
कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज में हो रहे खर्च से था परेशान, मार दी गोली
हापुड़
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शुक्रवार को एक महिला की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला को उसके पति ने ही गोली मारी थी। चौंकाने वाली बात यह है कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह पत्नी के इलाज में हो रहे खर्च से परेशान था। पुलिस की कड़ी पूछताछ में उसने अपना गुनाह मान लिया है।यह घटना हापुड़ जिले के बझेड़ा गांव की है। यहां रहने वाले मोहम्मद यूनुस (32) शनिवार सुबह अपनी घायल पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। उनकी पत्नी तबस्सुम बानो (30) को गोली लगी थी। यूनुस ने आरोप लगाया था कि शुक्रवार रात उसके घर में घुसे डकैतों ने उसकी पत्नी को गोली मारी + । अस्पताल में इलाज के दौरान तबस्सुम की मौत हो गई थी।
पत्नी को मुंह का कैंसर
तबस्सुम के परिजनों का कहना था कि तबस्सुम कैंसर से पीड़ित थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि यूनुस ने उसके इल