Monday, April 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

युवक ने महिला बन टीचर को लगाया तीन लाख का चूना

युवक ने महिला बन टीचर को लगाया तीन लाख का चूना

मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक ट्यूशन टीचर को 3 लाख रुपये की चपत लगी है। इसमें आरोपी व्यक्ति ने ट्यूशन टीचर से महिला बनकर बात की और शादी करने का झांसा दिया और 3 लाख रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अंधेरी के एक ट्यूशन टीचर को विशाल जैसवानी नामक युवक ने महिला बनकर ठगा। विशाल ने एक सॉफ्टवेयर की मदद से वॉट्सऐप कॉल पर अपनी आवाज को महिलाओं की आवाज जैसा बना दिया। विशाल ने पीड़ित से कहा कि उसकी मां का लिवर खराब हो गया है और ऑस्ट्रेलिया में इलाजा करवाना है। उसे थोड़े पैसे कम पड़ रहे हैं। इसके बाद पीड़ित ने विशाल के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। वॉट्सऐप पर सेल्फी भी भेजी विशाल को मुंबई पुलिस ने ट्रैक किया और सूरत के सरदार नगर से गिरफ्तार किया। विशाल ने बताया कि उसका भाई भारी कर्ज में डूबा हुआ है और उसके 14 लाख के कर्ज को चुकाने में मद
‘महाराष्ट्र के मंत्री की पीएचडी फर्जी’

‘महाराष्ट्र के मंत्री की पीएचडी फर्जी’

मुंबई केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह ने दावा किया है कि ऐसे लोग पीएचडी की डिग्री पा रहे हैं, जिन्हें इसका ‘फुल फॉर्म’ तक नहीं पता है। इस मुद्दे पर उन्होंने यह कहकर हलचल मचा दी है कि महाराष्ट्र के एक मंत्री की पीएचडी की डिग्री भी इसी तरह की है। इस बारे में उनसे अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई, तो वे बोले, मेरा नाम ‘सत्य’पाल है। ये बातें सत्यपाल सिंह ने आंध्र प्रदेश के कुर्रकुलव (जिला चित्तूर) में तिरुपति अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास बने ‘फर्ग्युसन सेंटर फॉर हायर लर्निंग’ के उद्घाटन समारोह में कहीं। उनके इस बयान के बाद मुंबई में अटकलों का दौर शुरू हो गया कि यह मंत्री कौन हैं? सत्यपाल सिंह ने कहा, ‘पीएचडी डिग्री लेने वाले व्यक्ति के पास विषय की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। आज के हालात में ऐसा नहीं होता। मैंने तो ऐसे लोग पीएचडी डिग्री लेते हुए देखे हैं, जिन्
स्कूली बच्चों को यौन-शोषण और स्वस्थ संबंध समझाएं

स्कूली बच्चों को यौन-शोषण और स्वस्थ संबंध समझाएं

मुंबई, मुंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार को यौन शोषण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए स्कूलों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। न्यायमूर्ति नरेश पाटिल और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की खंडपीठ ने कहा कि पांचवीं कक्षा से ऊपर के छात्रों के लिए इस तरह का अभियान चलाया जाना चाहिए, ताकि 'स्वस्थ्य संबंधों', 'यौन शोषण' जैसे विषयों को लेकर उनकी जागरूकता बढ़ाई जा सके। पुरुषों को भी समझाओ : इससे पहले, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने उच्च न्यायालय से कहा था कि वह कार्यस्थल पर यौन शोषण की घटनाओं को रोकने तथा जागरूकता के प्रसार के लिए कॉलेजों और राज्य सरकार के कार्यालयों में समय-समय पर अभियान चलाता रहा है। पीठ ने कहा, 'सुनिश्चित करें कि आपके अभियानों एवं कार्यक्रमों में पुरुष भी हिस्सा लें। अक्सर घरेलू हिंसा एवं इस तरह के मामलों में पुरुष गुनाहगार होते हैं। इसलिए आप अपने अभियानों में
भारत ने कहा- दलाई लामा पर स्टैंड में नहीं किया है कोई बदलाव

भारत ने कहा- दलाई लामा पर स्टैंड में नहीं किया है कोई बदलाव

Newsticker
नई दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को यह साफ किया है कि पड़ोसी देश चीन को खुश करने के लिए दलाई लामा को लेकर उसके स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आया है। यह भी कहा कि दलाई लामा देश में कहीं भी धार्मिक आयोजन के लिए स्वतंत्र हैं। केंद्र ने उन मीडिया रिपोर्ट्स पर यह जवाब दिया है, जिनमें कहा गया था कि सरकार ने अधिकारियों को बौद्ध धर्मगुरु के भारत में निर्वासन के 60 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों से दूर रहने को कहा है। कथित निर्देश को लेकर कहा गया था कि भारत पेइचिंग के साथ अपने संबंध खराब नहीं करना चाहता है, जो दलाई लामा को एक 'खतरनाक अलगाववादी' और तिब्बत को चीन का हिस्सा मानता है। सरकार ने ऐसे किसी निर्देश का खंडन विशेष तौर पर नहीं किया। भारत ने सिर्फ इतना कहा कि दलाई लामा को लेकर सरकार के स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आया है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'आदरणीय दलाई लामा
नदवी के हटने पर श्री श्री रविशंकर बोले- कुछ जुड़ेंगे, कुछ अलग होंगे, लक्ष्य सही तो बढ़ते रहना है

नदवी के हटने पर श्री श्री रविशंकर बोले- कुछ जुड़ेंगे, कुछ अलग होंगे, लक्ष्य सही तो बढ़ते रहना है

Newsticker
अयोध्या अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सुलह का फॉर्म्युला देने वाले मौलाना सलमान नदवी ने खुद को अयोध्या विवाद से अलग कर लिया है। उधर, कोर्ट से बाहर सुलह की कोशिश में जुटे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने फिर दावा किया है कि राम मंदिर मसला जल्द सुलझा लिया जाएगा। शुक्रवार को नदवी के इस मामले से अलग होने की घोषणा के बाद श्री श्री रविशंकर ने भी एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि किसी भी महत्वपूर्ण काम को लेकर जब चलते हैं तो कुछ लोग जुड़ते हैं, कुछ लोग अलग होते हैं। यह प्रक्रिया है लेकिन लक्ष्य और उद्देश्य सही है तो हमें बढ़ते रहना चाहिए। बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) से निष्कासित किए जा चुके मौलाना सलमान नदवी ने कहा है कि अब वह अयोध्या मामले में अदालत के फैसले का इंतजार करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह तभी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ
पार्टनर बदलने को आतुर श‍िवसेना-बीजेपी, महाराष्‍ट्र की राजनीत‍ि में उथल-पुथल

पार्टनर बदलने को आतुर श‍िवसेना-बीजेपी, महाराष्‍ट्र की राजनीत‍ि में उथल-पुथल

Newsticker
मुंबई महाराष्ट्र की राजनीति के ‘लिवइन रिलेशन’ में चल रहीं शिवसेना और बीजेपी के खराब रिश्तों की खबरें पिछले कई दिनों से मिल रहीं हैं। राजनीतिक बरसाने से हमारे होलियाने तक अभी-अभी यह खबर पहुंची है कि दोनों ही पार्टियां अपने लिवइन रिलेशन से ऊब चुके हैं और पार्टनर बदलने के मूड में हैं। आपको बता दें कि शिवसेना को कांग्रेस के साथ कई बार देखा जा चुका है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अपने पर्स में एनसीपी(राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी) के मोहल्ले का पता लेकर घूम रही है। इतना ही नहीं, बीजेपी नेता इन दिनों गूगल मैप पर मुंबई से बारामती की दूरी सर्च करते देखे जा रहे हैं। लिवइन में टकराव शिवसेना-बीजेपी के पड़ोसियों का कहना है कि दोनों के लिवइन में टकराव की वजह बहुत आम है। शिवसेना को लग रहा है कि बीजेपी अब पहले की तरह उसे प्यार नहीं करती और बीजेपी का आरोप है कि वह शिवसेना की कटकट से तंग आ चुकी ह
फिरौती के लिए पाकिस्तानी गैंग को सूचना देने वाला कार चोर गिरफ्तार

फिरौती के लिए पाकिस्तानी गैंग को सूचना देने वाला कार चोर गिरफ्तार

Newsticker
मुंबई क्राइम ब्रांच की ऐंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने गुरुवार को बांद्रा इलाके से एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एक ऑनलाइन गेमिंग सर्विस के डायरेक्टर से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान के एक गैंग को दी थी, जिसने डायरेक्टर से 50 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस के अनुसार आरोपी इरफान मेमन (36) ने स्पार्टन पोकर गेम के डायरेक्टर अमीन रोजानी और उनकी कार की तस्वीरें पाकिस्तानी गैंगस्टर फहीम मचमच को भेजी थी। इसके साथ ही उसने रोमानी की अन्य कई गोपनीय जानकारी गैंगस्टर को मुहैया कराई। इसके बाद मचमच ने रोजानी को फोन कर फिरौती मांगी और धमकी दी। पुलिस के अनुसार अमीर को सभी कॉल्स पाकिस्तानी नंबरों से आए। धमकी देने वाले ने कहा, 'तेरे नाम की सुपारी निकली है। पचास पेटी भेज दे। तू बहुत कमा रहा है।' इंटरनैशनल नंबरों से कॉल्स लेना बंद करने के बाद उनके वॉट्सऐप पर मैसेज आने लगे। पुलिस ने बताया, 'धमकियां म
ठाणे में कुख्यात अपराधी की हत्या

ठाणे में कुख्यात अपराधी की हत्या

Newsticker
ठाणे महाराष्ट्र के ठाणे में एक ऐसे व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है, जिस पर कई सारे आपराधिक मामले दर्ज थे। 23 वर्षीय इस युवक का शव गुरुवार रात 9 बजे उल्हासनगर इलाके से बरामद किया गया। मृतक बब्लू चौरसिया पर कई सारे वार चाकू से किए गए थे और गला भी कटा हुआ था। चौरसिया पर हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या क्यों या किसलिए की गई है।
जीवीके ने पीएम के कार्यक्रम पर खर्च का 60 फीसद मांगा

जीवीके ने पीएम के कार्यक्रम पर खर्च का 60 फीसद मांगा

Newsticker
मुंबई, एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए नवी मुंबई हवाई अड्डे के डेवलपर जीवीके समूह ने दो सरकारी कंपनियों सिडको तथा जेएनपीटी से आधारशिला कार्यक्रम पर हुए खर्च में हिस्सेदारी वहन करने की मांग की है। आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। दोनों सरकारी कंपनियों से जीवीके ने खर्च का 60 फीसद देने को कहा है। कंपनी ने दावा किया कि उलवे में आयोजित इस मेगा कार्यक्रम में 10.34 करोड़ रुपये खर्च हुआ। 18 फरवरी को इस कार्यक्रम में मोदी ने देश के सबसे बड़े कंटेनर बंदरगाह जेएनपीटीपी के चौथे टर्मिनल का भी औपचारिक उद्घाटन किया। जीवीके समूह की नए हवाई अड्डे में 74 फीसद हिस्सेदारी है वहीं परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी सिडको के पास शेष 26 फीसद हिस्सेदारी है। दिलचस्प बात यह है कि हवाई अड्डा प्राधिकरण की परियोजना में कोई हिस्सेदारी नहीं है। इस कार्यक्रम में 25,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया और जीवीके समूह ने
कश्मीर में हाथ मिला रहे आतंकी संगठन, आतंकियों के साथ दिखा लश्कर का नवीद

कश्मीर में हाथ मिला रहे आतंकी संगठन, आतंकियों के साथ दिखा लश्कर का नवीद

Newsticker
श्रीनगर कश्मीर घाटी में सेना के ऑपरेशन ऑलआउट से कमजोर पड़े आतंकी संगठन अब नई रणनीति पर काम कर रहे हैं। अब वे साथ मिलकर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में हैं। पिछले दिनों पुलिस हिरासत से भागा लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अबु हंजूला ऊर्फ नवीद जट एक नए विडियो में हिज्बुल मुजाहिदीन के बड़े आतंकियों के साथ दिखा है। विडियो में जट एक ऑटोमैटिक राइफल के साथ है और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों को गले लगा रहा है। बताया जा रहा है कि विडियो को दक्षिणी कश्मीर के किसी जंगल में शूट किया गया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस विडियो पर कॉमेंट से इनकार करते हुए कहा कि इसकी सत्यता की जांच की जा रही है। श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह हॉस्पिटल के अंदर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने 6 फरवरी को हमला कर पाकिस्तानी आतंकवादी नावीद जट को छुड़ा लिया था। इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस मामले में