धधक रहा डंपिंग ग्राउंड, जहरीले धुएं से फैल रही हैं बीमारियां
वसई, वसई पूर्व के भोयदापाडा स्थित गोखिवरे डंपिंग ग्राउंड तेज धूम और गर्मी के बीच पिछले कई दिनों से सुलग रहा है। यहां आसपास रहने वाले लोगों के लिए हर दिन मुश्किल और हर रात भारी पड़ रही है। शहर का कचरा शहर के ही लोगों को बीमारियों के मुंह में धकेल रहा है। यहां की जनता का दुर्भाग्य है कि सालों से अधर में लटकी डंपिंग प्रक्रिया आज भी जस की तस है। वसई-विरार शहर मनपा द्वारा वसई पूर्व के भोयदापाडा स्थित गोखिवरे में बनाए गए एक मात्र डंपिंग ग्राउंड में हर रोज सौ ट्रक यानी करीब 600 टन कचरा डाला जाता है। ग्राउंड में जमा कचरे से पहाड़ बन गया है। यहां कचरा कई सालों से बार-बार धधक उठता है।
दोपहर के समय मनपा के कर्मचारी टैंकरों से पानी डाल कर आग बुझाते और नया कचरा डंप करते हैं, लेकिन रात को फिर से आग सुलग जाती है। सुलगते कचरे से निकलने वाले जहरीले धुएं से आसपास के लोगों में सांस लेने में तकलीफ, दमा, खां