Saturday, September 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

काम करने वाले मजदूरों को मिलेगा न्यूनतम वेतन

काम करने वाले मजदूरों को मिलेगा न्यूनतम वेतन

भिवंडी: भिवंडी मनपा जलापूर्ति विभाग में वॉलमैन का काम करने वाले ठेका मजदूरों को नए अनुबंध में शामिल कर लिया गया है। इसके तहत ठेका पर काम करने वाले उन मजदूरों को जुलाई से अक्टूबर तक का बकाया न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार दिया जाएगा। यह जानकारी जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता एल.पी. गायकवाड ने श्रमजीवी संगठन के शिष्टमंडल के साथ हुई विशेष बैठक में दी। बता दें कि संगठन की मांग पर विभाग में पिछले 15 वर्षों से वॉलमैन एवं बोरवेल मरम्मत का काम करने वाले मजदूरों को जुलाई से ही नए अनुबंध में शामिल करके इस लाभ की मंजूरी दी थी। इसके लिए संगठन के उपाध्यक्ष दत्तात्रय कोलेकर, महासचिव ज्ञानेश्वर शिर्के, जिलाध्यक्ष अशोक साप्टे एवं ऐड. रोहिदास पाटील ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की थी कि न्यूनतम वेतन योजना में शामिल किए जाने वाले किसी भी मजदूर को हटाया न जाए। 4 महीने का वेतन एक सप्ताह के अंदर उनके
निर्भयाकांड के दोषियों को जल्द फांसी देने के लिए याचिका

निर्भयाकांड के दोषियों को जल्द फांसी देने के लिए याचिका

 दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को हुए दिलदहला देने वाले निर्भया गैंगरैप और हत्या मामले में चारों दोषियों को फांसी देने की तैयारी तेज हो गई है. अब पटियाला हाउस कोर्ट इन दोषियों को फांसी देने की मांग वाली याचिका पर 25 नवंबर को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए सभी दोषियों की फांसी की सजा को बरकरार रखा था. निर्भया के माता और पिता ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल कर चारों दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है. निर्भया के माता-पिता ने अपनी याचिका में मांग की कि चारों दुष्कर्मियों को फांसी देने का मामला दूसरे न्यायाधीश के पास फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए, ताकि गैंगरेप और हत्या के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जा सके. निर्भया के माता-पिता ने यह याचिका वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा के जरिए दायर की है, जिसे जिला जज यशवंत सिंह ने स्व
भिवंडी: टेंपो ने छात्र को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

भिवंडी: टेंपो ने छात्र को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

भिवंडी: भिवंडी-पारोल रोड स्थित मीटपाडा के पास स्कूल जा रहे 13 वर्षीय बच्चे को तेजगति से जा रहे टेंपो ने रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। निजामपुर पुलिस ने टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि भिवंडी-पारोल रोड पर शेलार ग्राम परंचायत स्थित खेमीसती डाइंग कंपनी में पानी की आपूर्ति के लिए आने वाले टैंकर सड़क के किनारे खड़े रहते हैं। टैंकरों, अन्य वाहनों एवं फेरीवालों के कारण दो लेन की सड़क एक लेन भी नहीं रह गई है। सड़क संकरी होने के कारण तेजगति से जा रहे टेंपो ने अंकित गुप्ता को रौंद दिया।
नालासोपारा: मारपीट में जख्मी युवक की अस्पताल में मृत्यु

नालासोपारा: मारपीट में जख्मी युवक की अस्पताल में मृत्यु

नालासोपारा: बुधवार देर रात आचोले रोड इलाके में मामूली विवाद को लेकर 6 लोगों ने दो युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इस हमले में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसका एक केईएम अस्पताल में उपचार चल रहा था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर 3 की पहचान कर ली है। जानकारी के अनुसार, आचोले रोड स्थित सांज संकुल निवासी बादल सुभाष सिंह (25) कल्याण के एक मेडिकल स्टोर्स में काम करता था। बुधवार रात वह दोस्त इंद्रेश सिंह को आचोले पानी की टंकी के पास ऑटो स्टैंड पर छोड़ने गया था, जहां इन 6 आरोपियों की उसके साथ बहस हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया था।
नालासोपारा में पकड़े गए तीन फर्जी डॉक्टर

नालासोपारा में पकड़े गए तीन फर्जी डॉक्टर

नालासोपारा: वसई-विरार शहर मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने संतोष भुवन इलाके में छापेमारी कर तीन फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर यशवंत पाढरे को सूचना मिली थी कि वलईपाडा इलाके में कुछ लोग बिना डिग्री के क्लिनिक चला रहे हैं। जीवदानी छाया बिल्डिंग में छापामार कर संजय कुमार साहू, सुनीता संजय साहू व सतीश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। क्लिनिक से उपकरण व कुछ दवाइंया भी जब्त की गई हैं।
अवैध निर्माण करने वाले 5 लोगों पर मामला दर्ज

अवैध निर्माण करने वाले 5 लोगों पर मामला दर्ज

वसई: वसई-विरार मनपा के वालीव प्रभाग के सहायक आयुक्त ने अवैध निर्माण करने वाले 5 लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। यह कार्रवाई मनपा आयुक्त के आदेश पर की गई है। सहायक आयुक्त प्रशान्त चौधरी ने बताया कि चेतना ऐंड डिवेलपर्स के मालिक व शशिधर कालु शेट्टी ने रेंज नाका स्थित ग्रेंड रेसिडेंसी व उडपी कृष्णा होटल में बिना मनपा की अनुमति के निर्माण किया है। चौधरी ने कहा कि उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था। इसी तरह शांति होम्स रियल्टी के मालिक राज अब्दुल सामद पठान, नियाज अब्दुल पठान व अग्रवाल उधोग नगरी के किशोर गणात्रा पर भी मामला दर्ज कराया गया है।
आरे में पेड़ कटाई का मामला :  16 दिसंबर को होगी सुनवाई

आरे में पेड़ कटाई का मामला : 16 दिसंबर को होगी सुनवाई

मुंबई : मुंबई के आरे में पेड़ काटे जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल यथास्थिति बरकरार रखने का फैसला दिया है.कोर्ट ने कहा कि फिलहाल मेट्रो कारशेड का निर्माण कार्य चलता रहेगा. लेकिन पेड़ काटने पर रोक का अंतरिम आदेश जारी रहेगा. मुंबई नगर निगम की ओर से मुकुल रोहतगी ने बताया कि पेड़ों की कटाई और पौधे लगाने व उनके बचने की संभावना समेत विस्तृत ब्योरा अदालत को सौंपा गया. कोर्ट को इससे जुड़े तस्वीर भी उपलब्ध करवाए गए. वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि अब तक 20900 पौधे लगाए जा चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि बड़े स्तर पर निर्माण का कार्य किया जा रहा है. अदालत से निर्माण कार्य को रोकने की अपील की गई. आपको बता दें कि बॉम्बे हाइकोर्ट ने इससे पहले आरे को जंगल घोषित करने से इनकार कर दिया था. गौरतलब है कि मेट्रो निर्माण के लिए आरे में भारी पैमाने पर पेड़ो की क
बीमार सड़कें, वाहनों के अलावा, पैदल चलना भी मुश्किल

बीमार सड़कें, वाहनों के अलावा, पैदल चलना भी मुश्किल

मीरा-भाईंदर : इन दिनों मीरा-भाईंदर की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। वाहनों के अलावा, पैदल चलने वालों को भी दिक्कत हो रही है। कहीं सड़कों पर गड्ढे हैं, तो कहीं सड़कें अधूरी छोड़ दी गई हैं। जिन सड़कों का काम अधूरा है, उनसे धूल उड़ रही है। इसीलिए चलना ही मुश्किल नहीं हुआ है, सांस लेना भी दूभर हो गया है। दूसरी तरफ, गोल्डन नेस्ट सर्किल से काशिमिरा और दहिसर चेकनाका तक मेट्रो-9 का काम चल रहा है। मेट्रो के बेरिकेट ने सड़कों की 15-20 फीट की जगह को बाधित कर दिया है। नवघर रोड निवासी अवधेश सिंह बताते हैं कि जो दूरी पहले 15 मिनट में तय होती थी, अब 30 मिनट में तय होती है। भाईंदर (पश्चिम) के निवासी प्रकाश जैन भाईंदर से अंधेरी तक बाइक से सफर करते हैं और रियल इस्टेट के व्यवसाय में हैं। जैन को पीठ दर्द की शिकायत के बाद पूरी तरह से बेड रेस्ट करना पड़ा, जिसका असर उनके व्यवसाय पर भी हुआ। डॉ. शाह का कहना है
फरीदाबाद : जिम ट्रेनर ने की थी डॉक्टर परिवार के 4 लोगों की हत्या

फरीदाबाद : जिम ट्रेनर ने की थी डॉक्टर परिवार के 4 लोगों की हत्या

फरीदाबाद : फरीदाबाद सेक्टर-7 में डॉक्टर परिवार के चार सदस्यों के हत्याकांड की वारदात का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि चारों लोगों की हत्या अकेले जिम ट्रेनर मुकेश ने ही की थी और इन हत्याओं का मकसद घर में चोरी की वारदात को अंजाम देना था। एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए कहा कि हत्या के आरोपी जिम ट्रेनर मुकेश पर पांच लाख रुपये कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उसने डॉक्टर के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। हत्या से चार दिन पहले ही मुकेश ने डॉक्टर के घर चोरी करने की योजना बना ली थी। इसे लेकर जिम ट्रेनर ने डबुआ कॉलोनी की एक दुकान से 90 रुपये में मुर्गा काटने वाला चाकू खरीदा था। एसीपी ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान मुकेश चाकू दिखाकर डराना चाहता था, लेकिन वारदात के दौरान उसने एक-एक करके चारों की हत्या कर दी। आरोप
70 लाख के गबन की आरोपी निलंबित SHO लक्ष्मी चौहान की रिमांड मंजूर

70 लाख के गबन की आरोपी निलंबित SHO लक्ष्मी चौहान की रिमांड मंजूर

गाजियाबाद : 70 लाख रुपये गबन की आरोपी गाजियाबाद के लिंक रोड की तत्कालीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान की पुलिस रिमांड मेरठ की भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट ने मंजूर कर ली है। अदालत ने लक्ष्मी चौहान को 24 घंटे के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। इस रिमांड अवधि में पुलिस लक्ष्मी चौहान से पूछताछ करने के साथ ही रकम बरामद करने के लिए निशानदेही भी कराएगी। मामले के जांच अधिकारी और क्षेत्राधिकारी द्वितीय आतिश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान का मेडिकल कराया जाएगा। इसके बाद उन्हें जेल से गाजियाबाद लाने की अनुमति मिलेगी। गौरतलब है कि वारदात के बाद से फरार चल रही निलंबित इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित करते हुए कुर्की की नोटिस उनके घर पर चस्पा कर दिया था। इस नोटिस के बाद ही लक्ष्मी चौहान ने मेरठ स्थित भ्रष्टाचार निवारण