कौमार्य जांच के लिए बाध्य किया तो सरकार करेगी कार्रवाई
मुंबई
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को विधानसभा में आश्वासन दिया कि अगर महाराष्ट्र की कंजरभाट समुदाय की जातीय पंचायत नवविवाहित महिलाओं को ‘कौमार्य जांच’ के लिए बाध्य करती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गृह राज्यमंत्री रणजीत पाटिल ने कहा कि पंचायत के सदस्य अगर बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामलों में हस्तक्षेप करते पाए गए तो भी कार्रवाई होगी। शिवसेना की नीलम गोरहे ने इस बारे में सवाल किया था। गोरहे ने कहा कि कंजरभाट समुदाय में नवविवाहित महिलाओं का कौमार्य परीक्षण करने की परंपरा है, ताकि साबित किया जा सके कि विवाह से पहले वे कुंवारी थीं और इस रिवाज के कारण महिलाओं की गरिमा आहत होती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समुदाय की पारम्परिक प्रतिनिधि इकाइयां अदालत के बाहर बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामलों पर सुनवाई करती हैं और उनका समाधान करती हैं।
मंत्री पाटिल ने कहा कि पुलिस से कहा जाएगा क