लाख रुपए जब्त

मुंबई : चुनाव आयोग की एक गश्त टीम ने यहां तारदेव सर्किल में एक एसयूवी से 50 लाख रुपए की संदेहास्पद राशि जब्त की। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र में तैनात चुनाव आयोग के अधिकारी बंसी गवली ने बताया कि आयोग की गश्त इकाई ने शनिवार की रात एक लैंड रोवर (डिस्कवर) देखी और संदेह होने पर गाड़ी की तलाशी ली गई। गवली ने कहा, 'कार में बैठे शख्स की पहचान रमेशचंद्र समदानी के तौर पर हुई है। उसके पास 50 लाख रुपए थे। आयकर अधिकारियों को नगद जब्त किए जाने के बारे में सूचित कर दिया गया है।' आयकर अधिकारी अब इस मामले की जांच संभालेंगे।
उर्मिला मातोंडकर का दिखा अलग रूप, हाथ में बल्ला थामकर खेला क्रिकेट

उर्मिला मातोंडकर का दिखा अलग रूप, हाथ में बल्ला थामकर खेला क्रिकेट

मुंबई : उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर का रविवार को एक अलग रूप देखने को मिला। चुनाव के साथ-साथ आईपीएल फीवर के दौर में वह कांदिवली में युवाओं के साथ क्रिकेट खेलती नजर आईं। चिलचिलाती धूप और चुनाव प्रचार के व्यस्त शेड्यूल के बीच उर्मिला का यह अंदाज देखते ही देखते सुर्खियां बन गया। उन्होंने क्रिकेट खेलते अपना एक विडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। उन्होंने विडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'आईपीएल देखने के लिए मेरे पास बिल्कुल भी वक्त नहीं है... ऐसे में मैंने अपनी एक लीग बनाकर चारकोप कांदिवली (पश्चिम) के सहयाद्री नगर में युवाओं के साथ मैंने क्रिकेट खेला।' बता दें कि उर्मिला ने हाल ही में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है और उन्हें कांग्रेस में शामिल होते ही उत्तर मुंबई सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। यहां उनका मुकाबला बीजेपी के गोपाल शेट्टी से है। यहां
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व सीएम अशोक चव्हाण पर कसा तंज

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व सीएम अशोक चव्हाण पर कसा तंज

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर तंज कसा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अशोक चव्हाण अपनी रैलियों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेताओं और अन्य लोगों को किराए पर ला रहे हैं। फडणवीस ने राज ठाकरे की एमएनएस के बारे में कहा कि उसके पास अपने उम्मीदवार हैं ही नहीं इसलिए उसके नेता किराए पर जा रहे हैं। नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'नांदेड़ में बीजेपी-शिवसेना के पक्ष में जनता का मूड ऐसा है कि कांग्रेस के अशोक चव्हाण को किराए पर लोग लाने पड़ रहे हैं। हम किराए पर टेंट और कुर्सियां लाते हैं लेकिन शुक्रवार को अशोक चव्हाण की रैली में किराए पर नेता आए थे। इसका क्रेडिट चव्हाण को जाना चाहिए।' फडणवीस ने राज ठाकरे की एमएनएस पर हमला बोलते हुए कहा, 'पहले एमएनएस का नाम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना था ले
4.37 रुपये का नशीला एमडी पाउडर जब्त

4.37 रुपये का नशीला एमडी पाउडर जब्त

नवी मुंबई: नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने घणसोली परिसर में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 87 ग्राम एमडी पाउडर जब्त कर लिया है। जब्त किए गए नशीले पदार्थ की खुले बाजार में कीमत करीब 4.37 लाख रुपये बताई गई है। अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घणसोली के गुणाली तालाब परिसर में कुछ विदेशी नागरिक कोई नशीला पदार्थ बेचने के लिए आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस के एक दस्ते ने बुधवार रात तय स्थान पर अपना जाल बिछा दिया। कुछ समय बाद वहां एक विदेशी व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में चहलकदमी करते हुए दिखा। पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लेने के बाद जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से पाउडर बरामद हुआ।
टीचर ने की छात्रा की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

टीचर ने की छात्रा की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

नालासोपारा: तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अलकापुरी स्थित एक स्कूल में शुक्रवार दोपहर एक टीचर ने चौथी क्लास की छात्रा की जमकर पिटाई कर दी। इससे वह बेहोश हो गई। उसे पास स्थित अलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, मिथिलेश मिश्रा की 9 साल की बेटी संध्या अलकापुरी स्थित जेडी आइडल हाई स्कूल में हिंदी मीडियम में पढ़ती है। वह अन्य विद्यार्थियों के साथ मस्ती कर रही थी, तभी इंग्लिश टीचर रोजी ने उसे बुलाया और स्टील की पट्टी से उसके सिर पर मारा, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद उसे घर भेज दिया। घर पहुंचते ही वह फिर बेहोश हो गई। फिलहाल, बच्ची का इलाज चल रहा है। बच्ची के पिता पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो पुलिस ने अस्पताल की रिपोर्ट आने तक टाल दिया। हालांकि उच्च अधिकारियों के दखल के बाद स्कूल टीचर पर मामला दर्ज किया गया।
‘अंपायर्स से बहस’ पर बोले वीरेंदर सहवाग, धोनी पर 2-3 मैच का प्रतिबंध लगना चाहिए था

‘अंपायर्स से बहस’ पर बोले वीरेंदर सहवाग, धोनी पर 2-3 मैच का प्रतिबंध लगना चाहिए था

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 'नोबॉल' फैसले को लेकर चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतर गए थे और फील्ड अंपायर्स से बहस भी की थी। इस गर्मागर्म बहस के बाद मैच रेफरी ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी मानते हुए मैच फीस के पचास प्रतिशत का जुर्माना लगाया था, लेकिन कुछ सीनियर्स खिलाड़ी इस सजा से खुश नहीं हैं। पहले पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी सजा को मजाक बताया था अब वीरेंदर सहवाग ने कहा कि धोनी पर कम से कम दो या तीन मैच का निलंबन लगना चाहिए था। पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने हमारी सहयोगी स्पोर्ट्स साइट 'क्रिकबज' से इस बारे में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने धोनी के फैसले को गलत बताते हुए कहा, 'मेरे ख्याल से धोनी को मैदान पर नहीं उतरना चाहिए था। वहां मैदान पर बल्लेबाज थे, जो अंपायर्स से नोबॉल पर
कार्तिक या पंत? दूसरे विकेटकीपर के लिए बहस गरम

कार्तिक या पंत? दूसरे विकेटकीपर के लिए बहस गरम

नई दिल्ली : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा का दिन करीब आ चुका है। सोमवार को मुंबई में मिशन वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। ऐसे में दूसरे विकेटकीपर के लिए रेस और तेज हो गई है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार टीम प्रबंधन और चयनकर्ता उपलब्ध विकल्पों, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के नामों को लेकर काफी गंभीरता से विचार कर रही है। खबरों के अनुसार चयनकर्ता मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई घरेलू वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में ज्यादा बदलाव करने के पक्ष में भी नहीं हैं। एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाली चयन समिति की बैठक सोमवार 15 अप्रैल को मुंबई में होगी। और दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम से पर्दा हटाया जाएगा। एक करीबी सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'चयनकर्ताओं ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में ही वर्ल्