Friday, November 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

योगी आदित्यनाथ  ने यूपी में अपराधियों को दी साफ चेतावनी, गोली चलाई, तो भुगतोगे

योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अपराधियों को दी साफ चेतावनी, गोली चलाई, तो भुगतोगे

Newsticker
लखनऊ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य की कानून व्यवस्था सुधारने और निवेश आकर्षित करने को लेकर जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं। राज्य में अपराधियों के एनकाउंटर को योगी सही ठहराते हुए कहते हैं कि कानून-व्यवस्था के लिए ऐसा जरूरी है। सीएम कहते हैं कि अपराधियों को चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन अगर वे पुलिस पर गोली चलाएंगे तो उन्हें खामियाजा भगुतना ही होगा । राज्य में लाल फीताशाही को खत्म करने के लिए भी योगी सरकार कमर कस चुकी है। एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में योगी ने राज्य में निवेश आकर्षित करने और कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की है. सवाल - उत्तर प्रदेश के लिए निवेशकों के मन में सबसे बड़ी आशंका कानून-व्यवस्था को लेकर है। आपने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कदम उठाए हैं। पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हो रहे हैं। क्या निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए यह आपकी योजना का एक हिस्सा था? जवाब -
महाराष्ट्र को ‘ट्रिलियन डॉलर क्लब’ में शामिल करने की तैयारी

महाराष्ट्र को ‘ट्रिलियन डॉलर क्लब’ में शामिल करने की तैयारी

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र सरकार के महत्वाकांक्षी निवेशक सम्मेलन 'मैग्नेटिक महाराष्ट्र : कन्वर्जेस 2018' का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन के जरिये सरकार महाराष्ट्र को 'ट्रिलियन डॉलर क्लब' में शामिल कराना चाहती है। तीन दिन चलने वाले इस निवेशक सम्मेलन के बारे में राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने बताया कि करीब 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद की जा रही है। सम्मेलन के दौरान करीब 4,000 समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर होंगे। इनमें मुकेश अंबानी जैसे देश के दिग्गज उद्योगपति से लेकर वर्जिन अटलांटिक एवं टोनिनो लंबोर्गिनी जैसी विदेशी कंपनियों तक की भागीदारी होगी। विदेशों से 50 से अधिक निवेशक इस सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं। देसाई के अनुसार, विभिन्न वित्तीय रिपोर्टो से पता चलता है कि पिछले कुछ वर्षों में महाराष्ट्र ने औद्योगिक क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि हासिल की है
मुंबई-पुणे के बीच हाइपरलूप प्रॉजेक्ट के लिए वर्जिन ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार के बीच समझौता

मुंबई-पुणे के बीच हाइपरलूप प्रॉजेक्ट के लिए वर्जिन ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार के बीच समझौता

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट का काम शुरू होने के बाद मुंबई के लोगों को इससे भी दोगुने स्पीड से दौड़ने वाले हाइपरलूप का तोहफा मिलने जा रहा है। मुंबई-पुणे को हाइपरलूप से जोड़ने के लिए अमेरिकी कंपनी वर्जिन ग्रुप ने महाराष्ट्र सरकार के साथ इंटेंट अग्रीमेंट साइन करने की घोषणा की है। बता दें, कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से 1000 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सफर किया जा सकता है और मुंबई-पुणे के बीच सफर महज 13 मिनट में पूरा हो जाएगा। मैग्नेटिक महाराष्ट्रा इंन्वेस्टर समिट के दौरान रविवार को वर्जिन ग्रुप के चेरयमैन रिचर्ड ब्रैनसन ने कहा, 'मुंबई-पुणे के बीच वर्जिन हाइपलूप तैयार करने के लिए हमने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक अग्रीमेंट साइन किया है और इसकी शुरुआत एक ऑपरेशनल डेमंस्ट्रेशन ट्रैक के साथ हुई है।' बताया जा रहा है कि इसमें हर साल 15 करोड़ यात्री सफर क
मेरे खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि मैं देश छोड़कर भाग गया: कोठारी

मेरे खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि मैं देश छोड़कर भाग गया: कोठारी

Newsticker
कानपुर क्या पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की तरह रोटामैक पेन बनाने वाली कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी भी कई बैंकों को अरबों की चपत लगाकर फरार हो गए हैं? सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं।दावा किया जा रहा है कि कोठारी भी देश छोड़कर भाग गए हैं। कोई कह रहा है कि वह लापता हैं। कई तरह की अफवाहों के बीच कोठारी ने बताया है कि वह कानपुर में हैं और यहीं रहेंगे। बैंकों के अरबों रुपये के कर्जदार और कानपुर के नामी उद्योगपति विक्रम कोठारी ने कहा कि वह देश छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों से लिए गए कर्ज का केस नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के पास है। इसके इतर क्रेडिट कमिटी से लोन चुकाने के बारे में बातचीत जारी है। जानिए, क्या है मामला कानपुर के जाने-माने कारोबारी विक्रम कोठारी पेन बनाने वाली अग्रणी कंपनी रोटोमैक ग्लोब

शिवसेना-बीजेपी में फिर बातचीत शुरू, बयानवीर नेताओं को किया किनारे

मुंबई महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना और बीजेपी गठबंधन अभी खत्म नहीं हुआ है। पिछले सप्ताह नई दिल्ली में दोनों ही दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच गठबंधन को बनाए रखने के लिए आपसी बातचीत को फिर से शुरू करने पर सहमति बनने के बाद शिवसेना और बीजेपी ने नए वार्ताकारों की नियुक्ति की है। बातचीत में कुछ नतीजा निकले इसके लिए दोनों ही दलों ने इस बार आक्रामक रवैया रखने वाले नेताओं को बातचीत से दूर रखा है। नए वार्ताकार जहां मतभेदों को दूर करेंगे और सीटों के बंटवारे के फॉर्म्युला को सुझाएंगे, वहीं कामकाजी मुद्दों पर फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि शिवसेना ने पर्दे के पीछे से काम करने वाले नेताओं को बातचीत के लिए चुना है। पिछले सप्ताह शिवसेना के एमपी अनिल देसाई ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी।
अफ्रीका से निकल लिए थे गुप्ता, दक्षिण अफ्रीका में उलटफेर के बाद हवा का रुख भांप

अफ्रीका से निकल लिए थे गुप्ता, दक्षिण अफ्रीका में उलटफेर के बाद हवा का रुख भांप

Newsticker
जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में जैकब जुमा के राष्ट्रपति पद छोड़ने का मुख्य कारण बने भारतीय कारोबारी अजय गुप्ता को शायद समय बदलने का आभास हो गया था। इसीलिए वह छह फरवरी को ही दक्षिण अफ्रीका से निकल लिए थे। वह दस दिन पहले दुबई जाने वाली फ्लाइट से दक्षिण अफ्रीका से रवाना हुए थे। जोहानिसबर्ग एयरपोर्ट प्रशासन ने यह जानकारी दी है। वैसे गुप्ता को पिछले हफ्ते देहरादून में देखा गया था। उत्तराखंड पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। लेकिन इस समय अजय गुप्ता लापता हैं। दक्षिण अफ्रीका में गुरुवार को जैकब जुमा के इस्तीफे और सिरिल रामाफोसा के राष्ट्रपति बनते ही साधन संपन्न गुप्ता बंधुओं के सितारे गर्दिश में चले गए। चंद घंटों में ही पुलिस ने अजय गुप्ता को भगोड़ा घोषित कर तलाश शुरू कर दी। लेकिन उससे नौ दिन पहले ही वह देश छोड़ चुके थे। गुप्ता बंधुओं की दुबई सहित दुनिया के कई शहरों में संपत्तियां हैं। मूल रूप से उत
दहेज में मिला लंगूर तो खुश हो गए ससुरालवाले, अब होगी कानूनी कार्रवाई

दहेज में मिला लंगूर तो खुश हो गए ससुरालवाले, अब होगी कानूनी कार्रवाई

Newsticker
चंडीगढ़ हरियाणा में दहेज का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां लड़की के पिता ने लड़केवालों को दहेज में लंगूर दिया है। अब पूरे प्रदेश में इस दहेज की खूब चर्चा हो रही है। उधर, पशुप्रेमियों ने दहेज में लंगूर देने पर सवाल उठाया है। पशुओं के हित में काम करने वाली एक संस्था की शिकायत पर वन्य प्राणी विभाग ने ससुराल पहुंचकर लंगूर को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मामला हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना इलाके का है। यहां एक शादी में दहेज के रूप में लंगूर देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने शादी में दहेज के तौर पर लंगूर इसलिए दिया ताकि ससुरालवाले अपने सोसायटी के बंदरों को भगा सकें। दरअसल, लड़की के पिता ने लड़के के पिता से उनकी कोई डिमांड के बारे में पूछा था। इसपर लड़के ने पिता ने कहा
अपराधियों के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ों का सिलसिला नहीं थमेगा-योगी

अपराधियों के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ों का सिलसिला नहीं थमेगा-योगी

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधान परिषद में विपक्ष पर अपराधियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे में पुलिस मुठभेड़ों का सिलसिला नहीं थमेगा। मुख्यमंत्री ने शून्यकाल के दौरान बीजेपी सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह के व्यवस्था के सवाल पर विपक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'यह सबको पता है कि अपराधियों को संरक्षण कौन देता था। प्रदेश में पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़ की 1,200 घटनाओं में 40 दुर्दांत अपराधी मारे जा चुके हैं। आगे भी यह सिलसिला नहीं थमेगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग जनता के प्रति जवाबदेही के बजाय अपराधियों के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिये खतरनाक है।' उन्होंने विपक्ष को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि नोएडा में गत 3 फरवरी को जितेंद्र यादव नामक युवक को गोली मारे जाने को पुलिस ने भी मुठभेड़ नहीं माना है।
मुंबई में गोदाम में लगी आग, एक की मौत

मुंबई में गोदाम में लगी आग, एक की मौत

मुंबई, उपनगरीय इलाके अंधेरी में आज एक गोदाम में आग लगने के कारण एक 30 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। अंधेरी कुर्ला रोड पर स्थित मित्तल इंडस्ट्रियल एस्टेट के विशाल परिसर में स्थित गोदाम में तड़के करीब सवा बजे आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए चार दमकल इंजनों और पानी के टैंकों को काम में लगाना पड़ा। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया और दमकल कर्मियों ने वहां से एक व्यक्ति का शव बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की पहचान प्रदीप विश्वकर्मा के रूप में की गई है जो आग लगने के समय गोदाम में सोया हुआ था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल दौरे से बौखलाया चीन ने कहा, भारतीय पक्ष से कड़ा विरोध जताएंगे’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल दौरे से बौखलाया चीन ने कहा, भारतीय पक्ष से कड़ा विरोध जताएंगे’

Newsticker
बीजिंग: चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर गुरुवार को कड़ी नाराजगी जताई। चीन अरुणाचल पर अपना दावा करता है। चीन ने कहा कि भारतीय पक्ष को ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, जो सीमा मुद्दे को जटिल करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंगे शुआंग ने राज्य के मोदी के दिन भर के दौरे पर कहा, 'चीन-भारत सीमा प्रश्न पर चीन की स्थिति एक समान व स्पष्ट है।' गेंग ने कहा, 'चीन सरकार ने कभी भी तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी और वह भारतीय नेताओं के विवादित इलाके में दौरे का दृढ़ता से विरोध करता है।' उन्होंने कहा, 'हम भारतीय पक्ष से कड़ा विरोध जताएंगे।' समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा कि चीन व भारत विवादों को सही तरह से समझ कर महत्वपूर्ण सहमति पर पहुंच चुके हैं और दोनों पक्ष क्षेत्रीय विवाद को बातचीत व सलाह के जरिए हल करने के लिए काम कर रहे