योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अपराधियों को दी साफ चेतावनी, गोली चलाई, तो भुगतोगे
लखनऊ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य की कानून व्यवस्था सुधारने और निवेश आकर्षित करने को लेकर जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं। राज्य में अपराधियों के एनकाउंटर को योगी सही ठहराते हुए कहते हैं कि कानून-व्यवस्था के लिए ऐसा जरूरी है। सीएम कहते हैं कि अपराधियों को चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन अगर वे पुलिस पर गोली चलाएंगे तो उन्हें खामियाजा भगुतना ही होगा । राज्य में लाल फीताशाही को खत्म करने के लिए भी योगी सरकार कमर कस चुकी है। एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में योगी ने राज्य में निवेश आकर्षित करने और कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की है. सवाल - उत्तर प्रदेश के लिए निवेशकों के मन में सबसे बड़ी आशंका कानून-व्यवस्था को लेकर है। आपने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कदम उठाए हैं। पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हो रहे हैं। क्या निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए यह आपकी योजना का एक हिस्सा था?
जवाब -