
रेंगने वाली गठबंधन सरकार देशहित में नहीं: शिवसेना
मुंबई : एग्जिट पोल आने के बाद शिवसेना ने कहा है कि कई छोटे दलों के समर्थन से ''रेंगने वाली'' गठबंधन सरकार देश हित में नहीं है। विपक्ष को सच्चाई स्वीकार कर लेना चाहिए कि इस चुनाव में उनके लिए विरोधी दल में बैठने के अलावा कोई जगह नहीं बचा है। रविवार को लोकसभा के चुनाव खत्म हो गए। गुरुवार 23 को मतगणना होगी। चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल आए जिसमें एनडीए को पूर्व बहुमत की सरकार बताया गया है। शिवसेना का कहना है कि जिस तरह से एग्जिट पोल आए हैं उससे ऐसा लगता है कि विपक्ष की एकजुटता शायद ही चुनाव नतीजे आने तक टिकी रहे। पार्टी का कहना है कि तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू कांग्रेस नेताओं के अलावा राकांपा प्रमुख शरद पवार से दिल्ली मुलाकात की। नायडू के इधर से उधर भाग कर स्वयं को थका रहे हैं क्योंकि इस 'संभावित गठबंधन' के 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद टिके रहने की कोई गारंटी नहीं है। पार्टी ने कहा, ना