रीवा जिले में 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी
रीवा, किसान से जमीन की इस्तलाबी कराने (दस्तावेज तैयार करने) के एवज में 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुजूर तहसील के इटहा हल्का के पटवारी प्रमोद तिवारी पिता मोहनलाल तिवारी को सोमवार की दोपहर 1.25 बजे लोकायुक्त ने खुटेही स्थित आवास से पकड़ा।
लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि बरा कोठार निवासी निशांत पाण्डेय ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी जमीन के पूरे दस्तावेज तैयार करवाने के एवज में 5 लाख रुपए की मांग कर रहा है और जमीन की इस्तलाबी कराने 35 हजार स्र्पए के लिए लगातार दवाब बनाए हुए है। इस आधार पर कार्रवाई की गई। पटवारी को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है, उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।