Sunday, November 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

धधक रहा डंपिंग ग्राउंड, जहरीले धुएं से फैल रही हैं बीमारियां

धधक रहा डंपिंग ग्राउंड, जहरीले धुएं से फैल रही हैं बीमारियां

वसई, वसई पूर्व के भोयदापाडा स्थित गोखिवरे डंपिंग ग्राउंड तेज धूम और गर्मी के बीच पिछले कई दिनों से सुलग रहा है। यहां आसपास रहने वाले लोगों के लिए हर दिन मुश्किल और हर रात भारी पड़ रही है। शहर का कचरा शहर के ही लोगों को बीमारियों के मुंह में धकेल रहा है। यहां की जनता का दुर्भाग्य है कि सालों से अधर में लटकी डंपिंग प्रक्रिया आज भी जस की तस है। वसई-विरार शहर मनपा द्वारा वसई पूर्व के भोयदापाडा स्थित गोखिवरे में बनाए गए एक मात्र डंपिंग ग्राउंड में हर रोज सौ ट्रक यानी करीब 600 टन कचरा डाला जाता है। ग्राउंड में जमा कचरे से पहाड़ बन गया है। यहां कचरा कई सालों से बार-बार धधक उठता है। दोपहर के समय मनपा के कर्मचारी टैंकरों से पानी डाल कर आग बुझाते और नया कचरा डंप करते हैं, लेकिन रात को फिर से आग सुलग जाती है। सुलगते कचरे से निकलने वाले जहरीले धुएं से आसपास के लोगों में सांस लेने में तकलीफ, दमा, खां
डांस बार गर्ल की तस्‍करी में बड़ा खुलासा, दुबई में 50 दिरहम में बिकता है सेक्स कार्ड

डांस बार गर्ल की तस्‍करी में बड़ा खुलासा, दुबई में 50 दिरहम में बिकता है सेक्स कार्ड

मुंबई, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विदेश में सेक्स रैकिट चलाने के आरोप में सोमवार को मोहम्मद कमाल शेख, टिकू दिनेश राज और फरीद उल हक नामक तीन आरोपियों को अरेस्‍ट किया था। पुलिस पूछताछ में उनसे कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में डांस बार बंद हैं लेकिन आर्केस्ट्रा के बहाने अभी भी होटेल मालिक अपने यहां लड़कियों को बुलाते रहते हैं। ये लड़कियां प्राय: राजस्थान के अलवर, भरतपुर और यूपी के आगरा शहर की होती हैं। मुंबई के होटलों में नौकरी के बहाने कई लड़कियों के फोटो खींच लिए गए थे। बाद में इन्हें सोमवार को गिरफ्तार आरोपियों को फॉरवर्ड कर दिया गया था। इन आरोपियों ने फिर इन फोटो को दुबई और खाड़ी के तमाम शहरों के होटल मालिकों को भेज दिया था। वहां से जिन लड़कियों के बारे में हां की गई, उनसे फिर मुंबई में बातचीत की गई। इन लड़कियों के द्वारा विदेश में जान
लिफ्ट में पुलिस के सामने उतारे थे कपड़े, अब मॉडल ने बताई उस रात की पूरी कहानी

लिफ्ट में पुलिस के सामने उतारे थे कपड़े, अब मॉडल ने बताई उस रात की पूरी कहानी

मुंबई, इंटरनेट पर मुंबई की एक मॉडल का विडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो में वह लिफ्ट में खड़ी पुलिस वालों को लौट जाने के लिए कह रही हैं। इसी विडियो में लिफ्ट का वॉचमैन भी दिखाई देता है जिससे साथ विवाद की शुरुआत बताई जा रही है। मॉडल ने #MeToo के साथ ट्विटर पर मुंबई पुलिस और विडियो में मौजूद अन्य लोगों पर कई आरोप लगाए थे। अब इस मामले में खुद मॉडल ने सामने आकर उस रात की पूरी कहानी बयां की है। मीडिया के सामने उस रात की आपबीती बताते हुए मॉडल मेघा शर्मा ने कहा, 'उस रात मैं लिफ्ट वॉचमैन से सिगरेट खरीदकर लाने के लिए आग्रह कर रही थी। लेकिन उन्होंने कहा कि वह ड्यूटी पर हैं और वह सिगरेट खरीदने नहीं जा सकते। मैंने उनसे कहा कि आप किसी और वॉचमैन को बोल दें। पर, उन्होंने साफ मना कर दिया।' मॉडल के मुताबिक उस वॉचमैन ने उन्हें एक सिगरेट वाले का नंबर दिया। मेघा शर्मा बताती हैं, 'देर रात (करीब 1 बजे) के का
चोरों के निशाने पर मंदिर, भगवान की प्रतिमा पर लगे आभूषण और दानपेटी उड़ाई

चोरों के निशाने पर मंदिर, भगवान की प्रतिमा पर लगे आभूषण और दानपेटी उड़ाई

मुंबई. नवी मुंबई के वाशी इलाके में एक जैन मंदिर में हुई चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें दो चोरों ने मंदिर की दान पेटी, भगवान महावीर जैन की प्रतिमा में लगे सोने और रत्न उड़ा लिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कर रही है। घटना गुरुवार शाम तकरीबन 6 बजे के आसपास की है। जो वीडियो सामने आया है उसमें दो आरोपी लोहे की रॉड से प्रतिमा में लगे आभूषण निकालते हुए नजर आ रहे हैं। मंदिर के पुजारी के मुताबिक, यहां से एक दान पेटी, प्रतिमा में लगे कुछ रत्न, कुछ चांदी के सिक्के और प्रतिमा के 65 हजार के आभूषण गायब हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की बात कही है।
भायखला रेलवे स्टेशन पर मौत के इंतजार में खड़े शख्स ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

भायखला रेलवे स्टेशन पर मौत के इंतजार में खड़े शख्स ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

मुंबई. सोमवार को शहर से सटे ठाणे के भायखला रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने लोकल ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सुसाइड की यह वारदात स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ऐसे हुई दुर्घटना : घटना सोमवार सुबह 10.10 बजे की है। ट्रेन के आगे कूद कर जान देने वाले शख्स का नाम भारत मनोहरलाल जैन (47) है, जो कमाठीपुरा का रहने वाला था। जो वीडियो सामने आया है उसमें, भारत भायखला स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक तीन पर लोकल ट्रेन का इंतजार करता नजर आ रहा है। ट्रेन जैसी ही प्लेटफार्म के करीब आती है वह पटरियों पर कूद जाता है और उसकी मौत हो जाती है। बाधित हुई थी रेल सेवा : मध्य रेल के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना की वजह से फास्ट डाउन लाइन की सेवाएं बाधित हुईं। ट्रेन की गति तेज होन के कारण मृत शरीर लोकल के पहियों में अटक गई, जिसे निकालने में 50 मिनट से अधिक लग गया। 10.10 बजे से 11 बज
चंदा मांगने पहुंचे किन्नरों पर दुकानदार ने किया रॉड से हमला

चंदा मांगने पहुंचे किन्नरों पर दुकानदार ने किया रॉड से हमला

मुंबई. भायंदर पश्चिम में रेलवे स्टेशन के पास मौजूद दुकानों में शुक्रवार देर शाम दीपावली का चंदा लेने पहुंची तीन किन्नरों की लोहे की रॉड से जमकर पिटाई हुई। इस हमले में घायल एक किन्नर की तबियत बिगड़ने के बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। वहीं इस मामले में किन्नरों की एक टोली ने भायंदर वेस्ट पुलिस स्टेशन में जमा होकर दोषी दुकानदार पर मामला दर्ज कराने की मांग की। घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स हाथ में रॉड लेकर किन्नरों के पीछे भाग रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये किन्नर जबरदस्ती हर दुकानदार से 300 रुपए की मांग कर रहे थे। इसी कड़ी में ये विशाल टी सेंटर में पैसे मांगने पहुंचे और जब दुकान के मालिक ने पैसे देने से मना किया तो अश्लील हरकत करने लगे। जिससे नाराज होकर दुकानदार ने किन्नरों पर हमला किया। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है और पुलिस ने किन्नरों की कंप्लेंट दर्ज कर
CM फडणवीस ने कहा था सुरक्षित हैं उत्तर भारतीय, 2 दिन बाद ही शिवसैनिकों ने पीटा

CM फडणवीस ने कहा था सुरक्षित हैं उत्तर भारतीय, 2 दिन बाद ही शिवसैनिकों ने पीटा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में आयोजित हुए 'आजतक' के कार्यक्रम मुंबई मंथन में शिरकत करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में हर कोई सुरक्षित है. उन्होंने यहां तक कहा था कि उत्तर प्रदेश के लोग जितने वहां पर सुरक्षित नहीं है उतने महाराष्ट्र में हैं. मुख्यमंत्री के इस बयान के 2 दिन बाद ही बुधवार की शाम को दादर के प्रभादेवी इलाके में उत्तर भारतीय परिवार पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. हमले की वजह सिर्फ इतनी थी कि यह परिवार अपने ही सोसायटी के सामने एक ठेला लगा रहा था जिसका विरोध शिवसैनिक कर रहे थे. शिवसैनिकों ने इस परिवार का पहले ठेला तोड़ा, उनसे बदतमीजी की और फिर उनकी पिटाई कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने महज इस लिए पूरे परिवार को दौड़ा-दौड़ा कर घर तक ले जाकर पीटा क्योंकि हाल ही में उन्होंने फ्रेंकी क
नशे में धुत शख्स ने पैदल यात्री पर चढ़ाई कार, मौत

नशे में धुत शख्स ने पैदल यात्री पर चढ़ाई कार, मौत

मुंबई, मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में बुधवार को एक पैदल यात्री पर नशे में धुत एक वाहन सवार ने गाड़ी चढ़ा दी, जिसकी वजह से 22 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पहचान राजऋषि गांगुली (25) के रूप में हुई है। यह घटना सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर एसवी रोड के नजदीक पैदल मार्ग में हुई। घटना के वक्त किर्धन भुइया बाटा शोरूम के पास पैदल जा रहे थे, उसी वक्त एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि गांगुली नशे में धुत था, जिसकी वजह से गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। घटना में घायल भुइया को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में भुइया गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। मृतक के भाई डीस्को ने गांगुली के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बता दें कि भुइया एक केटरिंग कंपनी में काम करते थे। गोरेगांव पुलि
मरीन लाइंस में मिली लाश

मरीन लाइंस में मिली लाश

मुंबई, पिछले पखवाड़े मरीन ड्राइव में मिली लाश की डीएनए रिपोर्ट आ गई है। मुंबई पुलिस का कहना है कि यह लाश एक कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हर्षद ठक्कर की नहीं है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमने हर्षद की मां का ब्लड लिया था और उसे कालीना स्थित फरेंसिक लैब में भेजा था। कालीना में मरीन ड्राइव में मिली लाश के भी फरेंसिक ऐविडेंस भेजे गए थे। लैब की रिपोर्ट में पाया गया कि लाश का डीएनए हर्षद से नहीं मिल रहा। अब पुलिस हर्षद के परिवार के किसी पुरुष का ब्लड लैब भेजने वाली है। हालांकि पुलिस का मानना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हर्षद ठक्कर 2 अक्टूबर से लापता हैं। घर छोड़ते वक्त उन्होंने वहां एक नोट भी लिख छोड़ा। इसमें लिखा गया है कि बिजनेस में घाटे से वह बहुत परेशान हैं। उनकी पत्नी दर्शना ने दादर पुलिस स्टेशन में मिसिंग की शिकायत उसी दिन दर्ज की थी। हर्षद ठक्कर 1993 में मुंबई आए थे। पह
कांग्रेस घोषणा पत्र समिति ने सुनी जन-आवाज

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति ने सुनी जन-आवाज

मुंबई, कांग्रेस ने आगामी चुनावों में अपने घोषणा पत्र को जनता की आवाज बनाने की पहल की है। इसी के तहत ‘जन-आवाज घोषणापत्र’ उप समिति ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा कुमारी की अगुवाई में मंगलवार को मुंबई के नागरिकों की विविध समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जनता के नुमाइंदों से मुलाकात की। बांद्रा कुर्ला संकुल स्थिति एमसीए सभागृह में हुए इस परिसंवाद में मुंबई के विविध क्षेत्रों में कार्यरत संस्था, एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस की तरफ से शैलजा कुमारी, संजय निरुपम, प्रिया दत्त, डॉ. हर्षवर्धन राव, कांग्रेस घोषणापत्र समिति के सदस्य लतिकेश त्रिपाठी और सचिन राव थे। जनता की तरफ से प्रजा फाउंडेशन के संस्थापक निताई मेहता, सुप्रसिद्ध लेखिका सुचेता दलाल, अर्बन डिजाइन रिसर्च इंस्टिट्यूट के प्रमुख ओंकार गुप्ता,धारावी विकास प्राधिकरण के मुकेश गुप्ता, यातायात विश्लेषक अशोक दातार, ऐडवोकेट अ