Friday, October 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

ब्रैंडेड कंपनियों का लोगो लगाकर टीवी बेचनेवाला गिरफ्तार

ब्रैंडेड कंपनियों का लोगो लगाकर टीवी बेचनेवाला गिरफ्तार

ठाणे : लोकल असेम्ब्ल टीवी सेट पर ब्रैंडेड कंपनियों का लेबल लगाकर बेचने वाले दुकानदार को ठाणे पुलिस की अपराध शाखा यूनिट पांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अजय सिंह के पास से 60 टीवी सेट, एक लैपटॉप, प्रसिद्ध कंपनियों के 275 लोगो, पेन ड्राइव सहित कुल साढ़े पांच लाख मूल्य के सामान जब्त किए हैं। भिवंडी के काल्हेर में प्रसिद्ध कंपनियों के लेबल को लगाकर टीवी सेट बेचने के संदर्भ में कॉपीराइट अधिनियम के तहत भिवंडी पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। मामले की छानबीन का जिम्मा अपराध शाखा यूनिट पांच को दिया गया था। डीसीपी दीपक देवराज के मार्गदर्शन में सीनियर पीआई जयराज रणवारे ,एपीआई प्रशांत पवार पीएसआई शिवराज बेंद्रे की टीम ने काल्हेर स्थित एच.बी. इलेक्ट्रॉनिक ऐंड होम अप्लायंस पर छापा मारा और टीवी सेटों को जब्त किया। पुलिस के अनुसार सोनी, सैमसंग, एलजी, आयवा इत्यादि प्रसिद्ध कंपनियों के लोगो को क
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म की रिलीज रोकने की दी धमकी

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म की रिलीज रोकने की दी धमकी

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी देते हुए शनिवार को दावा किया कि इससे लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है। मनसे की महासचिव शालिनी ठाकरे ने एक बयान में कहा कि कि इस फिल्म के रिलीज की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने इस फिल्म के लिए गीत लिखने का श्रेय जावेद अख्तर और समीर को दिए जाने की भी आलोचना की। दोनों गीतकारों ने सार्वजनिक रूप से दावा किया है कि उन्होंने मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म में किसी तरह से योगदान नहीं किया है। मनसे चित्रपट सेना के अघ्यक्ष अमेय खोपकर ने ‘एनबीटी’ को बताया कि फिल्म के प्रदर्शन को रोकने पर अभी पार्टी ने अंतिम फैसला नहीं लिया है। इस पर रविवार को पार्टी फैसला करेगी।
युवक ने फांसी लगाई

युवक ने फांसी लगाई

विरार (मुंबई) : पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बरफपाडा इलाके में शुक्रवार को 38 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय महिला घुडी मुलजी डाबी युवक सुरेश गिरधर भोज पर दबाव डाल रही थी कि वह बेटे की तरह उसके साथ रहे। सुरेश की मां और यह महिला सहेलियां थीं और उसका अपना बेटा शराबी और घुमक्कड़ था। विरार पूर्व के बरफपाडा निवासी नामल गिरधर भोज (55) ने पुलिस को बताया कि महिला घुडी मुलजी डाबी उनके बेटे को परेशान करने लगी, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है। आरोप है कि महिला ने युवक को धमकी दी कि अगर वह नहीं माना, तो उसे पुलिस केस में फंसा देगी, जिससे वह मानसिक तनाव में रहने लगा। शुक्रवार की शाम उसने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला पर मामला दर्ज कर लिया है।
अशोक चव्हाण बोले मैं प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दूंगा

अशोक चव्हाण बोले मैं प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दूंगा

मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सांसद अशोक चौहान और चंद्रपुर के 1 कांग्रेसी कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अशोक चौहान डिफेंसिव मोड में आ गए हैं। ऑडियो में अशोक चौहान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की मानसिकता में होने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं जब इस बारे में अशोक चव्हाण से बात की तो उन्होंने कहा, 'जो ऑडिओ वायरल हुआ है, वह उनके और कार्यकर्ता के बीच का निजी वार्तालाप है। हमारी भी कोई प्राइवेसी है या नहीं। आजकल रात को तीन-तीन बजे भी फोन बज रहा है। कार्यकर्ता अपनी भावना व्यक्त करने के लिए फोन कर रहे हैं। मैं इस्तीफा नहीं देने जा रहा हूं ना ही मेरा ऐसा कोई मूड है।' हालांकि सांसद अशोक चौहान के इस इस इस ऑडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस में अचानक हड़कंप मच गया था, लेकिन चव्हाण ने पार्टी स्तर पर तत्काल अपनी सफाई दे दी और बाद में महागठबंधन की बैठ
मासूम बच्चे को कुचल कर लाश को कार के डिक्की में डाल कर भाग रहे थे भाई-बहन, भाई गिरफ्तार

मासूम बच्चे को कुचल कर लाश को कार के डिक्की में डाल कर भाग रहे थे भाई-बहन, भाई गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई के आरे कॉलोनी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसने एक मासूम बच्चे को अपनी कार से कुचल कर उसकी हत्या कर दिया बच्चे की मौत के बाद लाश को कार के डिक्की में डाल कर भागने की कोशिश किया लेकिन घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पीछा कर उस शक्श को पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि इस दर्दनाक घटना में आरोपी के साथ उसकी बहन भी थी हैरानी की बात ये है कि बच्चे की लाश को आरोपी की बहन ने कार की डिक्की में डाला और फरार होने की योजना बनाई के हाथ लगी जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब दोपहर 12.30 बजे आरे कॉलोनी स्थित फ़िल्टर पाड़ा इलाके में 4 वर्षीय अरहान खान अपने घर के सामने खेल रहा था, उसी समय तेज गति से आ रही महिंद्रा कार ने अरहान को कुचल दिया और लगभग 20 फिट तक घसीटते हुए लेकर गया पास में मौजूद लोगों ने बताया कि अरहान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी लेकिन ड्राइवर ने अनान फानन में लाश को ठिकाने लग
सोती रही पत्नी, फंदे से लटका पति

सोती रही पत्नी, फंदे से लटका पति

मुंबई: दहिसर में एक ३३ वर्षीय सब्जी विक्रेता ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। देर रात के समय हुई इस घटना का खुलासा तब हुआ जब बगल में सो रही मृतक के पत्नी की नींद टूटी। रावल पाड़ा इलाके में स्थित श्रीकृपा एसआरए नामक इमारत में घटी इस घटना को लेकर नेशनल सर्वेंट ऑफ इंडिया नामक ट्वीटर अकाउंट से प्रधान-मंत्री, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र के डीजीपी, मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस आयुक्त को ट्वीट करके यह हत्या का मामला होने का दावा किया गया है। ट्वीट में किसी रामू और भीम नामक शख्स द्वारा अर्जून और उसकी पत्नी के साथ मारपीट किए जाने तथा उनकी सम्पत्ति पर जबरन कब्जा कर लिए जाने का दावा किया गया है लेकिन उक्त ट्वीट करनेवाले से जब संपर्क करने का प्रयास किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला। दूसरी ओर दहिसर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वसंत पिन्गले ने बताया कि अर्जून को शराब पीने की लत थी।
आरोपी इंजिनियर पुलिस हिरासत में भेजे गए

आरोपी इंजिनियर पुलिस हिरासत में भेजे गए

मुंबई : सीएसटी ब्रिज हादसे के बाद बीएमसी प्रशासन हर ब्रिज की साल में कम से कम एक बार ऑडिट करने का विचार कर रहा है। इसकी पुष्टि बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी ने की। दरअसल, ब्रिजों की देखरेख के लिए ब्रिज इन्सपेक्शन अथॉरिटी का गठन किया जा रहा है, जिसके मुखिया चीफ ब्रिज इंस्पेक्टर होंगे। यह ऑडिट के बाद फिटनेस सर्टिफिकेट की तर्ज पर ही यह अथॉरिटी एक सर्टिफिकेट जारी करेगी। जरूरत पड़ने पर ब्रिजों का हर तीन महीने में भी ऑडिट होगा। अधिकारी ने बताया कि यदि तीन-तीन महीने पर ऑडिट होगा तो उनकी बेहद विस्तृत ऑडिट संभव नहीं होगा।
सीएम फडणवीस की मौजूदगी में थामेंगे बीजेपी का हाथ

सीएम फडणवीस की मौजूदगी में थामेंगे बीजेपी का हाथ

मुंबई : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में राजनीतिक असरदार रखने वाले मोहिते पाटील परिवार के रणजीत सिंह मोहिते पाटील एनसीपी छोड़ बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। रणजीत सिंह एनसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री विजय सिंह मोहिते पाटील के पुत्र हैं। पाटील का यह कदम एनसीपी चीफ शरद पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। उन्होंने कलूज में अपने हजारों समर्थकों के समक्ष ऐलान किया कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में वानखेडे स्टेडियम के गरवारे हॉल में बुधवार दोपहर बीजेपी में शामिल होंगे। इसके साथ ही उन्होंने एनसीपी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। खबर है कि बीजेपी ने उन्हें माढा लोकसभा सीट से उम्मीदवारी देने का भरोसा दिया है। रणजीत सिंह मोहिते पाटील के पिता विजय सिंह 2014 की मोदी लहर के बावजूद एनसीपी के टिकट पर माढा से चुनाव जीते थे। हाल ह
2 बीवियों को ‘खुश’ रखने के लिए छापे 5 लाख के नकली नोट, गिरफ्तार

2 बीवियों को ‘खुश’ रखने के लिए छापे 5 लाख के नकली नोट, गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई पुलिस ने एक स्क्रिप्टराइटर को कथित रूप से जाली नोट छापने और करीब 15 लाख रुपये मार्केट में जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसकी दो बीवियां हैं जिनके गुजारा भत्ता और उन्हें खुश रखने के लिए उसने ऐसा किया। मुंबई के बोरिवली स्थित एसवी रोड में पुलिस ने आरोपी देव कुमार रामरतन पटेल (37) को रंगे-हाथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उस समय बैग के साथ संदिग्ध रूप से घूम रहा था। उसके बैग की जांच करने के बाद जाली नोट सामने आए। पुलिस ने बताया कि आरोपी रामरतन पटेल कई टीवी सीरियल की स्क्रिप्ट लिख चुका है जिसमें ईश्वर एक अपराध भी शामिल है। पुलिस ने आरोपी के नालासोपारा घर में छानबीन की जहां से 5 लाख रुपये के नकली नोट मिले। इसमें 2 हजार, पांच सौ और 200 के जाली नोट थे। पुलिस ने आरोपी के घर से एक कंप्यूटर, स्कैनर और प्रिंटर भी जब्
ड्रेनेज चेंबर में उतरे 2 किसानों की दम घुटने से मौत, 4 बेहोश जबकि 1 का अब तक सुराग नहीं

ड्रेनेज चेंबर में उतरे 2 किसानों की दम घुटने से मौत, 4 बेहोश जबकि 1 का अब तक सुराग नहीं

महाराष्‍ट्र: महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक ड्रेनेज चेंबर में उतरे दो किसानों की दम घुटने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने चार किसानों को बचा लिया जबकि एक किसान का अब तक पता नहीं चल पाया है। साझे में खेती करने वाले इन किसानों ने फसलों की सिंचाई के लिए ड्रेनेज चेंबर में इलेक्ट्रिक मोटर लगाया था। जानकारी के मुताबिक, किसान जनार्दन साबले (55) इलेक्ट्रिक मोटर में आई खराबी को चेक करने के लिए सबसे पहले ड्रेनेज चेंबर में उतरे। जब काफी देर तक जर्नादन चेंबर से बाहर नहीं निकले तो बाहर खड़े उनके रिश्‍तेदारों ने उन्‍हें आवाज दिया। कोई जवाब न पाकर छह अन्‍य किसान रामकिशन माने (47), उमेश कावड़े (40), दिनेश दाराके (37), नवनाथ कावड़े (40), प्रकाश वाघमारे (55) और रमेश्‍वर दांबे (27) जनार्दन को ढूंढने के लिए चेंबर में उतरे। थोड़ी ही देर के बाद चेंबर में